breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

PM Modi in Japan Quad Summit 2022: मोदी और बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक,जानें अहम मुद्दे

जापान में पीएम मोदी(PM Modi) का भारतीय मूल के लोगों ने जहां एक ओर शानदार स्वागत किया, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन की चौथी बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एन्थॉनी अल्बानीस के साथ मुलाकात(PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022-latest-update)की। 

PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022-latest-update-India-US-bilateral-talks-Modi-Biden-highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन 2022(Quad-Summit-2022)में शिरकत के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे हुए(PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022)है।

जापान में पीएम मोदी(PM Modi) का भारतीय मूल के लोगों ने जहां एक ओर शानदार स्वागत किया, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन की चौथी बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एन्थॉनी अल्बानीस के साथ मुलाकात(PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022-latest-update)की। 

क्वाड शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है।इसमें यहां पर चार देशों के राष्ट्र प्रमुख हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के साथ ही यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर चर्चा हुई।

भारत(India)के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और  जो बाइडेन (Joe Biden)जोकि अमेरिका (US) के राष्ट्रपति है, के बीच जापान(Japan)में क्वाड(QUAD)बैठक से इतर द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो हो गई(India-US-bilateral-talks-Modi-Biden)है।

 

 

चलिए बताते है पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच जापान में चल रही द्विपक्षीय बैठक की अहम बातें:

PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022-latest-update-India-US-bilateral-talks-Modi-Biden-highlights:

-दो दिन की यात्रा पर जापान पहुंचे पीएम मोदी ने जो बाइडेन(PM Modi talks Joe Biden)से कहा कि कहा कि आपसे मिलकर खुशी होती है।

उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच भरोसे का रिश्ता है और व्यापार के अलावा भी दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं। तकनीक में साझेदारी बढ़ी लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में संभावनाओं को और खंगाला जाना ज़रूरी है।”

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच टोक्यो में चल रही द्विपक्षीय बैठक के दौरान सामरिक साझेदारी और कोरोना वैक्सीन समेत कई मुद्दों पर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक हो रही है।

PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022-latest-update-India-US-bilateral-talks-Modi-Biden-highlights

-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोनाकाल में काम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है।

-उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में चीन फेल रहा, लेकिन भारत सफल रहा।

-जापान के टोक्यों में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह मुलाकात चल रही है। इसके साथ ही, बाइडेन ने द्विपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी के साथ यूक्रेन-रूस जंग(Russia-Ukraine war)का मुद्दा भी उठाया।

-पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा कि दोनों देशों के बीच पीपुल टू पीपुल कांटैक्ट कांटैक्ट बढ़ा है।

-मोदी ने आगे कहा कि भारत और अमेरिकी के बीच सामरिक साझेदारी सही मायने में विश्वास की साझेदारी है।

-हमारे साझा मूल्यों और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में और विस्तार होता जा रहा है, लेकिन क्षमता से काफी कम है।

 

PMModiAtUNGA-PM मोदी की खरी-खरी-आतंकवाद पर पाक और समुद्री स्वतंत्रता पर चीन को लताड़ा,UN को दिखाया आईना

 

PM-Modi-in-Japan-Quad-Summit-2022-latest-update-India-US-bilateral-talks-Modi-Biden-highlights

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button