राजनीति

Haryana: INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की सरेआम हत्या,विपक्ष का CM खट्टर पर प्रहार,इस्तीफे की मांग

INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी(Nafe Singh Murder Case)को हरियाणा के झज्जर जिले में तकरीबन 50 राउंड फायरिंग के साथ मार दिया गया। सरेआम हुई इस हत्या के बाद से कांग्रेस सहित विपक्ष और इनेलो नेता अभय चौटाला हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) पर हमलावर है

Share

नई दिल्ली/चंडीगढ़:Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathee-murder-Opposition-demand-CM- Khattar-resign-लोकसभा चुनाव 2024(LokSabha Election 2024)से पहले भारतीय सियासत में खून की होली शुरू हो गई है।

हरियाणा(Haryana)में इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee)की रविवार शाम गोलियों से भूनकर सरेआम हत्या कर दी(Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathi-murder)गई।

INLD के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी(Nafe Singh Murder Case)को हरियाणा के झज्जर जिले में तकरीबन 50 राउंड फायरिंग के साथ मार दिया गया।

सरेआम हुई इस हत्या के बाद से कांग्रेस सहित विपक्ष(Opposition)और इनेलो नेता अभय चौटाला हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) पर हमलावर है

और कानून-व्यवस्था के साथ लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री खट्टर के इस्तीफे की मांग कर रहे(Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathi-murder-Opposition-demand-CM-Khattar-resign)है।

इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या

इनेलो प्रमुख(INLD chief Nafe Singh shot dead)की हत्या की खबर से राज्य में सनसनी फैल गई है। इस वारदात की जांच के आदेश सरकार ने दे दिए है और जांच STF को सौंप दी गई है।

सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक,रविवार, 26 फरवरी को हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शाम के समय कुछ अज्ञात लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की गोली मारकर हत्‍या कर(Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathee-murder-Opposition-demand-CM- Khattar-resign) दी।

हत्यारों ने नफे सिंह पर लगभग 50 राउंड फायरिंग की। नफे सिंह के साथ ही एक कार्यकर्ता की भी मौत हुई है।

लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस हमले पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विपक्षी दलों ने भाजपा शासित राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया है।

इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) का दावा है कि छह महीने पहले राठी ने लिखित में दिया था कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन ”उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।”

वहीं, इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है।
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा(Bhupinder Singh Hudda)ने कहा कि INLD के प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस तरह की घटना बेहद बड़ी और दुखद घड़ी है। परिवार भी बेहद दुखी है। ये बड़ा नुकसान है।
ये घटना साफतौर पर दिखाती है कि हरियाणा में किस तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इस घटना ने सरकार की पोल खोल दी है।

INLD के चीफ अभय चौटाला(Abhay Chautala) ने कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। नफे सिंह राठी की जान को खतरा था, कुछ समय से पहले से पुलिस को ये जानकारी भी दी।

इसके बाद भी पुलिस ने नफे सिंह को सुरक्षा नहीं दी।

इस घटना के चलते सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज को इस्तीफा दे देना (Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathee-murder-Opposition-demand-CM- Khattar-resign)चाहिए।

उन्‍होंने कहा, “मैं इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार मानता हूं, क्योंकि छह महीने पहले नफे सिंह राठी ने मुझे बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी जान को खतरा है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है।

मैंने इस बारे में एसपी से बात की थी। उन्होंने एसपी, सीएम मनोहर लाल खट्टर और डीजी को लिखा था कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।”

चौटाला ने घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा, “जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्‍हें यह नहीं मिल रही है। इसके बजाय जो कई मामलों में आरोपी हैं उन्हें सुरक्षा दी जा रही है।

इसलिए मैं इस घटना के लिए साफ तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं।

यदि कोई लिखकर देता है कि उसका जीवन खतरे में है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी।

हम मांग करेंगे कि सीबीआई(CBI)जांच हो और आरोपियों को सजा मिले।”

लॉरेंस बिश्‍नोई के जुड़े होने के सवाल पर बोले चौटाला 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) के हमले से जुड़े होने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की ‘खुद को बचाने’ की चाल है। उन्होंने कहा, “सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। यदि वह जो कह रहे हैं वो सच है तो उन्होंने कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी।”

हमलावर एक कार में आए और नफे सिंह राठी जिस एसयूवी से यात्रा कर रहे थे, उस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया(Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathee-murder-Opposition-demand-CM- Khattar-resign)गया। 

 

 

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी खट्टर सरकार पर हमला 

विपक्षी कांग्रेस(Congress)और आम आदमी पार्टी ने भी घटना को लेकर खट्टर सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, “हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या की खबर बेहद दुखद है। यह राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाता है। आज राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।”

वहीं आम आदमी पार्टी(Aam Aadami Party) के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि ‘हरियाणा में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगल राज कायम है।’ उन्होंने कहा, “आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित नहीं है।”

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

 

Haryana-INLD-Chief-Nafe-Singh-Rathee-murder-Opposition-demand-CM- Khattar-resign

Radha Kashyap