LokSabha Election 2024 के लिए BJP ने मोदी-शाह सहित इन सीटों पर 155 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर
मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव,अमित शाह को फिर से मिली गांधी नगर सीट
Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names
नई दिल्ली:देश में लोकसभा चुनाव 2024(LokSabha Election 2024) की आवक होने को है। चुनाव आयोग(Election Commission) ने अभी तक तिथियों का एलान नहीं किया,
लेकिन चौबीसों घंटे चुनावी मोड पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी(Bhartiya Janta Party)ने अभी से अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप भी दे दिया है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी ने पीएम मोदी(PM Modi)और अमित शाह(Amit Shah) सहित कुल 155 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names)है,
और अब जल्द ही भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची कुछ दिनों में जारी हो सकती है।
इस बीच, एनडीटीवी ने बताया कि भाजपा(BJP)10 मार्च तक अपने कम से कम 50 प्रतिशत उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की योजना बना रही है।
इस बीच, एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की रणनीति ‘मौजूदा सांसदों पर फीडबैक लेने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ चर्चा शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने के लिए एक सामरिक फेरबदल भी शामिल है।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी का इरादा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को छोड़कर, लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names)है।
शुक्रवार तड़के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मैराथन बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर अटकलें तेज हो गईं।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, उत्तराखंड और गोवा के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।
पीटीआई के मुताबिक, बैठक में छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, असम, गोवा और अन्य लगभग 17 राज्यों पर चर्चा हुई।
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि गुरुवार रात हुई बैठक में करीब 155 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए है।
Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names
मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव,अमित शाह को फिर से मिली गांधी नगर सीट
भाजपा के सबसे चर्चित चेहरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा 2014 और 2019 के चुनावों में जीत हासिल कर चुकी है और एक बार फिर उन्हीं की गारंटी पर 2024 के आम चुनावों में उतर रही है।
नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 2014 से प्रधानमंत्री हैं। 2014 में उन्होंने वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा और दोनों ही जगहों से जीतने के बाद वडोदरा से इस्तीफा दे दिया था। अब वो तीसरी बार वाराणसी से ही चुनाव(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names) लड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के सबसे भरोसेमंद साथी और दाहिने हाथ माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से गुजरात की राजधानी और अपनी पुरानी सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि पहले यह सीट भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक लाल कृष्ण आडवाणी(LK Advani) की हुआ करती थी।
लेकिन 2019 में उन्हें मार्गदर्शन मंडल में बैठा दिया गया और तब से यह सीट अमित शाह के नाम हो गई।हाल ही में मोदी सरकार ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजा है।
अमित शाह को भाजपा की पहले गुजरात और फिर भारत भर में कामयाबी का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है, ऐसे दिग्गज नेता का टिकट गांधीनगर से बिलकुल कंफर्म माना जा रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditiya Sindhiya)2002 से लेकर 2019 तक गुना से कांग्रेस(Congress)के सांसद रहे, जबकि 2019 में वो अपनी सीट हार गए थे।
2020 में वो कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सांसद चुने गए।
गुना से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया ने 1984 में अटल बिहारी वाजपेयी को हराया था।
अब BJP ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से उनकी पुरानी सीट से अपना उम्मीदवार बना रही है।
केंद्र सरकार के पूर्व कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपीएस बघेल को पार्टी ने आगरा से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।
बघेल भाजपा से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी(BSP) का हिस्सा रह चुके हैं। बघेल फिलहाल आगरा से ही मौजूदा सांसद हैं और माना जा रहा है कि 2024 में भी आगरा से ही पार्टी का चेहरा बनेंगे।
Bihar में नीतीश कुमार ने छोड़ा महागठबंधन का हाथ,पकड़ा BJP का साथ, 9वीं बार बने CM
असम BJP के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल फिलहाल केंद्र में आयुष मंत्री और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री हैं।
पार्टी ने उन्हें डिब्रूगढ़ से खड़ा करने का फैसला किया(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names)है।
सर्बानंद सोनोवाल अभी राज्यसभा के सांसद हैं और 2004 में डिब्रूगढ़ से वो असम गण परिषद के टिकट रप चुनाव जीते थे।
मोदी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री मनसुख मांडविया भी राज्यसभा सदस्य हैं और इस बार उन्हें भी लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री को अबकी बार भावनगर से टिकट दिया जा रहा है। 2002 से लेकर 2007 तक मांडविया गुजरात में विधायक रह चुके हैं।
