
kisan-neta-gurnam-singh-chaduni-ki-sanyukt-sangharsh-party punjab-ki-sabhi-117seeto-par-chunav-ladegi
नयी दिल्ली/पंजाब (समयधारा) : देश भर में इस समय चुनावी माहौल काफी गरम है l
फरवरी और मार्च में 5 राज्यों के चुनाव होने है l जिनमे प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव है l
पंजाब के चुनावों में किसानों के वोटों का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है l
इसी के चलते कांग्रेस से मुख्यमंत्री रह चुके और अब कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अलग पार्टी बना बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान किया हैl
Breaking News:हम तीनों कृषि कानून वापस लें रहे है: पीएम मोदी का एलान
Breaking News:हम तीनों कृषि कानून वापस लें रहे है: पीएम मोदी का एलान
वही दूसरी और कांग्रेस-अकाली दल और आप भी चुनाव में ताल ठोक रहे है l
इस बीच एक और नयी पार्टी ने चुनाव में उतरने का फैसला किया है l भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने शनिवार को संयुक्त संघर्ष पार्टी (Sanyukt Sangharsh Party) नाम से अपना राजनीतिक संगठन लॉन्च किया।
चढूनी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी की पंजाब में आगामी चुनाव में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।
kisan-neta-gurnam-singh-chaduni-ki-sanyukt-sangharsh-party punjab-ki-sabhi-117seeto-par-chunav-ladegi
मोदी-राहुल जोक्स : रामलाल-तुम्हारे पास कितना धन है ?
हालांकि,
उन्होंने साफ किया कि वह खुद पंजाब से चुनाव नहीं लड़ेंगे। चढूनी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया,
और एक साल से ज्यादा समय तक पंजाब और हरियाणा से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को जुटाने में अहम भूमिका निभाई।
इस साल नवंबर में कानूनों को निरस्त कर दिया गया था।
इससे पहले,
26 नवंबर को बीकेयू नेता ने देश के सामने एक ‘पंजाब मॉडल’ रखने की पेशकश की थी, ताकि बाकी राज्य भी इसे फॉलो कर सकें।
बाप रे बाप..! भारत में ऑमिक्रॉन के चलते रोज आएंगे 14 लाख केस…!!
उन्होंने कहा, “मैं पंजाब का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि लोगों को चुनाव लड़ने और एक मॉडल (शासन का) पेश करने के लिए इकट्ठा कर रहा हूं।
हम चुनाव के लिए अपनी पार्टी बनाएंगे… अगर हमारी सरकार पंजाब में आती है, तो 2024 के लोकसभा चुनावों में पूरा देश पंजाब मॉडल को देखेगा।”
हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चढूनी ने कहा, “हमारा उद्देश्य राजनीति को शुद्ध करना और अच्छे लोगों को आगे लाना होगा।”
उन्होंने राजनीतिक नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे “गरीबों के हितों की अनदेखी करते हुए पूंजीपतियों के पक्ष में नीतियां बनाते हैं।”
kisan-neta-gurnam-singh-chaduni-ki-sanyukt-sangharsh-party punjab-ki-sabhi-117seeto-par-chunav-ladegi
उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष पार्टी धर्मनिरपेक्ष होगी, और यह समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करेगी।
एक सवाल के जवाब में चढूनी ने कहा कि वह पंजाब में आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी।
Bigg Boss15:राखी सावंत के साथ बदसलूकी पड़ी भारी,पति रितेश को सलमान ने किया घर से बाहर
‘मिशन पंजाब’ के लिए लड़ने वाले चढूनी राज्य के किसान संगठनों से आगामी चुनाव लड़ने के लिए कई मौकों पर कहते रहे हैं।
(इनपुट एजेंसी से भी)