breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल,AAP छोड़ने का खुद बताया ये कारण,देखें Video

सच यही है कि कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना केजरीवाल के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

नई दिल्ली:Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP-दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल 2025(Delhi Assembly Election 2025) होने वाले है और उससे पहले ही दिल्ली की राजनीति में उठापठक शुरू हो गई है।

सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत(Kailash Gahlot)भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए(Kailash Gahlot joins BJP)है।

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) से इस्तीफा दिया और फिर सोमवार 18 नवंबर को ही को भाजपा(BJP) में शामिल हो गए।

गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह भी खुद ही(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)बताई।

Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी क्यों छोड़ी

हालांकि इस बारे में जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल(Delhi Former CM Arvind Kejriwal) से पूछा गया तो उन्होंने कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी(AAP)को छोड़ भाजपा में शामिल होने पर भले ही ठंडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-उनकी मर्जी है,जहां मर्जी जाएं।

लेकिन सच यही है कि कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना केजरीवाल के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर  लाल खट्टर ने कैलाश गहलोत को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।

भाजपा में शामिल होते ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के पीछे की वजह खुद(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)बताई।

 

Delhi MCD मेयर चुनाव में फिर AAP ने मारी बाजी,BJP को हरा आप पार्षद महेश खींची चुने गए दिल्ली के नए मेयर

इस बड़ी वजह से कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी-खुद बताई वजह

 

भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि वह CBI और ED के डर से भगवा पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह रातों रात लिया हुआ फैसला नहीं है और न ही यह किसी दबाव में लिया गया फैसला है।

गहलोत ने कहा, ‘कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये फैसला रातों-रात और किसी के दबाव में लिया गया।

मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया…मैं सुन रहा हूं कि एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि ये ED और CBI के दबाव में किया गया, लेकिन ये सब गलत है…’

आम आदमी में मूल्यों से समझौता हो रहा था

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता की सेवा के उद्देश्य से ‘आप’ में शामिल हुआ था. जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)था.

ये मेरे शब्द हो सकते हैं, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों ‘आप’ कार्यकर्ताओं की आवाज है…वे आम आदमी की सेवा के लिए शामिल हुए थे, वे अब ‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं…’

मनोहर लाल ने कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने पर दी ये प्रतिक्रया 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत BJP में शामिल हो गए हैं.

यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं… मुझे यकीन है कि भाजपा में शामिल होने का फैसला लेने से पहले आपने PM मोदी और BJP का काम देखा होगा. मैं आपका पार्टी में स्वागत करता हूं…’

(इनपुट एजेंसी से भी)
(Kailash Gahlot joins BJP-explained reason to quit AAP)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button