Breaking News – शिंदे के इस नए वीडियो से आया सियासी भूचाल…!
महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है, शिंदे की बगावत से राज्य सरकार पर तलवार लटकी हुई है, ऐसे में शिंदे के इस नए वीडियो से नया ही मोड़ सामने आया है l
Breaking News Maharashtra Political Crisis Eknath Shinde New Video
मुंबई (समयधारा) : महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है l
पल-पल बदलते राजनीतिक हालातों में कई रोमांचक मोड़ सामने आ रहे है l
उद्धव ठाकरे की इमोशनल अपील से लेकर राउत का बयान वही शरद पवार की सियासी चाल आदि से पुरे राज्य के हालात काफी गरम है l
शिंदे की बगावत से राज्य सरकार पर तलवार लटकी हुई है, ऐसे में शिंदे के इस नए वीडियो से नया ही मोड़ सामने आया है l
महाराष्ट्र के सियासी संकट(Maharashtra-Political-Crisis)में उस समय यूटर्न आ गया
जब शिवसेना के सांसद संजय राउत(Sanjay Raut)ने गुवाहाटी में मौजूद बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)और अन्य विधायकों को वापस बुलाने के लिए बड़ी बात कह दी है।
संजय राउत(Sanjay Raut)ने कहा कि अगर असम में डेरा जमाएं बाकी विधायकों का समूह 24 घंटे में वापस लौटते है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)के साथ चर्चा करते है,
तो शिवसेना महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी(MVA) सरकार छोड़ने के लिए तैयार(Breaking News Maharashtra Political Crisis Eknath Shinde New Video)है।
इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम बीजेपी (BJP) को सत्ता में आने से रोकने के लिए उनके (शिवसेना) साथ हैं।
शिवसेना चाहे तो कांग्रेस बाहर से उन्हें समर्थन दे सकती है।
कांग्रेस(Congress)फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। हम एमवीए के साथ हैं और रहेंगे। अगर वे (ShivSena) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है।
वहीं एनसीपी(NCP)ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी(Congress-NCP-reacts)है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार(Ajit Pawar)ने कहा है कि -हम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े है।सरकार बचाने की पूरी कोशिश। पूरी तरह सरकार के साथ है।
वहीं NCP सुप्रीमो शरद पवार(Sharad Pawar)ने कहा है कि बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा। सरकार बचाने की हर संभव कोशिश।
बागी विधायकों को कीमत चुकानी होगी।शरद पवार ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार चलती रहेगी।जब विधायक गुवाहाटी से लौटेंगे तो ही तस्वीर साफ होगी।
Breaking News Maharashtra Political Crisis Eknath Shinde New Video
शिंदे के साथ शिवसेना के 42 बागी विधायक
एकनाथ शिंदे वर्तमान में शिवसेना के 42 बागी विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिसने पार्टी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को संकट में डाल दिया है।
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह और बागी विधायक चाहते है कि शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ अपना गठबंधन खत्म करें और भाजपा के साथ सरकार बनाएं।
इसी पर आज संजय राउत,शरद पवार और कांग्रेस ने पलटवार किया है।
एमवीए सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) भी साझेदार हैं।
हम आपकी मांग पर विचार करने को तैयार
संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आप कहते हैं कि आप असली शिवसैनिक(ShivSainik)हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे।
हम आपकी मांग पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते आप 24 घंटे में मुंबई वापस आएं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करें।
आपकी मांग पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा. ट्विटर और व्हाट्सऐप पर चिट्ठी मत लिखिए।”
आएं और उद्धव ठाकरे से बात करें-राउत
उन्होंने कहा, “बागी, जो मुंबई से बाहर हैं, ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है. अगर इन सभी विधायकों को लगता है कि शिवसेना को एमवीए से बाहर निकलना चाहिए, तो मुंबई वापस आने की हिम्मत दिखाएं।
आप कहते हैं कि आपको सिर्फ सरकार के साथ परेशानी है और यह भी कहते हैं कि आप सच्चे शिवसैनिक हैं. आपकी मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन आएं और उद्धव ठाकरे से बात करें।”
मुख्यमंत्री ठाकरे ने बुधवार को शिंदे के विद्रोह के बीच शीर्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी और बाद में उपनगरीय बांद्रा में अपने परिवारिक घर जाने से पहले दक्षिण मुंबई में अपना आधिकारिक आवास भी खाली कर दिया था।
Breaking News Maharashtra Political Crisis Eknath Shinde New Video