![IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat-new-doc-Prime-Minister-Of-Bharat-fuelled-rumours](/wp-content/uploads/2023/09/IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat-new-doc-Prime-Minister-Of-Bharat-fuelled-rumours.webp)
IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat-new-doc-Prime-Minister-Of-Bharat-fuelled-rumours
नई दिल्ली:IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat-मोदी सरकार(Modi Govt)ने नाम बदलने की कवायद में बीते 75 वर्षों की सरकारों को भी पीछे छोड़ दिया है।अभी तक सिर्फ शहर,रोड,स्टेडियम और म्यूजियम के नाम बदले जाते थे,लेकिन अब सियासी हलकों में बवाल मचा है कि जल्द ही मोदी सरकार देश का नाम बदलने जा रही(Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat)है।
जी हां, मोदी सरकार के कुछ आधिकारिक दस्तावेजों से इस बात के संकेत मिल रहे है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर सिर्फ भारत रख सकती(IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat)है।
हालांकि संविधान में ‘इंडिया'(India) ही ‘भारत'(Bharat)है और ‘भारत’ ही ‘इंडिया’ है।
विपक्षी गठबंधन इंडिया अलाइंस में शामिल आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तंज किया कि विपक्षी गठबंधन का संक्षिप्त नाम जबसे इंडिया(I.N.D.I.A.)बना है,तभी से मोदी सरकार ने देश का नाम ‘इंडिया’ से बदलकर ‘भारत’ रखने की कवायद और तेज कर दी है और अगर हमने अपने गठबंधन का नाम भारत रख लिया तब वह क्या देश का नाम भाजपा(BJP)कर देंगे?
‘NDA’ गठबंधन में लग सकती है सेंध,कई दल हो सकते है ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल-कांग्रेस का दावा
यही कारण है कि अब बीते काफी दिनों से इंडिया बनाम भारत और भारत बनाम इंडिया(IndiaVsBharat) हो रहा है।
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के इंडोनेशिया दौरे का आधिकारिक दस्तावेज जारी किया है,जिसमें देश के नाम पर बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।
इन नए बदलाव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे के आधिकारिक नोट पर ‘The Prime Minister Of BHARAT लिखा गया(Prime-Minister-Of-Bharat-fuelled-rumours)है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी आज 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे।
ध्यान दें कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जी20 नेताओं को रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में भी ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था।
ऐसा पहली बार हुआ है चूंकि अभी तक ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ और ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया’ लिखा जाता रहा है।
केंद्र सरकार के इन दो आधिकारिक दस्तावेजों से इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि क्या जल्द ही मोदी सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर सिर्फ भारत रखने की योजना बना रही(IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat)है।
इंडिया बनाम भारत के नाम विवाद को लेकर ट्विटर पर भी यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और एक से बढ़कर एक मीम्स हैशटैग #BharatVsIndia के साथ ट्रेंड कर रहे है।
आप भी देखें कुछ रोचक मीम्स और यूजर्स की प्रतिक्रिया।
By changing the names of the British, they are eliminating the symbols of slavery.#BharatVsIndia #Blessings #Bharath #yagmur #UdhayanithiStalin #BharatMandapam #KrishnaJanmashtami #CWC23 #FitnessMantras #Janmashtami #IndiaThatIsBharat #BoycottJawanMovie #Metamask #TeJran pic.twitter.com/NbB8Bk5sfn
— Lalji Patel (@LaljiPatel34) September 6, 2023
शेखचिल्ली कैसा दिखता है?
ऐसा : pic.twitter.com/by5hMNn68j
— Bhavika Kapoor ✋ (@BhavikaKapoor5) September 5, 2023
Government Changes India's name to Bharat.
1. Congress Supporters
2. BJP Supporters #Bharat #BHAvsPAK #BharatVsIndia pic.twitter.com/juJd6o3Q0T— Dr.Baba (@Aaslihuman) September 5, 2023
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने पिछले दिनों जी20 सम्मेलन(G-20 Summit) में शामिल होने दिल्ली आए मेहमानों को भोज पर न्योता दिया था। इस न्योते में ही पहली बार प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था।
इसके बाद से इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई।
इस निमंत्रण पत्र के सामने आने से चार दिन पहले एक सितंबर को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी देश के नाम के तौर पर भारत शब्द का इस्तेमाल करने पर जोर दिया था।
इस बयान के तीन-चार दिन के अंदर ही राष्ट्रपति के निमंत्रण पत्र में ऐसी ही बात सामने आने पर देश की सियासत और गरमा गई(IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat) है।
इस मुद्दे पर सियासी बवाल मचा हुआ है और सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए है।
प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ ‘इंडिया’ की जगह प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ ‘भारत’
आसियान-इंडिया शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात इंडोनेशिया जाने वाले हैं।
इस दौरे के लिए आधिकारिक नोट में पीएम मोदी को प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ भारत लिखा गया(Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat-new-doc-Prime-Minister-Of-Bharat-fuelled-rumours)है।
पीएम मोदी कल ही इंडोनेशिया से लौट भी आएंगे।
आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।
8 Years of Modi led BJP Government: राफेल डील से तीन कृषि कानूनों तक,भाजपा सरकार के 9 विवादित निर्णय
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था-देश को भारत ही कहना होगा
2 सितंबर को गुवाहाटी के एक कार्यक्रम में आरएसएस(RSS) प्रमुख मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) ने कहा था कि लोगों को इंडिया नाम का इस्तेमाल बंद करके भारत का नाम इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने कहा था, “हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही है। भाषा कोई भी हो, नाम एक ही रहता(IndiaVsBharat-Modi-govt-plan-to-change-India-s-name-to-Bharat)है।
हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग बंद करके भारत का उपयोग शुरू करना होगा, तभी परिवर्तन आएगा।
हमें अपने देश को भारत कहना होगा और दूसरों को भी समझाना होगा।”