Karnataka Assembly Elections 2023:कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी,नतीजे 13 मई को
कर्नाटक की 224 विधानसभा(Karnataka-Assembly-Elections-2023)सीटों के लिए मतदान जारी है। राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ कर्नाटक की जनता अपने राज्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है।
Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today-कर्नाटक(Karnataka)में सियासी नाटक का पहला चरण आज शुरू हो गया है।
यानि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता आज,बुधवार 10 मई को अपना वोट डाल रहे(Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today)है।
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी।
कर्नाटक की 224 विधानसभा(Karnataka-Assembly-Elections-2023)सीटों के लिए मतदान जारी है। राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ कर्नाटक की जनता अपने राज्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण(Sitharaman),कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे(Mallikarjun Kharge) ,कर्नाटक के सीएम बीएस बोम्मई,पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के.शिवकुमार ने अपना-अपना वोट डाल दिया है।
चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के शहरी इलाकों में जहां मतदाताओं का झुकाव विधानसभा में भी राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा है तो वहीं कुछ शहरी और ज्यादातर ग्रामीण कर्नाटक में मतदाता स्थानीय मुद्दों पर ही अपना वोट डाल रहे(Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today)है।
अब 13 मई को पता चलेगा(Karnataka Assembly Elections 2023 result)कि कर्नाटक की जनता ने सत्ता की चाबी किसके हाथ दी है-बीजेपी(BJP)या फिर कांग्रेस(Congress)या फिर जेडीएस(JDS)।
बीजेपी ने हमेशा की तरह जहां राष्ट्रवाद और ध्रुवीकरण करते हुए पीएम मोदी(PM Modi)के नाम पर विधानसभा चुनाव में वोट मांगे(Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today)है,
तो वहीं कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कर्नाटक की लोकल लीडरशिप कर्नाटक प्रमुख डी.के. शिवकुमार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या के नाम पर वोट मांगे है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक की जनता तक अपनी बात सही तरह से पहुंचाने में कौन सी पार्टी सफल रही है और तीसरा राजनीतिक दल जेडीएस इनके वोटों में कितनी सेंध करने में सक्षॆम रहा है।
#WATCH पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार,… pic.twitter.com/eDs2u3GR5O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
डीके शिवकुमार वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने वोट डालने से पहले रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश भी उनके साथ थे।
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने डाला वोट
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील अपना वोट डालने के लिए मेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बाकी साथियों के साथ कतार में लगकर वोट डाला।
Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today
Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today