Loksabha Election 2024 का हुआ शंखनाद, 19 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव, 4 जून को नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है, जानें लोकसभा चुनाव से जुड़ीं सटीक ख़बरें, इसी के साथ देश में नयी सरकार किसकी बनेगी उसकी चाबी आम जनता के हाथ आ गयी है l
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates
नयी दिल्ली (समयधारा) : Loksabha Election 2024 का हुआ शंखनाद, 19 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव, 4 जून को नतीजे l
वही चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के तारीखों का भी ऐलान चुनाव आयोग ने किया l
सबसे पहले बताते है कितने चरणों में और कब चुनाव होंगे l
Watch LIVE : Press Conference by Election Commission to announce schedule for General Elections 2024 to Lok Sabha & State Assemblies https://t.co/M8MRkdUdod
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
- पहला चरण : 19 अप्रैल
- दूसरा चरण : 26 अप्रैल
- तीसरा चरण : 7 मई
- चौथा चरण : 13 मई
- पांचवा चरण : 20 मई
- छठा चरण : 25 मई
- सातवाँ चरण : 1 जून
मतगणना / नतीजे
4 जून 2024
बस कुछ ही देर में होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 6-7 चरणों में हो सकते है Election
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है,
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एकसाथ लागू होगी कि जो 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं। उन सबके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे। अगर वो ये कहेंगे कि वो बूथ पर नहीं आएंगे तो हम उनके घर वोट लेने जाएंगे। पहाड़ के बर्फ से लेकर जंगल में भी जाएंगे। वोटर के लिए हम तमाम कोशिश करेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछले 11 विधानसभा चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इसबार के चुनाव में भी आयोग मनी पावर पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चुनाव आयोग ने बताया कि देश में इसबार 97 करोड़ वोटर हैं जो आम चुनाव में वोट डालेंगे। इस बार 19 करोड़ ज्यादा युवा वोटर हैं।
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एकसाथ लागू होगी कि जो 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं। उन सबके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे। अगर वो ये कहेंगे कि वो बूथ पर नहीं आएंगे तो हम उनके घर वोट लेने जाएंगे। पहाड़ के बर्फ से लेकर जंगल में भी जाएंगे। वोटर के लिए हम तमाम कोशिश करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से इस चुनाव के लिए तैयारी चल रही है।
राजीव कुमार ने बताया कि देश में इस बार के चुनाव में 97 करोड़ रिजस्टर्ड वोटर हैं। 1.5 करोड़ सुरक्षाबल और मतदान कर्मचारी इस चुनाव कराएंगे। 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव हम कर चुके हैं। 17 लोकसभा के चुनाव करा चुके हैं।
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates
इसी के साथ देश में नयी सरकार किसकी बनेगी उसकी चाबी आम जनता के हाथ आ गयी है l
जानें लोकसभा चुनाव से जुड़ीं सटीक ख़बरें :
आम चुनाव के 7 चरणों की तारीखें
मतगणना/नतीजें
इससे पहले,
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है, इसी के साथ देश में नयी सरकार किसकी बनेगी उसकी चाभी आम जनता के हाथ आ गयी है l
निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा।
शेड्यूल की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates
आम चुनाव का शेड्यूल जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,
आज (16 मार्च) महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
लोकसभा चुनावों 2024 के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तरीखों का भी ऐलान हो सकता है।
हालांकि, निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
हाल ही में निर्वानच आयोग की एक टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।
Live Loksabha Election 2024 Voting Result Dates
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग को जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए
और केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शेड्यूल जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,
आज (16 मार्च) महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा।
शेड्यूल की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates
लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर के लिए भी विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही करा दिए जाएं।
इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।
पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं।
वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पाई थी।
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates
आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।
निर्वाचन आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।
शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।
इस बार भी माना जा रहा है कि आम चुनाव 6 या 7 चरणों में ही होंगे।
लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।
‘न्यूज 18’ के मेगा ओपीनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश की ओर बढ़ रहा है।
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates
इसमें दावा किया गया है कि राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में 411 सीट मिल सकती हैं जिसमें से अकेले बीजेपी को रिकॉर्ड 350 सीट मिल सकती हैं।
वहीं, ‘एबीपी-सीवोटर’ के एक ओपीनियन पोल के अनुसार, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) को चुनाव के लिहाज से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में महज छह सीट मिल सकती है।
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति 19 मार्च को दिल्ली में बैठक करेगी।
निर्वाचन आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।
शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।
(इनपुट एजेंसी से)
Live Loksabha Election 2024 7 phase 4th June Result know loksabhachunav dates