J&K विधानसभा चुनाव रुझान-नतीजे : EXIT POLL हुए सही,कांग्रेस+ को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है..
कांग्रेस+ 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जररूत पड़ेगी.
Jammu Kashmir VidhanSabha Result 2024 Live News Updates In Hindi Congress-NC Leading BJP
जम्मू कश्मीर (समयधारा) : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों/नतीजो (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live Updates ) में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है l
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था। गठबंधन ने दावा किया कि वे अपने दम पर 90 सदस्यीय सदन में 46 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग होने के कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ होने लगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव रुझान-नतीजे: कांग्रेस की आंधी, BJP की ढाल, नहीं बदली हरियाणा की चाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव रुझान-नतीजे: कांग्रेस की आंधी, BJP की ढाल, नहीं बदली हरियाणा की चाल
कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शीर्ष नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास है।
वहीं, भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है और पीडीपी ने कहा कि उसके समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में मतगणना के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के अपलोड किए गए रुझानों से पता चला है कि केंद्र शासित प्रदेश में पीडीपी तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि निर्दलीय आठ सीटों पर आगे चल रहे है।
Navratri 2024 6th Day – रोग, शोक, संताप, भय आदि का सर्वथा विनाश करती है माँ कात्यायनी
90 सीटों में से 64 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने रुझान अपलोड किए हैं। आयोग के रुझानों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर आगे चल रही थी,
J&K विधानसभा चुनाव रुझान-नतीजो में इस बार EXIT POLL सही साबित हुए हैl
कांग्रेस+नेशनल कांफ्रेंस को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है सुबह करीब 8:50am पर विभिन्न दलों की स्थिति इस प्रकार है l
- कांग्रेस (CON): 10
- नेशनल कांफ्रेंस (NC): 42
- बीजेपी (BJP): 28
- अन्य (OTH): 10
Jammu Kashmir VidhanSabha Result 2024 Live News Updates In Hindi Congress-NC Leading BJP
Tuesday Thoughts-जो दूसरों के चेहरों पर मुस्कराहट देखना चाहते है…
इससे पहले,
जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ देर में रुझान आने वाले हैं।
चुनावी नतीजों में किसी तरह का खेला न हो, इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।
वोटों की गिनती से पहले मतगणना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावी नतीजों का रुझान थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा।
एग्जिट पोल के रुझानों के बाद सभी सियासी दल सूबे में सरकार गठन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं।
राज्य के तीनों मुख्य दल कांग्रेस, एनसी और भाजपा अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत सियासी बिसात बिछाने में लगी हुई हैं।
भाजपा खेमे में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल साफ तौर पर देखी जा रही है।
90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जररूत पड़ेगी।
इधर लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से विधानसभा के लिए पांच लोगों को नॉमिनेट किये जाने के बाद विधायकों की कुल संख्या 95 हो जाएगी। बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो जाएगा। ऐसे में भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए तमाम विकल्पों पर विचार कर रही है।
कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। इस बीच कश्मीरी पंडितों ने बंपर वोटिंग की थी।
इस बार चुनाव में करीब 34 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला था। कश्मीरी पंडितों ने सबसे ज्यादा वोटिंग दूसरे चरण में की थी।
40 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने मतदान किया था। इसके अलावा पहले चरण में 31 फीसदी और तीसरे चरण में 30 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने वोटिंग की थी।
Jammu Kashmir VidhanSabha Result 2024 Live News Updates In Hindi Congress-NC Leading BJP
इस बार के विधान सभा चुनाव में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी वोट डालने का ऑप्शन दिल्ली में मुहैया कराया गया था।
ऐसे में वोटों की गिनती के लिए दिल्ली में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
इसके अलावा कश्मीर पंडितों के वोटों की गिनती के लिए दिल्ली के अलावा जम्मू और उधमपुर में भी मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि साल 1990 में कश्मीर घाटी में हिंसा के बाद करीब 3.5 लाख कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।
अब सरकार इन पंडितों के पुनर्वास की कोशिशों में जुटी हुई है।
Jammu Kashmir VidhanSabha Result 2024 Live News Updates In Hindi Congress-NC Leading BJP
पोल ऑफ पोल्स में जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है।
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर बीजेपी को 26 सीटें, कांग्रेस और एनसी गठबंधन को 43 सीटें, पीडीपी को 8 सीटें और अन्य को 13 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
जम्मू कश्मीर में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हंग असेंबली की संभावना जताई जा रही है।
(इनपुट एजेंसी से भी )