
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
नयी दिल्ली (समयधारा) : बजट सत्र (#BudgetSessions) – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के सयुंक्त बजट सत्र यानी लोकसभा-राज्यसभा को संबोधित कर रही है l
पहले जान लेते है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण की प्रमुख बातें :
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक l
भारत मसलों का सबसे बड़ा उत्पादक l
MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम l
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है l
10 साल में एअरपोर्ट की संख्या दौगुनी l
लोन बिमा सबके लिए सुलभ l
किसानों को 109 उन्नत प्रचातियाँ सौपी गईं l
Stock Market Live : शेयर बाजार बजट से पहले भागा, सोना 82000 के पार
मेकअप इंडिया, स्टार्ट्अप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहल ने युवाओं को अहम अवसर प्रदान किए l
यह गर्व की बात है कि हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं और ओलंपिक में पदक जीत रही हैं।
आयुष्मान भारत योजना l
भारत टेक्नॉलजी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करा रहा
2 करोड़ 25 लाख स्वामित्व कार्ड जारी l
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी l
महाकुंभ हादसे पर जताया दुख l
दिल्ली में मेट्रो रूट दौगुना l
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, दिल्ली में रिठाला, नरेला, कोंडली नेटवर्क का काम शुरू हुआ है। मेरी सरकार के निरंतर प्रयास से दिल्ली में मेट्रो रूट लगातार बड़ रहा है। दिल्ली में मेट्रो रूट 200 किलोमीटर से बढ़कर दोगुना से ज्यादा हो गया है। भारत का मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर के माइलस्टोन को पार कर चुका है। भारत मेट्रो रूट की तुलना में दुनिया का तीसरा देश बन गया है l
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
आज हमारा युवा स्टार्टअप से लेकर स्पोर्ट्स में देश का नाम रौशन कर रहा है। मेकअप इंडिया, स्टार्ट्अप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहल ने युवाओं को अहम अवसर प्रदान किए हैं।
भारत टेक्नॉलजी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करा रहा: राष्ट्रपति
बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, आज भारत टेक्नॉलजी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करा रहा है। भारत की यूपीआई तकनीक की सफलता से दुनिया के कई देश देख रहे हैं। मेरी सरकार ने डिजिटल तकनीक को सामाजिक न्याय और सफलता के एक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। भारत में छोटे से छोटा दुकानदार भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ कर शिक्षा में भारत का गौरव वापस लाया गया है। वो दिन भी दूर नहीं जब भारत के मिशन गगनयान में एक भारतीय नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा। कुछ दिन पहले स्पेस डॉकिंग में सफलता ने भारत के अपने स्पेस स्टेशन का मार्ग और आसान कर दिया है। कुछ दिन पहले इसरो ने अपना 100वां लॉन्च करते हुए सैटेलाइट को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। मैं इस उपलब्धि के लिए इसरो और सभी देशवासी को बधाई देती हूं।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
ये संसद के लिए गौरव का विषय है कि बड़ी संख्या में हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। नेशनल डिफेंस अकादमी में भी महिला कैडेट की भर्ती शुरू की गई है। हमारी बेटियां ओलंपिक में भी पदक लाकर देश का गौरव बढ़ा रही हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया गया है। इन्हें हर साल 5 लाख रुपये का बीमा बनेगा। युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए विशेष योजना बनाई गई है।
सरकार ने सवा दो लाख स्वामित्व कार्ड जारी किए: राष्ट्रपति
अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, मेरी सरकार गांव में गरीबों और उनकी आवासीय भूमि का हक देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक 2 करोड़ 25 लाख स्वामित्व कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें से 70 लाख स्वामित्व कार्ड पिछले 6 महीने जारी किए गए हैं।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ही हमने देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को खोया है। वे लंबे समय तक संसद के सदस्य रहे। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करती हूं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने महाकुंभ हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र से पहले अपने अभिभाषण में प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, देश में महाकुंभ का सांस्कृतिक पर्व भी चल रहा है। देश और दुनिया से आए करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या के दिन हुई हादसे पर दुख व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
संसद भवन पहुंची राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन पहुंच चुकी हैं। पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया।
थोड़ी देर में संसद भवन पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
संसद के बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन के लिए निकल चुकी हैं। वो थोड़ी देर में संसद भवन पहुंचेंगी। आज वो संसद के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति का अभिभाषण सुबह 11 बजे होगा।
पहली बार संसद सत्र से पहले कोई विदेश से कोई चिंगारी नहीं उठी: पीएम मोदी
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज एक बात आपने जरूर नोट की होगी, शायद 2014 से लेकर अबतक शायद एक पहला संसद का सत्र है कि जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं पहुंची है। 2014 से हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है। ये पहला सत्र मैं पिछले 10 साल के बाद देख रहा हूं कि किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
पीएम मोदी का बजट सत्र से पहले संबोधन
पीएम मोदी संसद के बजट सत्र से पहले संबोधन दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती है। समृद्धि और कल्याण भी देती है। मैं मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर समुदाय पर विशेष कृपा हो। बजट सत्र के आरंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण होता है।
