मनमोहनसिंह एम्स में भर्ती, ICU में नहीं है पूर्व PM
87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
former-pm-manmohan-singh-admitted-in-aiims
नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।
87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
इससे पहले सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रात करीब पौने नौ बजे,
AIIMS में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर नीतीश नायक की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्हें कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्हें अस्पताल के रूम में ही रखा गया है, वह आईसीयू में नहीं हैं।
वह 2004 से 2014 तक 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे है l अभी कुछ समय पहले साल 2009 में उनकी हार्ट-बाइपास सर्जरी AIIMS में ही हुई थी।
और आज भी समय-समय पर सरकार की नितियों पर अपनी बात रखते रहते हैं।
हालांकि 87 साल की उम्र में अब वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं।
मनमोहन सिंह विपक्षी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं।
मनमोहन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और जल्द ठीक होने की कामना की।
former-pm-manmohan-singh-admitted-in-aiims
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर सुनकर बेहद चिंतित हूं। उनके जल्द ठीक होने, अच्छी सेहत और दीर्घायु की कामना करता हूं।”
Much worried to know former PM Dr. Manmohan Singh ji has been admitted to AIIMS. I wish him speedy recovery and pray for his good health and long life.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, “डॉक्टर साहब के स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
Praying for good health of Doctor saheb. We are sure he will be fit and fine at the earliest
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) May 10, 2020