Delhi सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट-1 जनवरी से अस्पतालों,मोहल्ला क्लिनिक में दिल्लीवालों के लिए 450 मेडिकल टेस्ट फ्री
अगर आप दिल्ली निवासी है तो अब आपको 1 जनवरी 2023 से केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 450 तरह मेडिकल टेस्ट फ्री में करवाने की सुविधा देने जा रही है।
Delhi-Govt-will-provide-450-medical-tests-free-from-1st-January-in-its-hospitals
नई दिल्ली:नए साल(New Year 2023) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों(Delhiites)को और अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं तोहफे के रूप में देने का एलान कर दिया है।
जी हां, अगर आप दिल्ली निवासी है तो अब आपको 1 जनवरी 2023 से केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 450 तरह मेडिकल टेस्ट फ्री में करवाने की सुविधा देने जा रही(Delhi-Govt-will-provide-450-medical-tests-free-from-1st-January-in-its-hospitals)है।
यह भी पढ़े: Delhi में अब Driving Licence बनवाने के लिए रात में भी दे सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 जनवरी से दिल्ली सरकार के अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 450 प्रकार की चिकित्सा परीक्षण मुफ्त प्रदान(450 medical tests free from 1st January in Delhi)कराने से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जोकि निजी स्वास्थ्य देखभाल का खर्चा उठाने में असमर्थ है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है।
दिल्ली सरकार(Delhi Govt) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों की संख्या 212 है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांच नि:शुल्क करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी(Delhi-Govt-will-provide-450-medical-tests-free-from-1st-January-in-its-hospitals-and- Mohalla-Clinics)है।
450 प्रकार के मेडिकल के टेस्ट अब करा सकेंगे फ्री में
‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे क्लीनिक में लोग 200 से ज्यादा जांच करा सकते हैं। इनमें मल-मूत्र संबंधी जांच, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, सीबीसी, प्लेटलेट काउंट आदि जांचें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, ”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निवासियों के लिए 450 प्रकार के परीक्षण मुफ्त प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी(Delhi-Govt-will-provide-450-medical-tests-free-from-1st-January-in-its-hospitals)है।
दिल्ली के लोग अगले साल एक जनवरी से दिल्ली सरकार की ओर से संचालित सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।”
Delhi के LG विनय कुमार सक्सेना ने नोटबंदी में किया 1400 करोड़ का घोटाला,निष्पक्ष जांच हो:AAP का आरोप