संत बाबा राम सिंह जी की आत्महत्या पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके मोदी सरकार को लताड़ा. उन्होंने कहा कि ''केंद्र सरकार यहां तक जिद्दी बनी हुई है और किसानों की पीड़ा को नकार रही है...
Farmers Protest: sant baba ram singh suicide rahul gandhi hit on Modi govt
नई दिल्ली: किसान आंदोलन 2020(Farmers Protest 2020)अभी तक 14 किसानों की आहुति ले चुका है और बुधवार को नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 21 दिनों से आंदोलन में शिरकत कर रहे करनाल जिले के विख्यात सिख संत बाबा राम सिंह जी ने आंदोलन के समर्थन में आत्महत्या(sant baba ram singh commits suicide)कर ली है।
बाबा राम सिंह जी(baba ram singh) किसानों की दुर्दशा से बहुत आहत थे। बुधवार को उन्होंने दिल्ली की कुंडली सीमा पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के साथ-साथ बाबा रामसिंह ने किसान आंदोलन(kisan andolan) और नए कृषि कानूनों (baba ram singh suicide note) को लेकर एक नोट भी लिखा है।
संत बाबा राम सिंह की आत्महत्या से न केवल किसानों में गम की लहर है बल्कि विभिन्न राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया है। साथ ही मोदी सरकार की हठधर्मी को लेकर निशाना साधा है।
कई दिनों से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में संत बाबा राम सिंह जी की आत्महत्या (Baba Ram Singh suicide)पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार(Modi govt) पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि सरकार को जिद छोड़कर तुरंत कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए।
Farmers Protest: sant baba ram singh suicide rahul gandhi hit on Modi govt
करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि।
कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है।
ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो! pic.twitter.com/rolS2DWNr1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2020
बाबा राम सिंह की आत्महत्या पर सिर्फ कांग्रेस नेता ही नहीं बल्कि पंजाब में भाजपा का सालों पुराना गठबंधन रहे शिरोमणि अकाली दल ने भी दुख व्यक्त किया है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीटर पर कहा कि ”यह सुनकर दुख हुआ कि संत बाबा राम सिंह जी नानकसर सिंघरा वाले ने किसानों की पीड़ा को देखते हुए किसानों के धरने में सिंघू बॉर्डर पर खुद को गोली मार ली।
संत जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि स्थिति को और खराब न होने दें और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करें.”
Farmers Protest: sant baba ram singh suicide rahul gandhi hit on Modi govt
Anguished to hear that Sant Baba Ram Singh ji Nanaksar Singhra wale shot himself at Singhu border in Kisan Dharna, looking at farmers' suffering. Sant ji's sacrifice won't be allowed to go in vain. I urge GOI not to let situation deteriorate any further & repeal the 3 agri laws. pic.twitter.com/2ct4prkcoJ
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 16, 2020
शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके मोदी सरकार को लताड़ा. उन्होंने कहा कि ”केंद्र सरकार यहां तक जिद्दी बनी हुई है और किसानों की पीड़ा को नकार रही है।
बाबा राम सिंह जी सिंघरा वाले ने कुंडली सीमा पर अपने आसपास के लोगों के कष्टों को देखने में असमर्थ होने के बाद आत्महत्या कर ली है।
आशा है कि केंद्र सरकार इस त्रासदी के बाद जागेगी और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी.”
Even as GOI remains stubborn & refuses to be moved by suffering of #farmers, Baba Ram Singh ji Singhra wale has committed suicide after being unable to see the suffering around him at Kundli border. Hope GOI wakes up to the tragedy & repeals the 3 agri laws before it's too late. pic.twitter.com/z0Ruv8VCYa
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) December 16, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने भी बाबा राम सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Extremely shocked and saddened on learning of the tragic news of Sant Ram Singh ji of Nanaksar Singhra wale from Karnal ending his life at Singhu Border in protest against the Centre’s Farm Laws. My prayers are with his family and supporters in this time of grief.🙏 pic.twitter.com/xcAftiWvwc
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 16, 2020
कांग्रेस के नेता गौरव पांधी ने ट्वीट करके सिख संत के निधन पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि करनाल के संत राम सिंह जी सिंघरा, जिन्होंने आज आत्महत्या कर ली, के अंतिम शब्दों को पढ़ना बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला है. उन्होंने लिखा, “सरकार किसानों के साथ जो कर रही है वह अन्यायपूर्ण है और मैं इस अन्याय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के रूप में अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं.” ओम शांति.
Extremely painful & shocking to read these last words of Sant Ram Singh ji Singhra of Karnal who died by suicide at farmers' protest today. He wrote, "what Govt is doing to farmers is unjust & I am ending my life as a mark of protests against this unjust"
Om Shanti !! pic.twitter.com/fTIWjiOaNT
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 16, 2020
कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके सिख संत के आत्महत्या करने पर दुख जताया।
उन्होंने कहा कि कुंडली बार्डर पर किसानों के लिए संघर्षरत करनाल के संत राम सिंह की आत्महत्या बेहद दुखद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मोदी जी, शीतलहर के बीच किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ को तत्काल छोड़िए।
Farmers Protest: sant baba ram singh suicide rahul gandhi hit on Modi govt
ये राजहठ आत्मघाती है क्योंकि ये देश की आत्मा-अन्नदाता की जान का दुश्मन बन बैठा है।
हे राम, यह कैसा समय !
ये कौन सा युग !!
जहाँ संत भी व्यथित हैं।संत राम सिंह जी सिंगड़े वाले ने किसानों की व्यथा देखकर अपने प्राणों की आहुति दे दी।
ये दिल झंकझोर देने वाली घटना है।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।
उनकी मृत्यु, मोदी सरकार की क्रूरता का परिणाम है।#किसान_आंदोलन pic.twitter.com/Ook9Jqxwcc
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 16, 2020
गौरतलब है कि बाबा राम सिंह सिंगड़ा वाले बाबा जी के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्ध थे। हरियाणा और पंजाब ही नहीं और विश्वभर में संत बाबा राम सिंह जी को सिंगड़ा वाले संत के नाम से ही जाना जाता था।
बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या करने की खबर से दुनियाभर में उनके अनुयायी शोक में डूब गए।
सभी लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बाबा जी सिंगड़ा वाले डेरे के अलावा विश्वभर प्रवचन करने के लिए जाते थे। वह सिखों की नानकसर संप्रदाय से जुडे थे ।
नानकसर संप्रदाय में संत बाबा रामसिंह का बहुत ऊंचा स्थान माना जाता है। काफी दिनों से संत बाबा राम सिंह किसान समस्याओं को लेकर व किसान आंदोलन को लेकर दुखी थे।
उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को ‘अपवाद’ बताया और कहा कि यह ‘एक राज्य तक सीमित’ है।
हालांकि उन्होंने इस मामले के जल्द समाधान की उम्मीद भी जताई। तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए तोमर ने कहा, ‘कृषि क्षेत्र में हुए हालिया सुधारों से देश में उत्साह का वातावरण है।’
Farmers Protest: sant baba ram singh suicide rahul gandhi hit on Modi govt
(इनपुट एजेंसी से भी)