राजनीति

Breaking News-बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग, 30 जून को हो सकती है फ्लोर टेस्टिंग

महाराष्ट्र संकट पर बड़ी खबर, देवेन्द्र फडणवीस राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की, 30 जून को सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष अधिवेशन हो सकता है l

Share

breaking news Devendra Fadnavis demand floor testing 

मुंबई (समयधारा) Breaking News : बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग,

30 जून को विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग का एक फेक लैटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया l

जिसमे कहा गया की राज्यपाल ने 30 जून को विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाने को कहा है

और उसी दिन फ्लोर टेस्टिंग शाम 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्टिंग की बात कही है l

इस बात पर मुहर कुछ बड़े टीवी न्यूज़ चैनल ने भी लगा दी थी पर बाद में उन्होंने इससे पल्ला झाड लिया l

पर सही खबर यही है कि फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर कहा की सरकार अल्पमत में है और जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की l  

इससे पहले, महाराष्ट्र संकट पर बड़ी खबर, देवेन्द्र फडणवीस राज्यपाल से मिलने गए और फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की l

ऐसा एक लैटर में कहा जा रहा है कि 30 जून को सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाया जाएगाl

वही उसी दिन शाम 5 बजे से पहले खत्म करनी होगी वोटिंग l 

इससे पहले,

महाराष्ट्र सरकार(MVA Govt)को अल्पमत में लाने वाले बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)

आज मंगलवार को गुवाहाटी होटल से कुछ देर के लिए बाहर आएं (breaking news Devendra Fadnavis demand floor testing)

और मीडिया से मुखातिब होकर बोले-हम जल्द ही मुंबई आ रहे है।

उन्होंने कहा कि हम अब भी शिवसेना में है और शिवसेना(ShivSena)में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के हिंदुत्व(Hindutva)के साथ है और उनके हिंदुत्व को ही आगे ले जा रहे है।

एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)ने ये भी दावा किया कि उनके पास 50 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे मुंबई के लिए रवाना होंगे।

इससे पहले आज शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)के अंतरिम आदेश का जश्न मनाया और विशेष सेवइयों के लिए आर्डर दिए गए।

breaking news Devendra Fadnavis demand floor testing 

इस अंतरिम आदेश के मुताबिक उन्हें अयोग्यता नोटिस पर जवाब दाखिल करने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया गया है।

स्थानीय उत्सवों और शादियों में इस्तेमाल होने वाले असम के स्वदेशी हरे रंग के चमचमाते पटाखों का ऑर्डर दिया गया है।

सूत्रों ने संकेत दिया है कि अगर गुवाहाटी से निकलने से पहले सब चीजें ठीक हो जाती हैं तो जश्न मनाने के लिए पटाखों के तीन बड़े डिब्बों को भी तैयार रखा गया है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बागी विधायकों को राहत प्रदान करते हुए डिप्टी स्पीकर के द्वारा दिए गए अयोग्यता नोटिस(Supreme Court sent notice Maharashtra Deputy speaker-centre)पर जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त दे दिया है और केंद्र सरकार,महाराष्ट्र सरकार और डिप्टी स्पीकर को नोटिस भेजा है।
breaking news Devendra Fadnavis demand floor testing
Radha Kashyap