BJP गुजरात की महिला नेत्री दीपिका पटेल ने की आत्महत्या,फोन पर दोस्त से कहा-‘तनाव में हूं’
दीपिका पटेल की मौत से पहले,भाजपा की एक और महिला नेत्री सोनाली फोगाट की भी अचानक मौत (Sonali Phogat death) ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई थी,जिसे उनके भाई ने खारिज करके उसे हत्या करार दिया था।
BJP Gujarat woman leader Deepika Patel committed Suicide-सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) के बाद भाजपा की एक ओर महिला नेत्री की मौत हो गई है।
गुजरात में भाजपा की महिला नेत्री दीपिका पटेल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली(BJP Gujarat woman leader Deepika Patel committed Suicide)है।
आपको बता दें कि पिछले रविवार,गुजरात में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी(BJP) की महिला इकाई की नेत्री दीपिका पटेल(Deepika Patel committed Suicide)ने अपने ही घर में पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
34 वर्षीय दीपिका पटेल सूरत के वार्ड 30 की अध्यक्ष थी। दीपिका पटेल की सनसनीखेज आत्महत्या की खबर से गुजरात(Gujarat BJP)में सियासत उफान पर आ गई है
और भाजपा में महिला नेत्रियों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सत्तारूढ़ दल में महिलाओं की स्थिति पर सवाल खड़ा कर रहा है।
दीपिका पटेल की मौत से पहले,भाजपा की एक और महिला नेत्री सोनाली फोगाट की भी अचानक मौत (Sonali Phogat death) ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।
हालांकि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई थी,जिसे उनके भाई ने खारिज करके उसे हत्या करार दिया था।
सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं। बिश्नोई तब कांग्रेस में थे, हालांकि हाल ही में वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।
वहीं नेता होने के अलावा सोनाली फोगाट टिक-टॉक(Sonali Phogat Tik Toker) स्टार रह चुकी हैं। इतना ही नहीं सोनाली बिग बॉस-14 में भी नजर आ चुकीं है।
अब गुजरात में भाजपा की एक और महिला नेता दीपिका पटेल की कथित आत्महत्या ने राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया(BJP Gujarat woman leader Deepika Patel committed Suicide)है।
दीपिका पटेल की आत्महत्या का मामला सूरत के भीमराड इलाके का है। यहां महिला नेता का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया है।
इस बाबत पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
दीपिका पटेल की आत्महत्या(BJP Gujarat woman leader Deepika Patel committed Suicide)के बाद गुजरात में बवाल मच गया है, पुलिस इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर ले रही है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने दीपिका की मौत के बाद उनके एक साथी के साथ हुए बातचीत का खुलासा किया है, जिसमें बीजेपी नेता ने खुद के तनाव से गुजरने की बात स्वीकार की थी।
आत्महत्या से पहले दीपिका पटेल ने तनाव में होने की कही थी बात
पुलिस के मुताबिक, इस घटना से पहले दीपिका पटेल ने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन समाप्त करना चाहती हैं। चिराग, जिन्हें वह अपना भाई मानती थीं, तुरंत उनके घर पहुंचे।
उन्होंने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो दीपिका का शव पंखे से लटका हुआ(BJP Gujarat woman leader Deepika Patel committed Suicide)मिला।
सुसाइड के समय दीपिका के पति नहीं थे घर में
घटना के समय दीपिका के पति घर से बाहर थे, लेकिन उनके बच्चे घर पर मौजूद थे। चिराग सोलंकी ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उनकी मौत फांसी(BJP Gujarat woman leader Deepika Patel death)से हुई।
पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी
पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या(Suicide)के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस परिवार और करीबियों से पूछताछ कर रही है।
दीपिका पटेल की मौत ने सूरत और गुजरात की राजनीतिक गलियारों में शोक और चिंता की लहर दौड़ा दी है। तनाव के कारणों और किसी अन्य दबाव के पहलुओं की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि दीपिका पटेल की मौत ने समाज और राजनीति को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य(Mental health)और तनाव(Stress)जैसे मुद्दों पर ध्यान देना कितना जरूरी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।
सोनाली फोगाट की मौत हत्या..? या हार्ट अटैक..? परिवार वालों ने कहा साजिश
(इनपुट एजेंसी से भी)
(BJP Gujarat woman leader Deepika Patel committed Suicide)