कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल,AAP छोड़ने का खुद बताया ये कारण,देखें Video
सच यही है कि कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना केजरीवाल के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
नई दिल्ली:Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP-दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल 2025(Delhi Assembly Election 2025) होने वाले है और उससे पहले ही दिल्ली की राजनीति में उठापठक शुरू हो गई है।
सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत(Kailash Gahlot)भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए(Kailash Gahlot joins BJP)है।
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) से इस्तीफा दिया और फिर सोमवार 18 नवंबर को ही को भाजपा(BJP) में शामिल हो गए।
गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह भी खुद ही(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)बताई।
हालांकि इस बारे में जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल(Delhi Former CM Arvind Kejriwal) से पूछा गया तो उन्होंने कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी(AAP)को छोड़ भाजपा में शामिल होने पर भले ही ठंडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-उनकी मर्जी है,जहां मर्जी जाएं।
लेकिन सच यही है कि कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना केजरीवाल के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैलाश गहलोत को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।
भाजपा में शामिल होते ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के पीछे की वजह खुद(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)बताई।
इस बड़ी वजह से कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी-खुद बताई वजह
भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि वह CBI और ED के डर से भगवा पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह रातों रात लिया हुआ फैसला नहीं है और न ही यह किसी दबाव में लिया गया फैसला है।
गहलोत ने कहा, ‘कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये फैसला रातों-रात और किसी के दबाव में लिया गया।
मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया…मैं सुन रहा हूं कि एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि ये ED और CBI के दबाव में किया गया, लेकिन ये सब गलत है…’
#WATCH | Delhi: After joining BJP, Kailash Gahlot says “I joined AAP with the purpose of serving the people of Delhi. The values for which we joined the Aam Aadmi Party were being completely compromised in front of my eyes. These may be my words but I guarantee that behind… pic.twitter.com/aNNBEcWpiO
— ANI (@ANI) November 18, 2024
आम आदमी में मूल्यों से समझौता हो रहा था
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता की सेवा के उद्देश्य से ‘आप’ में शामिल हुआ था. जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)था.
ये मेरे शब्द हो सकते हैं, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों ‘आप’ कार्यकर्ताओं की आवाज है…वे आम आदमी की सेवा के लिए शामिल हुए थे, वे अब ‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं…’
#WATCH | Union Minister Manohar Lal Khattar says “Today, Delhi’s former minister Kailash Gahlot has joined the BJP. This is a turning point in Delhi’s politics as a senior minister of the Delhi Govt has joined the BJP…I am sure that you must have seen the work of PM Modi and… https://t.co/1frzzmY8nd pic.twitter.com/B5q4eCQwz6
— ANI (@ANI) November 18, 2024
मनोहर लाल ने कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने पर दी ये प्रतिक्रया
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत BJP में शामिल हो गए हैं.
यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं… मुझे यकीन है कि भाजपा में शामिल होने का फैसला लेने से पहले आपने PM मोदी और BJP का काम देखा होगा. मैं आपका पार्टी में स्वागत करता हूं…’