Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-house-attacked-Deputy-CM-Manish-Sisodia-alleges-BJP-wants to-kill-Kejriwal
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind-Kejriwal)की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) से भारी चूक हुई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर बुधवार यानि आज हमला हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 70लोगों को हिरासत में ले लिया(Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-house-attacked)है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर हमले के दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे,सिक्योरिटी बैरियर भी तोड़ दिए गए है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया है और तोड़फोड़ को अंजाम दिया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती(Deputy-CM-Manish-Sisodia-alleges-BJP-wants to-kill-Kejriwal) है।
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया गया है।जिसमें AAP ने आरोप लगाया है कि ये भाजपा के सासंद है या सड़क छाप गुंडे?
BJP's MP or a Sadak Chhap Gunda?@Tejasvi_Surya #ArrestTejasviSurya pic.twitter.com/lP2pP0RhAs
— AAP (@AamAadmiParty) March 30, 2022
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है।
गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए(Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-house-attacked-Deputy-CM-Manish-Sisodia-alleges-BJP-wants to-kill-Kejriwal) है।
वहीं दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र से विधायक आतिशी ने कहा है कि क्या भाजपा अरविंद केजरीवाल की पंजाब जीत से इतना घबरा गई है कि वो दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उनपर हमला करवा रही है? आज अरविंद केजरीवाल देश में भाजपा के विकल्प के तौर पर उभर रहे है,तो क्या अमित शाह उनको मरवाना चाहते है?
क्या भाजपा @ArvindKejriwal की पंजाब की जीत से इतना से इतना घबरा गयी है कि वो @DelhiPolice के साथ मिल कर उन पर हमला करवा रही है? आज @ArvindKejriwal देश में भाजपा के विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं, तो क्या @AmitShahOffice उनको मरवाना चाहते हैं? pic.twitter.com/yibQvD0It8
— Atishi (@AtishiAAP) March 30, 2022
वहीं आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है।
भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी।
भाजपा @ArvindKejriwal की हत्या करना चाहती है।
देखिये भाजपा सांसद @Tejasvi_Surya का दुस्साहस कैसे भाजपाई गुंडों के साथ हमला करने पहुँचा है।
कश्मीरी पंडित तो बहाना है @ArvindKejriwal को मरवाना है।#BJPKeGunde pic.twitter.com/mupd4Dc5EA— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 30, 2022
दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ता आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) टैक्स फ्री न करने को लेकर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमलावर है।
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की जगह यूट्यूब पर फिल्म अपलोड कर दो,सब देख लेंगे…कहा था,जिसके बाद से भाजपा लगातार इसे कश्मीरी पंडितों का अपमान बता रही है।
भाजपा का कहना है कि वह कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाने को लेकर दर्शन कर रहो थे, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
Delhi में 1 अप्रैल से बसों-ट्रकों के लिए स्पेशल लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु तक जुर्माना
केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज यानि बुधवार सुबह 11:30 बजे BJP युवा मोर्चा का धरना था।
150 से 200 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान से आहत होकर उनके निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे।
1 बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी 2 बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे और नारेबाजी शुरू की।
प्रदर्शनकारियों के हाथ में पेंट का डब्बा भी था, आवास के गेट पर पेंट डाला गया, बूम बेरियर और CCTV कैमरा टूटा पाया गया। पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-house-attacked-Deputy-CM-Manish-Sisodia-alleges-BJP-wants to-kill-Kejriwal
(इनपुट एजेंसी से भी)