पत्रकार मनदीप पुनिया को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
मनदीप पुनिया की रिहाई के लिए बीती रात ही हैशटैग #ReleaseMandeepPunia ट्रेंड हुआ....
Freelance Journalist Mandeep Punia arrested
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को कवर कर रहे फ्रीलांस पत्रकार मनदीप पुनिया को गिरफ्तार(Freelance Journalist Mandeep Punia arrested) कर लिया है।
उन्हें आज दोपहर म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया(Manjeet Punia sent 14 days judicial custody) गया।
पत्रकार संगठन ने मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी के खिलाफ निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह स्वतंत्र पत्रकारिता का गला घोंटना है।
मनदीप पुनिया(Mandeep Punia)की रिहाई के लिए बीती रात ही हैशटैग #ReleaseMandeepPunia ट्रेंड हुआ।
पत्रकार मनदीप पुनिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 323 और 353 के अंतर्गत केस दर्ज किए गए हैं।
पत्रकार पर आरोप है कि सिंघू बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के एसएचओ से अभद्रता की है। पुनिया से पहले दूसरे पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन फिर उन्हें आज सुबह तकरीबन 5.30 बजे छोड़ दिया।
हालांकि पुनिया के खिलाफ आरोप दर्ज कर लिए गए है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त ने इस बात की पुष्टि की है।
बकौल पुलिस सूत्र,धर्मेंद्र सिंह से एक अंडरटेकिंग ली गई है कि वो पुलिस के साथ भविष्य में अभद्रता नहीं करेंगे।
पुलिस ने दोनों पत्रकारों को कल उस वक्त हिरासत में ले लिया था जब दोनों सिंघू बार्डर पर खबर की कवरेज कर रहे थे।
उस वक्त दोनों पत्रकार बंद सड़क और बैरिकेड की ओर आगे बढ़ रहे थे।
पुनिया को हिरासत में लेने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उसे घेरे हुए हैं और कहां लेकर जा रहे हैं।
हिरासत में लिए जाने से कुछ घंटे पहले पुनिया ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के संबंध में फेसबुक पर एक लाइव वीडियो शेयर किया था।
इसमें उन्होंने कहा था कि कैसे खुद को स्थानीय होने का दावा करने वाली भीड़ ने आंदोलनस्थल पर पुलिस की मौजूदगी में पथराव किया था।
Freelance Journalist Mandeep Punia arrested
(इनपुट एजेंसी से भी)