Delhi:विधानसभा चुनावों से पहले केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवरों को दी ये 5 गारंटी,जानें डिटेल
ध्यान दें कि 10 साल पहले कांग्रेस की सत्ता हटाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सत्ता पर काबिज कराने में दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों की सबसे अहम भूमिका रही है। ऐसे में 10 साल की सत्ता-विरोधी लहर को पाटने का काम फिर से दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों को लुभाने वाली गारंटियां देकर ही किया जा सकता था।
नई दिल्ली:Delhi-Kejriwal announces 5 guarantee for Delhi auto drivers-दिल्ली(Delhi)में चुनावी शोरगुल का बिगुल बज चुका है।
अगले साल के फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025(Delhi Assembly Elections 2025)होने वाले है।
दस साल से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की राज्य सरकार काबिज है तो वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(BJP)दिल्ली की सत्ता पर कब्जे के लिए आतुर है।
तीसरी ओर,दिल्ली पर लंबे समय तक शासन में रही कांग्रेस(Congress)भी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों सत्ता में वापसी के सपने देख रही है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी,भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनाव का मुख्य मुकाबला है।
तीनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है लेकिन इन सबके बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों के लिए पांच गारंटियों की रेवड़ी बांट दी(Delhi-Kejriwal announces 5 guarantee for Delhi auto drivers)है।
मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो चालकों(Delhi Auto Drivers)के लिए पांच बड़े और अहम वादे गारंटी के रूप में करने का एलान कर दिया।
जिनमें ऑटो चालकों के लिए 10 लाख तक का इंश्योंरेस,उनकी बेटी की शादी में दिल्ली सरकार(Delhi Govt) की ओर से एक लाख तक की सहायता राशि सहित कई लुभावने वादे किए गए।
आपको बता दे कि मंगलवार को केजरीवाल एक ऑटो चालक के घर लंच करने गए और वहां उन्होंने दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों के लिए पांच बड़ी गारंटी की रेवड़ियां(Delhi-Kejriwal announces 5 guarantee for Delhi auto drivers)बांटी।
ध्यान दें कि 10 साल पहले कांग्रेस की सत्ता हटाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party)को सत्ता पर काबिज कराने में दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों की सबसे अहम भूमिका रही है।
ऐसे में 10 साल की सत्ता-विरोधी लहर को पाटने का काम फिर से दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों को लुभाने वाली गारंटियां देकर ही किया जा सकता था।
इसलिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले ऑटो चालकों के लिए पांच बड़े अहम वादों की घोषणा कर(Delhi-Kejriwal announces 5 guarantee for Delhi auto drivers) दी। चलिए बताते है इनके बारे में विस्तार से:
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली ऑटो ड्राइवरों के लिए केजरीवाल की पांच गारंटियां-Arvind Kejriwal 5 guarantee for delhi auto drivers details in hindi
1.केजरीवाल की ऑटो चालकों को पहली गारंटी है कि यदि दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी की सरकार वापसी करती है तो दिल्ली के ऑटो चालकों का अब इंश्योरेंस किया जाएगा।
ऑटो ड्राइवरों का दस लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस किया जाएगा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा।
2.दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों को उनकी बेटी की शादी के लिए एक लाख तक का सहायता राशि सरकार देगी।
3.वर्ष में ऑटो ड्राइवरों को 2 बार वर्दी बनवाने के लिए ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपये फेस्टिव सीजन होली और दिवाली पर दिए जाएंगे।
4.केजरीवाल ने घोषणा कि ऑटो ड्राइवरों के बच्चों की वेकेशनल ट्रेनिंग के लिए कोचिंग का पैसा दिल्ली सरकार देगी।
5.दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों के लिए फिर से पूछो एप की शुरुआत की जाएंगी।
दिल्ली ने सांप्रदायिकता को ठुकराया, इसलिए दिल्ली को सांप्रदायिकता के नाम पर ही जलाया?
इन पांच गारंटियों की घोषणा अरविंद केजरीवाल ने एक ऑटो ड्राइवर के घर लंच करने के बाद बाहर निकलकर की।केजरीवाल तकरीब एक घंटे तक उस ऑटो ड्राइवर के घर रुके।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल संग न्यू कोंडली में ऑटो ड्राइवर नवजीत के घर खाना खाने पहुंचे और दोनों करीब एक घंटे ऑटो ड्राइवर के घर रुके।
फिर इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटोवालों का नमक खाया है। नमक का कर्ज अदा करना पड़ेगा। आज मैं दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं करना चाहता(Delhi-Kejriwal announces 5 guarantee for Delhi auto drivers)हूं।
आप विधायक कुलदीप सिंह का बयान-ऑटो वालों के लिए ये बड़े एलान
इसके बाद कोंडली से आप के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बड़ी बात है अचानक अरविंद केजरीवाल का एक ऑटो वाले भाई के यहां आना। उन्होंने ट्वीट किया कि वह ऑटो वाले के यहां जाएंगे।
मुझे नहीं पता था कि वो मेरी विधानसभा में ही ऑटो वाले से मिलेंगे। ऑटो वालों के साथ केजरीवाल का रिश्ता आंदोलन के समय से ही है।
अरविंद केजरीवाल के ऐलान ऑटो वालों के लिए बहुत बड़े ऐलान हैं। अरविंद केजरीवाल हमेशा ऑटो चालकों के पास जाते रहते हैं। हर चुनाव में उनकी नई सौगात आती है।
भाजपा ने केजरीवाल को लिया आड़े हाथ
अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के इस ऐलान पर दिल्ली बीजेपी के राजेंद्र सोनी ने कहा कि दिल्ली की सरकार को 10 साल हो गए हैं। अब तक तो इन्हें ऑटो वालों की कभी याद नहीं आई।
ऑटो वालों ने कैसी कैसी परिस्थितियां झेली हैं। जैसा भ्रष्टाचार इनकी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में देखा, वैसा तो मैंने कभी जिंदगी में नहीं देखा।
चाहे किसी की भी सरकार रही हो। BJP की सरकार जहां है, वहां पर वेलफेयर बोर्ड बनाए गए हैं। महाराष्ट्र में भी और बिहार में भी इसकी अनाउंसमेंट की गई है।
Delhi-Kejriwal announces 5 guarantee for Delhi auto drivers