Congress-Presidential-Election-Result-2022-Mallikarjun-Kharge-elected-Congress-s-new- president
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज कांग्रेस(Congress President Election 2022)को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज जारी मतगणना(Congress-Presidential-Election-counting)अब खत्म हो गई है और प्राप्त परिणाम के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए(Congress-Presidential-Election-Result-2022-Mallikarjun-Kharge-elected-Congress-s-new- president)है।
उन्होंने शाशि थरुर(Shashi Tharoor)को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हराया है।
तकरीबन दो दशक बाद कोई गैर गांधी कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनने पर सोनिया गांधी,राहुल गांधी, शशि थरूर,सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं,नेताओ और प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi wishes Mallikarjun Kharge)ने भी शुभकामनाएं दी है।
देश की सर्वाधिक पुरानी पार्टी जिसकी स्थापना 1885 में हुई उसे आज बुधवार को तकरीबन पूरे 24 सालों बाद पहला गैर गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में मिल गया(Congress-Presidential-Election-Result-2022-Mallikarjun-Kharge-elected-Congress-s-new- president)है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है और अब वह 26 अक्टूबर से बतौर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण करेंगे।
खड़गे(Mallikarjun-Kharge Vs Shashi Tharoor)के प्रतिद्व्ंदी शशि थरूर ने भी उन्हें कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनाव जीतने की बधाई दी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी सांसद शशि थरूर को भारी मतो से हराया है। हालांकि शशि थरूर को भी अच्छा खासा वोट प्रतिशत मिला है,जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने का संदेश मिला है।
80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge)के हाथ में अब कांग्रेस की कमान लगी है और उनके समक्ष कांग्रेस के पुनरुत्थान की नई चुनौतियां है।
खड़गे ने कांग्रेस(Congress)अध्यक्ष पद चुनाव जीतते ही अपने पहले भाषण में कहा है कि वर्तमान में देश का संविधान खतरे में है और कांग्रेस पार्टी को फासीवादी ताकतों से निपटना है,जोकि वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती है। साथ ही महंगाई,बेरोजगारी से जूझ रही जनता की आवाज बनना है।
अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मांगी माफी,कहा-कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा
मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद कांटों भरा ताज है, उनके लिए आगे की राह बिल्कुल आसान नही है।
चूंकि पार्टी पिछले कुछ सालों में अधिकतर चुनाव हारी है, बहुत-से वरिष्ठ नेता भी पार्टी छोड़कर चले गए हैं, गाहे-बगाहे विद्रोह के सुर भी सुनाई देते रहे हैं, और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लड़ने के लिए विपक्षी दल भी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के नाम पर जवाब देने से बचते रहे हैं।
सो आइए, देखते हैं, कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने पांच सबसे बड़ी चुनौतियां कौन-सी होंगी
चलिए बताते है कांग्रेस अध्यक्ष के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनौतियां:
Congress-Presidential-Election-Result-2022-Mallikarjun-Kharge-elected-Congress-s-new- president:
-मल्लिकार्जुन खड़गे के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती होगी कि अब पार्टी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की भूमिका कैसे और क्या तय की जाएगी।
-पिछले कुछ सालों में कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं, सो, मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए एक चुनौती यह भी होगी कि अब दामन छोड़ने वाले रुक जाएं।
-कुछ साल पहले कांग्रेस नेतृत्व से नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले गुट के अधिकतर नेता अब भी पार्टी में हैं, सो, क्या अब मल्लिकार्जुन खड़गे उन्हें संतुष्ट कर पाएंगे।
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल,राहुल गांधी ने किया स्वागत
-केंद्र में सत्तासीन सरकार के सबसे प्रमुख दोनों नेता PM नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह बेहद ‘ऊर्जावान’ नेता माने जाते हैं। सो, मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए एख चुनौती यह भी होगी कि वह अब कांग्रेस को उनसे मुकाबला करने के लिए कैसे तैयार कर पाएंगे।
–भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मोदी-शाह की जोड़ी से मुकाबला करने के लिए देशभर में विपक्षी पार्टियों के बीच काफी सुगबुगाहट है, और एकजुटता की कोशिशें आम नज़र आती हैं, लेकिन आम चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता सुनिश्चित करने, और विपक्षी गठबंधन में पार्टी की अहमियत कैसे बनाए रखना भी मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए खासी बड़ी चुनौती साबित होगा।