breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

CBIvsCBI : राकेश अस्थाना को भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई से क्लीन चीट

cbi-gives-rakeshasthana-clean-chit-in-corruption-case-of-2018

नयी दिल्ली(समयधारा):सीबीआई बनाम सीबीआई(CBIvsCBI) की लड़ाई को भला कौन भुला होगा l

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों  यानी 15 अक्टूबर 2018 को CBI ने राकेश अस्थाना(Rakesh Asthana) के खिलाफ क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी और करप्शन का मामला दायर किया था।

जब आलोक वर्मा(Alok Verma) को CBI के डायरेक्टर पद से हटा दिया था। तब यह मामला सुर्ख़ियों में आया था l

यह मामले की जांच सतीश साना की शिकायत के आधार पर की गई थी।

अब इस मामले में CBI ने अपने पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट दे दी है।

साना ने कहा था कि अस्थाना ने उनसे 3 करोड़ रुपए रिश्वत ली है। एजेंसी ने उनपर क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का आरोप भी लगाया था।

CBI हैदराबाद के मोइन कुरैशी के विवादास्पद मनीलॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी। इसमें साना अहम गवाह थे।

cbi-gives-rakeshasthana-clean-chit-in-corruption-case-of-2018

मंगलवार को CBI ने अस्थाना के खिलाफ केस बंद करते हुए कहा कि उन्हें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

साथ ही R&AW के चीफ सामंत गोयल के खिलाफ भी मामला बंद कर दिया। गोयल के खिलाफ भी CBI को कोई सबूत नहीं मिला है।

तब के CBI चीफ आलोक वर्मा ने भी इस FIR में गोयल का नाम दिया था।

CBI ने 2018 में अस्थाना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मोइन कुरैशी से पैसा लेकर उनके केस में राहत दी थी।

आरोप के मुताबिक, अस्थाना ने मनोज और सोमेश प्रसाद नाम के दो लोगों के जरिए पैसा लिया है।

cbi-gives-rakeshasthana-clean-chit-in-corruption-case-of-2018
हालांकि अब इस केस में CBI को कोई सबूत नहीं मिला और राकेश अस्थाना को क्लीनचिट दे दिया है।

अब इस मामले को सीबीआई की तरफ से खत्म किया जा चुका है l

जानियें क्या-क्या हुआ इस मामले में अब तक l
राकेश अस्थाना को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, अर्जी खारिज अस्थाना के खिलाफ जारी रहेगी जांच 
CBI के ऑफिसर ने तबादले को चुनौती देते हुए अस्थाना के खिलाफ पक्के सबूत की बात कही 
सुप्रीम कोर्ट ने अस्थाना मामले में CBI को जोरदार फटकार लगाईं 
CBI बनाम CBI: कार्रवाई ने राकेश अस्थाना-आलोक वर्मा की छुट्टी कराई, दफ्तर पर सील लगाई 
गुजरात कैडर के राकेश अस्थाना को सीबीआई अतिरिक्त निदेशक बनाएं जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
राकेश अस्थाना होंगे सीबीआई के नये निदेशक 
CBI डायरेक्टर पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने इस्तीफा दिया,कहा-झूठे,अप्रमाणित आरोपों पर मेरा तबादला किया
Breaking: आलोक वर्मा CBI निदेशक बनें रहेंगे, छुट्टी पर भेजना गलत: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा CVC का फैसला 

cbi-gives-rakeshasthana-clean-chit-in-corruption-case-of-2018

केंद्र के फैसले के खिलाफ आलोक वर्मा की याचिका पर SC ने आदेश सुरक्षित रखा 
CBIvsCBI पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को 29 नवंबर तक टाला 
.CBI विवाद : क्या है पूरा माजरा..? जानियें इन 11 पॉइंट्स में

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button