
नई दिल्ली:KamalNath-and-Son-MP-Nakul-Nath-to-be-join-BJP-मध्यप्रदेश कांग्रेस(Madhya Pradesh Congress)के सितारे फिर से गर्दिश में आ सकते है।
एक बार फिर से कांग्रेस(Congress)के एक ओर दिग्गज नेता ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा(BJP) का दामन थामने का फैसला कर लिया है।
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सियासी गलियारे में हलचल तेज है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ 60 साल तक अपनी राजनीतिक पारी खेल चुके मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते(KamalNath-and-Son-MP-Nakul-Nath-to-be-join-BJP)है।
जी हां, मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024(LokSabha Elections 2024) से पहले बहुत बड़ा झटका मिल सकता है।
चार साल पहले मध्यप्रदेश से ही कांग्रेस को जीती बाजी हराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा में शामिल हो गए थे और अबकी बार कांग्रेस ने दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(KamalNath)भाजपा के कमल बनने जा रहे है। इसकी अटकलें तेज है।
कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते है। इस खबर को लेकर खुद कमलनाथ ने न तो इंकार किया और न ही इकरार किया।

इससे सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि कमलनाथ अब अपने बेटे संग जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते(KamalNath-and-Son-MP-Nakul-Nath-to-be-join-BJP)है।
चूंकि कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ संग शनिवार को दिल्ली में अमित शाह(Amit Shah)और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड़्डा से मिलने मध्यप्रदेश से आएं।
इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेज हो गई।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह सिर्फ मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि गांधी परिवार के लिए भी बहुत बड़ा झटका है।चूंकि कमलनाथ को गांधी परिवार का करीबी माना जाता(KamalNath-and-Son-MP-Nakul-Nath-to-be-join-BJP-Madhya-Pradesh-congress-big-setback)है।
हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी गांधी परिवार खासकर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का करीबी माना जाता था
और उन्होंने भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chauhan)के नेतृत्व में सरकार बनवा दी थी। अब यही खेला कमलनाथ करने जा रहे है।
कमलनाथ का भाजपा में जाना कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए कितना बड़ा झटका है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Former PM Indira Gandhi) कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा मानती थी।
ऐसे में भाजपा का मध्यप्रदेश कांग्रेस में सेंध लगाकर कमलनाथ को अपने पाले में करना कांग्रेस के लिए सिर्फ राजनीतिक मात ही नहीं बल्कि कहीं न कहीं पारिवारिक फूट भी दिखाती(KamalNath-and-Son-MP-Nakul-Nath-to-be-join-BJP)है।
नतीजतन,मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ गई।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इससे साफ है कि अगर कमलनाथ भाजपा में शामिल होते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका(KamalNath-and-Son-MP-Nakul-Nath-to-be-join-BJP-Madhya-Pradesh-congress-big-setback) होगा।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की खबर पर कमलनाथ का गोलमोल जवाब
कमलनाथ भाजपा में हो सकते है शामिल इन बातों से मिल रहा है बल:
मध्यप्रदेश में जबरदस्त सियासी नाटक, ‘कमल’नाथ की ‘डील’ फेल या पास..!!!