Congress President Election:मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र
आज नामांकन के बाद अब 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे और फिर कांग्रेस को 19 अक्टूबर को अपना पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा। पूरे 22 साल बाद फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है।
Congress-President-Election-Mallikarjun-Kharge-Vs-Shashi-Tharoor-will-contest
नई दिल्ली:लंबी ऊहापोह और सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार आज कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव(Congress President Election)के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिए गए है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर होने जा रहा (Congress-President-Election-Mallikarjun-Kharge-Vs-Shashi-Tharoor-will-contest)है।
खास बात यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun-Kharge)कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ 80 वर्षीय नेता है और उन्हें शशि थरूर से भी ज्यादा प्रस्तावकों का समर्थन मिल रहा है।
इतना ही नहीं, जी-23 नेताओं में शामिल शशि थरुर(Shashi-Tharoor)के कई सहयोगियों ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अपना पसंदीदा उम्मीदवार माना(Congress-President-Election-Mallikarjun-Kharge-Vs-Shashi-Tharoor-will-contest)है।
आज नामांकन के बाद अब 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे और फिर कांग्रेस को 19 अक्टूबर को अपना पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा।
पूरे 22 साल बाद फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है।
अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मांगी माफी,कहा-कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा
हालांकि, थरूर ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि खड़गे उनके लिए अभिभावक हैं और पार्टी के भीष्म पितामह हैं।
उन्होंने कहा कि उनसे कोई मतभेद नहीं है। इससे पहले दोनों नेताओं ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के सामने नामांकन दाखिल(Congress-President-Election-Mallikarjun-Kharge-Vs-Shashi-Tharoor-will-contest-filed–nomination–today)किया।
80 वर्षीय खड़गे को गांधी परिवार का विश्वस्त और करीबी माना जाता है।
वह फिलहाल राज्यसभा में नेता विपक्ष हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot), दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, एके एंटनी, पवन कुमार बंसल, सलमान खुर्शीद, अवनीश पांडे, राजीव शुक्ला और मुकुल वासनिक उनके प्रस्तावकों में शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव – गहलोत ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर कही यह बड़ी बात
इनके अलावा जी-23 के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्तावक हैं।
कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन, पुद्दिचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी और पार्टी महासचिव तारिक अनवर भी प्रस्तावकों में शामिल रहे।
उधर, शशि थरूर के प्रस्तावकों में कार्ति चिदंबरम बड़ा नाम है, जो तमिलनाडु से सांसद हैं, जबकि थरूर केरल से सांसद हैं।
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल,राहुल गांधी ने किया स्वागत
Congress-President-Election-Mallikarjun-Kharge-Vs-Shashi-Tharoor-will-contest