G20 Summit 2023:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर G20 राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि,पीएम मोदी ने किया स्वागत
G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र(G20 New Delhi Leaders' Declaration)को मंजूरी मिल गई है.
नई दिल्ली:G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi:भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit New Delhi) का आज दूसरा दिन है।
जी 20 सम्मेलन 2023(G20 Summit 2023)में सम्मिलित विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने आज,10 सितंबर को देश के राष्ट्रपति महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)की समाधि राजघाट(Rajghat)जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi)की।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden), ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक(UK PM Rishi Sunak),जर्मनी चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित सभी राष्ट्राध्यक्ष एक-एक करके बापू के समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi)किए।
G 20 in India: Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, UK PM Rishi Sunak, Australian PM Anthony Albanese, Canadian PM Justin Trudeau, Russian Foreign Minister Sergey Lavrov and other Heads of state and government and Heads of international organizations at Delhi's… pic.twitter.com/n6QPvJ725x
— ANI (@ANI) September 10, 2023
G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi
G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, UK PM Rishi Sunak at Delhi's Rajghat after paying homage to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/nhSpaYY7uN
— ANI (@ANI) September 10, 2023
पीएम मोदी ने सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi-Modi-welcome)किया।
PM Modi welcomes Sunak, Trudeau, other G20 leaders at Rajghat
Read @ANI Story | https://t.co/yYLgrGqY8i#G20SummitDelhi #G20Summit2023 #G20SummitIndia #PMNarendraModi #RishiSunak #JustinTrudeau pic.twitter.com/9gPQkvbgzj
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2023
जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit in India)की अध्यक्षता इस वर्ष भारत कर रहा है और बीते दिन इस समिट में दो सत्र संपन्न हुए।
आज शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है और तीसरा सत्र का आगाज होने जा रहा है।
दिल्ली में आयोजित जी-20 के पहले दिन देश को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है।
दरअसल,G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र(G20 New Delhi Leaders’ Declaration)को मंजूरी मिल गई है.
दिल्लीवासी कृप्या ध्यान दें! G-20 फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रास्ते बंद,जानें ले ट्रैफिक डायवर्जन
कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन। यह भारत की कूटनीतिक कामयाबी बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी 20 के पहले दिन दुनिया के दिग्गज नेताओं ने उन मुद्दों पर भी सहमति जता दी,जिनपर वे बंटे दिख रहे थे।
चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई।
G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi) गई।
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे।
बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे अक्षरधाम मंदिर
G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi’s Akshardham temple.
(Source: Akshardham temple) pic.twitter.com/grda3GwCMt
— ANI (@ANI) September 10, 2023