breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Video Farmers Protest:किसान आंदोलन को लहूलुहान करने की थी साजिश!सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया शूटर

शूटर ने कहा कि 26 तारीख को चार लोग स्टेज पर होते, उनको गोली मारने को कहा गया था....

Farmers Protest: Farmers caught a shooter at Singhu border allege conspiracy kill 4 leaders 

नई दिल्ली:नए कृषि कानूनों(new farm laws)के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से तकरीबन तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन (Kisan andolan) को लहूलुहान करने की साजिश थी।

इसका खुलासा दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर(Singhu border)पर किसानों ने शुक्रवार देर रात प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके किया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने एक नकाबपोश शख्स को पेश किया और आरोप लगाया कि यह व्यक्ति एक शूटर है जो शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को हिंसक करके बदनाम करने के इरादे से आया था।

Farmers Protest: Farmers caught a shooter at Singhu border allege conspiracy kill 4 leaders 

किसानों ने बताया कि यह शूटर 4 बड़े किसान नेताओं को मारने वाला था गोली

किसानों ने बताया है कि यह शूटर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था।

हालांकि पकड़े गए शूटर ने भी मीडिया के सामने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

किसानों के विरोध-प्रदर्शन(Farmers Protest) को बदनाम करने के इरादे से आएं दबोचे गए शूटर ने दावा किया कि वह 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली(Farmers tractor rally)में गोली चलाकर माहौल खराब करने वाला था।

किसानों(Farmers) द्वारा पकड़े गए शूटर ने बताया कि 23 से 26 जनवरी के बीच किसान नेताओं को गोली मारी जानी थी और महिलाओं का काम लोगों को भड़काना था।

शूटर ने स्वीकार किया कि उसने जाट आंदोलन में भी माहौल बिगाड़ने का काम किया है।

शूटर ने कहा कि 26 तारीख को चार लोग स्टेज पर होते, उनको गोली मारने को कहा गया था।

इसके लिए चार लोगों की तस्वीर शूटर को दी गई थी। शूटर ने बताया कि जिसने ये सब जिसने सिखाया वो राई थाने का एसएचओ प्रदीप है, जोकि हमेशा अपना चेहरा ढके रहता था।

बाद में 4 किसान नेताओं को गोली मारने की कथित साजिश का खुलासा करने वाले शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

किसान आंदोलन को हिंसक बनाने पहुंचा आरोपी है कौन?

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिंसा भड़काने के इरादे से पहुंचा और पकड़ा गया आरोपी क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

यह आरोपी योगेश सोनीपत के न्यू जीवन नगर का निवासी बताया जा रहा है।

बकौल वह 9वीं फेल है। उसका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है।

इस आरोपी शूटर ने खुलासा किया है कि प्रदर्शनकारी किसान हथियार लेकर जा रहे हैं या नहीं, यह पता लगाने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।

वह खुद भी 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर पर है। उसने कहा कि 26 जनवरी के दिन उनकी योजना प्रदर्शनकारी किसानों में ही मिल जाने की थी।

अगर प्रदर्शनकारी परेड के साथ निकलते तो हमें उनपर फायर करने के लिए कहा गया था।

इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हमारा सबसे बुरा डर सच हो रहा है।

वे किसान आंदोलन को किस तरह से खत्म करना चाहते हैं? किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने कहा कि पकड़े गए संदिग्ध ने प्रदर्शनकारियों पर प्रदर्शन स्थल के करीब एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा बदनाम करने की की कोशिश की।

जब उसे पकड़ा गया, उसने यह स्वीकार किया कि वह यह देखने के लिए हंगामा कराने की कोशिश कर रहा था कि किसी प्रदर्शनकारी के कोई हथियार तो नहीं।

बाद में उसने कई खुलासे किए।बाद में उसने कई खुलासे किए।

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।

 

Farmers Protest: Farmers caught a shooter at Singhu border allege conspiracy kill 4 leaders 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button