BJP में शामिल कांग्रेसीयों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शेरगिल बने राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमरिंदर-सुनील जाखड़ राष्ट्रिय कार्यकारिणी में
कांग्रेस छोड़कर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए जयवीर शेरगिल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को भागवा पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
bjp-appointed amarinder-singh-sunil-jakhar-as a members-of-the-national-executive jaiveer-shergill-national-spokesperson
नयी दिल्ली (समयधारा) : कांग्रेस को छोड़ कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए है l
बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके भविष्य को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैl
उनके कद के सामने उन्हें वह सम्मान भी बीजेपी में मिलेगा या नहीं यह पता नहीं था l पर बीजेपी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया l
कांग्रेस छोड़कर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill),
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को भागवा पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
जयवीर शेरगिल को बीजेपी ने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता (National spokesperson of BJP) नियुक्त किया है।
क्या है सच..? बाल काटेंगे तो बढ़ेगें..? जानें पूरा सच-कैसे चंद दिनों में बढाएं बाल
क्या है सच..? बाल काटेंगे तो बढ़ेगें..? जानें पूरा सच-कैसे चंद दिनों में बढाएं बाल
वहीं, बीजेपी ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।”
BJP की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह,
पूर्व कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है।
bjp-appointed amarinder-singh-sunil-jakhar-as a members-of-the-national-executive jaiveer-shergill-national-spokesperson
वहीं, बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
जबकि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जयवीर शेरगिल को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस छोड़ी थी। वे कांग्रेस के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता थे।
शेरगिल ने पार्टी छोड़ते वक्त कांग्रेस नेतृत्व पर कई बड़े आरोप लगाए थे।
bjp-appointed amarinder-singh-sunil-jakhar-as a members-of-the-national-executive jaiveer-shergill-national-spokesperson
Highlights FIFA WC Day 11- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रलिया, पोलैंड के साथ फ्रांस अंतिम 16 में
जयवीर ने कहा था कि उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी के साथ सभी संबंध तोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि चाटुकारिता ‘दीमक’ की तरह संगठन को खा रही है।
जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा था कि
मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है।
बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं। 39 वर्षीय शेरगिल एक युवा नेता हैं। वह सुप्रीम कोर्ट में पेशे से वकील हैं।