congress leader aur himachal pradesh ke purv cm virbhadra singh ka 87 saal ki umra me nidhan
हिमाचल प्रदेश (समयधारा) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया l
वीरभद्र सिंह रिकॉर्ड 9 बार विधायक रहे है l वह 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर चुकें है l
मौजूदा समय में वह सोलन जिले के अरकी से विधायक थे।
23 जून 1934 को सराहन पंजाब जो अब हिमाचल प्रदेश में है उनका जन्म हुआ था l
मोदी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट – अश्विनी वैष्णव रेल तो मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने 2 शादियाँ की थी l उनके कुल 4 बच्चे है l पहली शादी उन्होंने 1954 में रत्ना कुमारी से की थी l
वही दूसरीं शादी 1986 में प्रतिभा सिंह से की l
पूर्व सीएम के निधन की पुष्टि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC), शिमला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जनक राज ने की।
इससे पहले सोमवार को हार्ट अटैक आने के बाद वीरभद्र सिंह को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
वह काफी समय से बीमार चल रहे थे l उन्होंने पिछले दिनों दो बार कोरोना को मात भी दी थी l
अस्पताल में वीरभद्र सिंह की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इस वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
वीरभद्र सिंह यहां वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। congress leader aur himachal pradesh ke purv cm virbhadra singh ka 87 saal ki umra me nidhan
इससे पहले IGMC के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जनक राज ने बुधवार को कहा था कि सिंह की हालत गंभीर है लेकिन वह स्थिर बनी हुई है।
BREAKING NEWS : रविशंकर प्रसाद-प्रकाश जावडेकर ने भी दिया इस्तीफा
उन्हें 13 अप्रैल को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
23 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी के बाद वे शिमला आ गए थे। यहां आने पर उन्हें फिर से सांस संबंधी दिक्कत शुरू हो गई।
इसके बाद उन्हें फिर से आईजीएमसी में एडमिट कराया गया।
उन्हें 11 जून को फिर से कोरोना संक्रमण हो गया। हालांकि, फिर वह इससे उबर चुके थे।