breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

हरियाणा विधानसभा चुनाव रुझान-नतीजे: BJP की आंधी में उड़ी कांग्रेस,शह-मात का खेल जारी

Haryana VidhanSabha Chunav Result 2024 Live: कांग्रेस 38 सीटों पर वही बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है..

Haryana VidhanSabha Chunav Result 2024 -Haryana assembly poll 2024 result latest update

हरियाणा (समयधारा): हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana VidhanSabha Chunav Result 2024 Live) के नतीजों/रुझानों में कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे चल रही है,

ताजा अपडेट 3:15 के मुताबिक(Haryana assembly poll 2024 result latest update),कांग्रेस हरियाणा को बुरी तरह से हार रही है और हारी बाजी को फिर से जीतकर बीजेपी हरियाणा में वापसी कर रही है। 

शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक अब एक बार फिर से हरियाणा में भाजपा का कमल खिल रहा है और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ रहा है।

कांग्रेस के खाते में अभी तक 34 सीट आई है और भाजपा(BJP) के खाते में 50 सीट आ गई है।

दोनो के बीच शह-मात का खेल जारी है। लेकिन अभी तक के रूझानों के मुताबिक,हरियाणा(Haryana Assembly Election result 2024)में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और कांग्रेस(Congress) को फिर से शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि इससे पहले यानी 10.15am तक  कांग्रेस 38 सीटों पर वही बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है..

इससे पहले,  

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बाजी पलटती हुई नजर आ रही है। वोटों की गिनती शुरू होने के बाद पहली बार बीजेपी ने रुझानों में बढ़त बना ली है।

बीजेपी 44 और कांग्रेस 39 सीट पर आगे चल रही है। अन्य उम्मीदवार पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपना खात खोलती नजर नहीं आ रही है।

चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार बीजेपी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस से आगे चल रही है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 30 और कांग्रेस 28 सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा निर्दलीय एक और इनेलो एक सीट पर आगे चल रहे हैं l 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़त कम होती दिख रही है। यहां रुझानों में बीजेपी फिर से बढ़त बनाती दिख रही है।

Haryana VidhanSabha Chunav Result 2024 -Haryana assembly poll 2024 result latest update

Navratri 2024 6th Day – रोग, शोक, संताप, भय आदि का सर्वथा विनाश करती है माँ कात्यायनी

कुल 90 सीटों में से बीजेपी 32 और कांग्रेस 51 सीट पर आगे चल रही है। इससे पहले कांग्रेस शुरू में 65 सीट पर आगे चल रही थी।

प्रदेश में निर्दलीय उम्मीदवारों की बढ़त का आंकड़ा बढ़ रहा है l 

हरियाणा में जैसे जैसे चुनावों की गिनती आगे बढ़ रही रुझानों के अनुसार कांग्रेस की आंधी दिख रही है। प्रदेश की 90 सीटों में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं, बीजेपी मात्र 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैंं। इनलो गठबंधन दो सीट पर आगे चल रहा है। इसके अलावा चार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की आंधी में विपक्ष पूरी तरह से धराशायी हो गया l 

Tuesday Thoughts-जो दूसरों के चेहरों पर मुस्कराहट देखना चाहते है…

कांग्रेस (CON) : 68

बीजेपी (BJP) : 14

अन्य (OTH) :  08 

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार, आदित्य सुरजेवाला ने कहा,एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें जीतेंगे (कुल 90 सीटों में से), लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे।

रणदीप सुरजेवाला के बेटे ने कहा, ‘सबके दिल में एक ही भावना थी- बदलाव।

वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक गए हैं। वे बदलाव चाहते थे। मैं जानता हूं कि कांग्रेस वह बदलाव लाएगी, वह न्याय लाएगी।

Haryana VidhanSabha Chunav Result 2024 -Haryana assembly poll 2024 result latest update

एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें जीतेंगे (कुल 90 सीटों में से), लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे।

हरियाणा में, कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 50-58 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने की उम्मीद है,

जो 2019 के चुनावों में उसे मिलीं 31 सीटों से कही ज्यादा है। इस बीच, CVoter एग्जिट पोल के अनुसार,

राज्य में लगातार तीसरी बार जीत का लक्ष्य लेकर चल रही सत्तारूढ़ BJP को 20-28 सीटें जीतने का अनुमान है, जो 2019 की 40 सीटों से कम है।

Haryana VidhanSabha Chunav Result 2024 -Haryana assembly poll 2024 result latest update

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button