breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

Karnataka Assembly Elections 2023:कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी,नतीजे 13 मई को

कर्नाटक की 224 विधानसभा(Karnataka-Assembly-Elections-2023)सीटों के लिए मतदान जारी है। राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ कर्नाटक की जनता अपने राज्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है।

Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today-कर्नाटक(Karnataka)में सियासी नाटक का पहला चरण आज शुरू हो गया है।

यानि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता आज,बुधवार 10 मई को अपना वोट डाल रहे(Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today)है।

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी।

कर्नाटक की 224 विधानसभा(Karnataka-Assembly-Elections-2023)सीटों के लिए मतदान जारी है। राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ कर्नाटक की जनता अपने राज्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण(Sitharaman),कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे(Mallikarjun Kharge) ,कर्नाटक के सीएम बीएस बोम्मई,पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के.शिवकुमार ने अपना-अपना वोट डाल दिया है।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के शहरी इलाकों में जहां मतदाताओं का झुकाव विधानसभा में भी राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा है तो वहीं कुछ शहरी और ज्यादातर ग्रामीण कर्नाटक में मतदाता स्थानीय मुद्दों पर ही अपना वोट डाल रहे(Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today)है।

अब 13 मई को पता चलेगा(Karnataka Assembly Elections 2023 result)कि कर्नाटक की जनता ने सत्ता की चाबी किसके हाथ दी है-बीजेपी(BJP)या फिर कांग्रेस(Congress)या फिर जेडीएस(JDS)।

बीजेपी ने हमेशा की तरह जहां राष्ट्रवाद और ध्रुवीकरण  करते हुए पीएम मोदी(PM Modi)के नाम पर विधानसभा चुनाव में वोट मांगे(Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today)है,

तो वहीं कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कर्नाटक की लोकल लीडरशिप कर्नाटक प्रमुख डी.के. शिवकुमार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या के नाम पर वोट मांगे है।

Karnataka:भाजपा के पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा को पुलिस से क्लीन चिट,40 फीसदी कमीशन का आरोप लगा ठेकेदार ने की थी खुदकुशी

अब देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक की जनता तक अपनी बात सही तरह से पहुंचाने में कौन सी पार्टी सफल रही है और तीसरा राजनीतिक दल जेडीएस इनके वोटों में कितनी सेंध करने में सक्षॆम रहा है।

 

 

डीके शिवकुमार वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने वोट डालने से पहले रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश भी उनके साथ थे।

Karnataka:बीजेपी के पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा ने मांगा 40 फीसदी कमीशन,आरोप लगा ठेकेदार ने की खुदकुशी,FIR दर्ज

 

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने डाला वोट

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील अपना वोट डालने के लिए मेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बाकी साथियों के साथ कतार में लगकर वोट डाला।

Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today

Karnataka में वास्तु एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरुजी के पैर छू ताबड़तोड़ चाकू गोदकर हत्या,CCTV में कैद घटना

 

वोट डालने के बाद बोले सीएम- बीजेपी को मिलेगा बहुमत

सीएम बसवराज बोम्मई ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है। मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा। कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा।

 

डीके शिवकुमार की बेटी ने डाला वोट

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटे ऐश्वर्या भी वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मेरे पिता ने काफी ज्यादा काम किया है।

हमें विश्वास है कि वो लोग जीतकर आएंगे। सीएम उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी लोग चाहते हैं वो होगा। कांग्रेस ने उन्हें जो टास्क दिया है, उसे वो पूरा करेंगे।

 

सीएम बोम्मई ने की गायत्री देवी मंदिर में पूजा

शिग्गांव, हावेरी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले बोम्मई बजरंग बली के मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे थे।

 

पिता येदियुरप्पा को लेकर बीवाई राघवेंद्र ने कही ये बात

बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र ने वोटिंग के दौरान पिता के चुनाव नहीं लड़ने पर कहा, इससे चुनाव में फर्क नहीं पड़ेगा, उन्होंने अपने दम पर निर्णय लिया, उन्हें पार्टी या किसी व्यक्ति द्वारा मजबूर नहीं किया गया। वह पिछले एक महीने से प्रचार के लिए राज्य भर में जा रहे हैं।

 

प्रियंका गांधी ने की कर्नाटक के लोगों से अपील

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक में अपने सभी बहनों और भाइयों से वोट डालने और बदलाव के लिए मतदान करने का आग्रह करती हूं।

 

 

कर्नाटक में 10 पूर्व सीएम के बेटे मैदान में

कर्नाटक में 10 पूर्व सीएम के बेटे चुनाव मैदान में हैं। जिनमें बीएस येदियुरप्पा(Yediyurappa)के बेटे विजयेंद्र, पूर्व सीएम एसआर बोम्मई के बेटे बसवराज बोम्मई समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।

 

 

वोट नहीं डालने वालों को आलोचना का अधिकार नहीं- नारायण मूर्ति

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद कहा, “पहले हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं है।”

 

 

 

 

मशहूर लेखक सुधा मूर्ति ने किया मतदान

मशहूर लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है। मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी।”

 

 

इतिहास में पहली बार PM Modi शासित MCD ने दिल्लीवालों के लिए न डेंगू-चिकनगुनिया की दवा खरीदी और न ही जागरुकता अभियान चलाया: AAP

 

Karnataka-Assembly-Elections-2023-Voting-today

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button