Budget Session Live: सदन में सरकार पेश करेगी आर्थिक सर्वे
बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संसद की दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से होगी। उसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। पिछले कई संसद सत्रों की तरह इस सत्र के भी हंगामेदार होने की संभावना है। इसकी एक झलक गुरुवार को सरकार की ओर से बुलाई सर्वदलीय बैठक में ही मिल गई, जहां विपक्ष ने अपने अजेंडों को न सिर्फ पुरजोर तरीके से सामने रखा, बल्कि वक्फ पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया। वहीं, जेपीसी ने वक्फ संशोधन बिल पर विचार के बाद गुरुवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपी।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा विपक्ष: प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा। सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते हुए तिवारी ने ‘कथित महाकुंभ’ के ‘कथित राजनीतिकरण’ की भी आलोचना की और कहा कि महाकुंभ के दौरान अतिविशष्ट लोगों के लिए आवाजाही से आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस धार्मिक आयोजन के ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े वीआईपी लोगों की सभा बनने’’ के मुद्दे को उठाएगी। तिवारी ने कहा कि सत्र के दौरान बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की ‘‘दुर्दशा’’ का मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन आम लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए सत्र में सभी मुद्दों को एक साथ उठाएगा।4
लैला-मजनू की 20 बेहतरीन लव शायरी वही 1 लाइनर प्रपोजल
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
संसद के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो रहा है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बजट पेश करेंगी, जिस पर देश-दुनिया की निगाहें टिकी हैं। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, बजट सत्र को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसकी एक बानगी सर्वदलीय बैठक में दिख चुकी है। विपक्ष महाकुंभ हादसा और वक्फ संशोधन बिल को लेकर हंगामा कर सकती है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी दोनों सदनों को संबोधित
बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संसद की दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से होगी। उसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। पिछले कई संसद सत्रों की तरह इस सत्र के भी हंगामेदार होने की संभावना है। इसकी एक झलक गुरुवार को सरकार की ओर से बुलाई सर्वदलीय बैठक में ही मिल गई, जहां विपक्ष ने अपने अजेंडों को न सिर्फ पुरजोर तरीके से सामने रखा, बल्कि वक्फ पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया। वहीं, जेपीसी ने वक्फ संशोधन बिल पर विचार के बाद गुरुवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपी।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
Parliament Budget Session Live: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के तीखे तेवर
सरकार की ओर से गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें 36 दलों के 52 नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, डीएमके के टी.आर. बालू, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने भाग लिया। रिजीजू ने सभी दलों से सत्र को सहयोगपूर्ण तरीके से चलाने की मांग की। बैठक के बाद रिजीजू ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए मीडिया में कहा कि पार्टी नेताओं ने कुछ मुद्दे उठाए, जिन पर चर्चा की मांग की। अब लोकसभा की बिजनेस अडवाइजरी कमिटी तय करेगी कि किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। संसदीय मंत्री ने माना कि कई दलों की ओर से महाकुंभ का उल्लेख किया गया। दरअसल, कई विपक्ष दल महाकुंभ में मची भगदड़ पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
बैठक में शामिल कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कहना था कि विपक्षी खेमा संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा। वहीं, तिवारी ने ‘महाकुंभ के कथित राजनीतिकरण’ की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान VVIP लोगों की आवाजाही से आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं। कांग्रेस इस धार्मिक आयोजन के सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़े VIP लोगों की सभा बनने के मुद्दे को उठाएगी। तिवारी ने कहा कि सत्र के दौरान बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की ‘दुर्दशा’ का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session
Parliament Budget Session Live: बजट सत्र में सरकार का अहम अजेंडा
सरकार ने साफ किया है कि वह बजट सत्र में आम बजट के अलावा 16 बिल लेकर आएगी। इनमें वक्फ संशोधन बिल के साथ ही तीन अन्य मसौदों को भी अपने अजेंडे में रखा है। चूंकि, जेपीसी के विचार के बाद वक्फ पर रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी जा चुकी है, ऐसे में अब इस बिल के लोकसभा में आने का रास्ता एक बार फिर साफ हो गया है। वक्फ (संशोधन) बिल के साथ मुसलमान वक्फ (निरसन) बिल भी पेश किया गया था।
अन्य अहम बिलों में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल, ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल विधेयक’ प्रोटेक्शन ऑफ इनटरेस्ट्स इन एयरक्राफ्ट ऑब्जेक्ट बिल और बैकिंग लॉ संशोधन बिल, रेलवे संशोधन बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट संशोधन बिल, बॉयलर्स बिल, कोस्टल शिपिंग और मर्चेंट शिपिंग बिल शामिल हैं। वित्त विधेयक, 2025 और संबंधित अनुदान मांगों और विनियोग विधेयकों को भी सत्र के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। इसमें वक्फ संशोधन के अलावा इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल ऐसे हैं, जिस पर विवाद हो सकता है। विदेशियों से जुड़े बिल से विदेशियों के भारत आने-जाने के नियमों में बदलाव हो सकते हैं। इनमें ऐसे 10 अन्य बिल भी हैं, जो पिछले सत्र से दोनों सदनों में लंबित हैं।
Budget Session Live President Dropadi Murmu Address Joint Session