I-am-not-chowkidar-i-am-shivsainik-Uddhav-Thackeray
मुंबई, 1 अप्रैल, (समयधारा) : अपने बेबाक बयानों के लिए जाने-जाने वाले उद्धव ठाकरे(Uddhav-Thackeray) ने
अपने एक इंटरव्यू में कहा की वो चौकीदार नहीं है वो शिवसैनिक(I-am-not-chowkidar-i-am-shivsainik-Uddhav-Thackeray)है l
गौरतलब है की अभी कल ही वो अमित शाह के नामंकन भरने उनके साथ अहमदाबाद के गांधी नगर गए थे l
वहा उन्होंने बीजेपी और शिवसेना के बीच सबकुछ सही होने की बात कही थी l
इसके अलावा उन्होंने मोदी(Modi)को प्रधानमंत्री भी बताया था l पर जब उनसे पूछा गया की क्या वो भी चौकीदार है l
इस पर उन्होंने कहा की नहीं वो चौकीदार नहीं शिवसैनिक(I-am-not-chowkidar-i-am-shivsainik-Uddhav-Thackeray)है l
अपने आप को चौकीदार नहीं शिवसैनिक बताकार उन्होंने विवादों को फिर हवा दे दी l
चुनावी हलको में कहा जा रहा है की यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक रहेगा इसके बाद टूट जाएगा l
खेर जो भी कुछ हो चुनावों के इस माहौल में बातों की-कथनों की-विचारों की- विवादों की
आवाजाही पूरे जोर-शोर से चालू है l लोग अपने विचार भी रख रहे है l चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी बयान दे रहे है l
I-am-not-chowkidar-i-am-shivsainik-Uddhav-Thackeray