Karnataka का King CM बने सिद्धारमैया;डिप्टी CM होंगे डीके शिवकुमार,20 मई को शपथग्रहण
आपको बता दें कि सिद्धारमैया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है और अब 20 मई को दूसरी बार सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
Karnataka-next-CM-will-be-Siddaramaiah-and-DK-Shivakumar-to-be-deputy-chief-minister
लंबी-जद्दोजहद के बाद आखिरकार कर्नाटक(Karnataka)को उसका नया मुख्यमंत्री(Chief Minister)मिल ही गया।
कर्नाटक चुनाव में प्रचंड बहुमत(Karnataka Election Result 2023)के साथ जीतकर आई कांग्रेस के लिए कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री(Karnataka chief minister)चुनना खासा सिरदर्द बना हुआ था
और चुनाव परिणाम(Karnataka Polls Result 2023)के बाद से मुख्यमंत्री के दोनों दावेदारों पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया(Siddaramaiah)और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार(DK Shivakumar)के बीच मुख्यमंत्री बनने को लेकर रस्साकशी चल रही थी,जिसपर पार्टी आलाकमान को फैसला लेना था।
अब आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया गया है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार नए व इकलौते उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण(Karnataka-next-CM-will-be-Siddaramaiah-and-DK-Shivakumar-to-be-deputy-chief-minister)करेंगे।
इसके साथ ही कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका में भी डीके शिवकुमार अपने पद पर बने रहेंगे।
आपको बता दें कि सिद्धारमैया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है और अब 20 मई को दूसरी बार सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ(Karnataka next CM will be Siddaramaiah and DK Shivakumar to be deputy chief minister-oath-ceremony-on-20-May)लेंगे।
इस बार डीके शिवकुमार कर्नाटक के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ(Karnataka-next-CM-will-be-Siddaramaiah-and-DK-Shivakumar-to-be-deputy-chief-minister)लेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम के नामों का एलान किया।
Karnataka Assembly Elections 2023:कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी,नतीजे 13 मई को
उन्होंने कहा कि “सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री(Karnataka-next-CM-will-be-Siddaramaiah-and-DK-Shivakumar-to-be-deputy-chief-minister)होंगे”
सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली#KarnatakaCM pic.twitter.com/n2Om7BRNEO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है।
मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। जो भी फार्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकर करते हैं।
पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है। मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। जो भी फार्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकर करते हैं: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रुप में नामित होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार,… pic.twitter.com/DppV4EMPEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के साथ कई और महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा वह आगे भी राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे।
ये सूचना बाहर आते ही सिद्धारमैया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Bengaluru: Heavy security deployment outside the residence of senior Congress leader Siddaramaiah who has been named as the next Karnataka CM pic।twitter।com/ZgmHImtobq
— ANI (@ANI) May 18, 2023
Team Congress is committed to usher progress, welfare and social justice for the people of Karnataka.
We will implement the 5 guarantees promised to 6.5 Cr Kannadigas. pic.twitter.com/6sycng00Bu
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 18, 2023
वहीं इससे पहले डी.के. शिवकुमार ने कह दिया था कि वह कोई पद पाने के लिए पार्टी को न धोखा देंगे, न पार्टी को ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने कहा, “अब 20 सीटें (लोकसभा चुनाव में) जीतना हमारी अगली चुनौती है… हमारी पार्टी एकजुट है, और मैं किसी को बांटना नहीं चाहता…. मैं ज़िम्मेदार शख्स हूं… मैं न पार्टी को धोखा दूंगा, न पार्टी को ब्लैकमेल करूंगा….”
सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)और राहुल गांधी(Rahul Gandhi)से भी बात हुई है। हम सब मिलकर पांच साल तक सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार खुश हैं, कोई शिकायत नहीं है। 20 तारीख़ को शपथ ग्रहण होगा।
कर्नाटक सीएम-डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण 20 मई को
डीके शिवकुमार खेमे ने दावा किया है कि पार्टी नेतृत्व ढाई साल के कार्यकाल के बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गया है। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
कांग्रेस नेतृत्व सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करेगा या नहीं, इस बात को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। दोनों 20 मई को शपथ लेंगे।
शिवकुमार शुरू में केंद्रीय पार्टी नेतृत्व के प्रस्तावों के बारे में उत्साहित नहीं थे।
वह राज्य कांग्रेस प्रमुख के रूप में अपने कद को देखते हुए दो या तीन उपमुख्यमंत्रियों में से एक बनने के इच्छुक नहीं थे, जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
हालांकि, दो दिन पहले उन्हें पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था और इसके बाद तय हुआ कि कौन कर्नाटक के सीएम(Karnataka-next-CM-will-be-Siddaramaiah-and-DK-Shivakumar-to-be-deputy-chief-minister)बनेगा।
दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने एक बयान देकर कहा है, “मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के हित में हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे…इसलिए डीके शिवकुमार को स्वीकार करना पड़ा। भविष्य में हम देखेंगे, अभी एक लंबा रास्ता तय करना है”
#WATCH | I am not fully happy but in the interest of Karnataka we wanted to fulfil our commitment।।।That is why DK Shivakumar had to accept। In future we will see, there is a long way to go। ।।।I wish it (CM post for DK Shivakumar) but it didn’t happen, we will wait and see:… pic।twitter।com/DGbiSIUeJk
— ANI (@ANI) May 18, 2023
आज विधायक दल की बैठक बेंगलुरु में होगी
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक आज शाम बेंगलुरु में होगी, जहां सिद्धारमैया को आधिकारिक तौर पर सीएलपी नेता चुना जाएगा।
राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस (Congress)ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। राज्य में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) को करारी शिकस्त दी है।
224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अकेले दम पर 135 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को 66 सीटें मिलीं। जनता दल सेक्युलर ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है।
इस बार कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले 55 सीटें ज्यादा जीती हैं,जबकि भाजपा को 38 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है।