
नई दिल्ली:BSP chief Mayawati expels nephew Akash Anand from party-know reason-लंबी रस्साकशी के बाद आखिरकार बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party)की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार,3 मार्च 2025 को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बेदखल कर दिया।
आपको बता दें आकाश आनंद(Akash Anand)को बसपा से बाहर करने से पहले ही मायावती(Mayawati)ने उन्हें नेशनल को-ऑर्डिनेटर सहित सभी पदों से भी हटा दिया था।
अब सोमवार को आकाश आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया(BSP chief Mayawati expels nephew Akash Anand from party)है।
इससे उत्तर प्रदेश की राजनीति हलचल तेज हो गई है।
मायावती ने सोमवार को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक एलान करते हुए कहा कि अब आकाश आनंद को पूरी तरीके से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
ऐसे में आकाश आनंद के फैंस सहित सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर बहन मायावती ने अपने भतीजे को पूरी तरह से पार्टी से बाहर का रास्ता क्यों दिखा दिया(BSP chief Mayawati expels nephew Akash Anand from party-know reason)है? चलिए बताते है इसकी वजह।
जानें मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से क्यों निकाला?-Akash Anand Expel from BSP reason
बहुजन समाज पार्टी(BSP)की मुखिया मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट सार्वजनिक की और लिखा कि आकाश अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में आकर पार्टी हित से ज्यादा व्यक्तिगत मामलों में उलझ गए थे।
इसी कारण उन्हें पार्टी से बाहर करना(BSP chief Mayawati expels nephew Akash Anand from party-know reason) पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा में अनुशासन सबसे अहम है, और बाबा साहेब अंबेडकर व कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Uttar Pradesh:भाजपा कार्यालयों में तिरंगे पर धंधा,कार्यकर्ता 20 रुपये में बेच रहे तिरंगा
कौन है अशोक सिद्धार्थ? जिनके कारण आकाश को निष्कासित किया गया
राजनीतिक दिग्गजों का मानना है कि बसपा में दिनों-दिन आकाश आनंद को मायावती से ज्यादा तवज्जों मिलने लगी थी।
जिसके बाद से मायावती और उनके भतीजे के बीच में खट्टास की खबरे गाहे-बगाहे आ ही रही थी।
फिर आकाश के बड़बोलेपन से भी मायावती काफी लंबे समय से नाराज चल रही थी। इसलिए उन्हें पहले ही पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था।और फिर सोमवार को उन्हें पार्टी से निकाल ही दिया।
हालांकि मायावती ने अपने इस फैसले की वजह अशोक सिद्धार्थ को बताया है।
अशोक सिद्धार्थ आकाश आनंद के ससुर है और मायावती का आरोप है कि आकाश पर उनके ससुर का प्रभाव ज्यादा हो गया था, जिससे उनकी विचारधारा और पार्टी के प्रति समर्पण कमजोर पड़ने लगा।
बसपा प्रमुख ने कहा कि यह सिर्फ आकाश की गलती नहीं, बल्कि उनके ससुर की भी इसमें भूमिका है।
मायावती ने ये भी कहा कि जब आकाश को पदों से हटाया गया था, तब उनसे उम्मीद थी कि वे इस फैसले को समझेंगे और परिपक्वता दिखाएंगे।
लेकिन उनकी प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया कि वे अब पार्टी के अनुशासन के अनुरूप नहीं चल रहे हैं।
बसपा से बाहर किए गए आकाश आनंद ने क्या कहा ?
मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद आकाश आनंद ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है।
आकाश आनंद ने मायावती के फैसले का पूरी तरह सम्मान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि वे मायावती को अपना नेता मानते हैं और उनके फैसले को पत्थर की लकीर की तरह स्वीकार करते हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत भावुक करने वाला पल है और अब उन्हें एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
आकाश ने पोस्ट में आगे लिखा कि वे हमेशा बहुजन समाज के लिए संघर्ष करते रहेंगे और पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उनके इस बयान से यह संकेत मिला कि भले ही वे फिलहाल पार्टी से बाहर हो गए हों, लेकिन राजनीति में उनका सफर खत्म नहीं हुआ है।