Maharashtra-Political-crisis-Tension-for-Uddhav-Thackeray-govt-11-MLAs-alongwith-Eknath-Shinde-is-in-Gujarat
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट(Maharashtra-Political-crisis)उफान पर है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार संकट(Tension-for-Uddhav-Thackeray)में आ सकती है,
चूंकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शिवसेना(ShivSena)के टॉप नेता एकनाथ शिंदे(EknathShinde) सहित कथित 13 पार्टी विधायक गुजरात में सूरत के एक होटल में पहुंच गए (Maharashtra-Political-crisis-Tension-for-Uddhav-Thackeray-govt-11-MLAs-alongwith-Eknath-Shinde-is-in-Gujarat)है।
सूत्रों का कहना है कि इस बार बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए पूरी रणनीति के साथ काम किया है।
बीजेपी(BJP)दोपहर दो बजे प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर सकती है,वहीं अपने विधायकों समेत एकनाथ शिंदे भी 12बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी नाराजगी जाहिर कर सकते है।
सूत्रों का कहना है शिंदे कथित तौर पर विधायकों के साथ “संपर्क से बाहर” हैं। बताया जा रहा है कि शिंदे दोपहर में इस संबंध में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं।
Maharashtra-Political-crisis-Tension-for-Uddhav-Thackeray-govt-11-MLAs-alongwith-Eknath-Shinde-is-in-Gujarat
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए संकट खड़ा हो गया है। इसी कारण शिवसेना ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं,कांग्रेस विधायकों की भी बैठक जारी है।
इससे पहले,शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कल भी महाराष्ट्र विधान परिषद् चुनाव में गहरा झटका लगा है।
राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन को झटका दिया है।
पर्याप्त वोटों की कमी के बावजूद भगवा पार्टी ने 10 में से 5 सीटें अपनी झोली में डाल ली है। इस नतीजे ने तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चिंता बढ़ा ही दी है।
अब खबरें आ रही हैं कि कल देर शाम हुए चुनाव के बाद से महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और 13 अन्य विधायकों से शिवसेना का संपर्क नहीं हो रहा है।
Maharashtra-Political-crisis-Tension-for-Uddhav-Thackeray-govt-11-MLAs-alongwith-Eknath-Shinde-is-in-Gujarat
खबर यह भी आ रही है कि शिवसेना के यह सभी विधायक गुजरात के सूरत में डेरा जमा लिए हैं। कहा जा रहा है कि शिंदे भाजपा नेतृत्व के संपर्क में है।
बता दें कि शिंदे की गिनती शिवसेना के कद्दावर नेताओं में होती है। उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनका यह कदम उद्धव ठाकरे सरकार के लिए मुसीबतें बढ़ा सकता है।
गठबंधन में शामिल शिवसेना(ShivSena), कांग्रेस(Congress) और एनसीपी(NCP) तीनों दलों से शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. गौरतबल है कि महाविकास अघाड़ी की महाराष्ट्र में सरकार बनी तो शिंदे को मंत्री बनाया गया था।
वहीं शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे, जो अब भाजपा के साथ हैं। उन्होंने इस घटनाक्रम पर कहा है कि ऐसी चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।
Maharashtra-Political-crisis-Tension-for-Uddhav-Thackeray-govt-11-MLAs-alongwith-Eknath-Shinde-is-in-Gujarat
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने बताया कि महा विकास अघाड़ी सरकार का भविष्य “बिल्कुल सुरक्षित” है।
राज्यपाल के जरिए सभी 12 को मनोनीत किया जा सकता है। कल बीजेपी को विधान परिषद में 134 वोट मिला था जिसका मतलब कि बीजेपी करीब 270 के सदन में बहुमत हासिल कर सकती है।
मतलब जो 12 विधायको की सदस्यता जायेगी, उन्हें फिर मनोनित किया जा सकता है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
Maharashtra-Political-crisis-Tension-for-Uddhav-Thackeray-govt-11-MLAs-alongwith-Eknath-Shinde-is-in-Gujarat