नई दिल्ली:G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi:भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit New Delhi) का आज दूसरा दिन है।
जी 20 सम्मेलन 2023(G20 Summit 2023)में सम्मिलित विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने आज,10 सितंबर को देश के राष्ट्रपति महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)की समाधि राजघाट(Rajghat)जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi)की।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden), ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक(UK PM Rishi Sunak),जर्मनी चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित सभी राष्ट्राध्यक्ष एक-एक करके बापू के समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi)किए।
G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi
पीएम मोदी ने सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi-Modi-welcome)किया।
जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit in India)की अध्यक्षता इस वर्ष भारत कर रहा है और बीते दिन इस समिट में दो सत्र संपन्न हुए।
आज शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है और तीसरा सत्र का आगाज होने जा रहा है।
दिल्ली में आयोजित जी-20 के पहले दिन देश को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है।
दरअसल,G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र(G20 New Delhi Leaders’ Declaration)को मंजूरी मिल गई है.
कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन। यह भारत की कूटनीतिक कामयाबी बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी 20 के पहले दिन दुनिया के दिग्गज नेताओं ने उन मुद्दों पर भी सहमति जता दी,जिनपर वे बंटे दिख रहे थे।
चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई।
G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi) गई।
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे।
बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे अक्षरधाम मंदिर