भावनगर से उनकी उम्मीदवारी की ख़बर पक्की है।
संसदीय कार्य मंत्री, कोयला मंत्री और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी 2004 से हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और इस बार फिर भाजपा ने हुबली-धारवाड़ से प्रल्हाद जोशी के नाम को मंजूरी दे दी है।
पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के मौजूदा सांसद प्रवेश वर्मा एक बार फिर चुनाव मैदान में पार्टी के नुमाइंदे बन कर उतरेंगे।
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और इस क्षेत्र में उनके पारिवार का काफी असर रहा है।
पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा के नाम को BJP ने हरी झंडी दे दी है। उनका सामना आम आदमी पार्टी(AAP) के महाबल मिश्रा से होगा।
भोजपुरी के ‘स्टार’, भाजपा के उम्मीदवार
लोकप्रिय भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी(Manoj Tiwari)दिल्ली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें इस बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा टिकट दे रही है।
मनोज तिवारी इसी निर्वाचन क्षेत्र से 2014 और 2019 में भी चुने गए थे। 2019 में उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित(Sheila Dixit)को मात दी थी। इस बार भी उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया जा रहा है।
भोजपुरी के एक और सुपरस्टार सुपरस्टार रवि किशन हैं। रवि किशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें एक बार फिर वहां से टिकट मिलने जा रहा है।
2014 में रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लड़े थे, लेकिन 2017 में भाजपा में शामिल हुए और 2019 में गोरखपुर से BJP के टिकट पर जीत हासिल की।
सांसद सुब्रत पाठक को BJP एक बार फिर इत्र और सुगंध की नगरी कन्नौज सीट से अपना उम्मीदवार बना रही है।
2019 में सुब्रत पाठक ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव को शिकस्त दी थी। सुब्रत पाठक भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं और भाजपा यूथ विंग के अध्यक्ष भी रह चुके(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names) हैं।
पक्की खबर है कि वह दोबारा कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार होंगे।
Breaking : चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट की लगाम, केंद्र सरकार को बड़ा झटका
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष एक कर्मठ कार्यकर्ता के तौर पर पश्चिम बंगाल की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आते हैं।
चाहे वो संदेशखाली का मुद्दा हो या राज्य सरकार के विरोध का कोई और मुद्दा।
सुकांता मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद किया है।
सुकांता मजूमदार बालूरघाट से सांसद हैं और इस बार फिर वहां की सीट से जीत कर आने की जिम्मेदारी पार्टी उन्हीं के कंधों पर डाल रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी दो बार के सांसद हैं।
पहली बार वो 2014 में लोकसभा का चुनाव उत्तर प्रदेश के बस्ती से जीते और 2019 में भी बस्ती से ही सांसद चुने गए।
द्विवेदी ने 2012 में बस्ती सदर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। इस बार पार्टी उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका दे रही है यानी बस्ती से उनका टिकट फिर पक्का हो गया है।
कर्नाटक की दिग्गज BJP नेता शोभा करंदलाजे फिलहाल केंद्र में कृषि राज्य मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं।
इससे पहले कर्नाटक में भी वो कई मंत्री पद संभाल चुकी हैं।
बीच में वो बीएस येदियुरप्पा के साथ बीजेपी छोड़ कर केजेपी में शामिल हुई थीं, लेकिन फिर बीजेपी में वापस आ गईं।
शोभा करंदलाजे उडुपी-चिकमंगलुर से मौजूदा सांसद हैं और उनकी पार्टी फिर से उन्हें चिकमंगलूर से उतार रही है।
(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names)
पिछली बार हार मिलने पर भी संबित पात्रा को फिर मिली सीट
संबित पात्रा की भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर देश भर में पहचान है। वो पेशे से सर्जन हैं और फिलहाल भारतीय पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष पद पर हैं।
2012 में पात्रा BJP में शामिल हुए और अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की।
2019 के लोकसभा चुनाव में वो पुरी से भाजपा उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव हार गए थे। इस बार फिर ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना रही है।
पश्चिम बंगाल में कूच बिहार के मौजूदा सांसद निशित प्रमाणिक केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री और युवा एवं खेल राज्यमंत्री के पद संभाले हुए हैं।
उनका नाम कूचबिहार से पक्का कर दिया गया है। निशित प्रमाणिक भाजपा का युवा चेहरा हैं और पार्टी उन्हें अपनी जीती हुई सीट से दोबारा खड़ा कर रही है।
पश्चिम बंगाल की अभिनेत्री, नृत्यांगना और सांसद लॉकेट चटर्जी लोकसभा में बंगाल भाजपा का जाना-माना चेहरा हैं।
वो पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2019 में हुगली से चुन कर आने वाली लॉकेट चटर्जी इस बार फिर हुगली से ही उम्मीदवार बनाई गई हैं।
सुनीता दुग्गल हरियाणा के सिरसा की मौजूदा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें एक बार फिर सिरसा से टिकट देने का फैसला किया है।
सुनीता दुग्गल पूर्व अफसर हैं और भारतीय आयकर विभाग में 22 साल तक काम करने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर रिटायर हुईं थीं।
वहीं उत्तर प्रदेश के बांसगांव से भाजपा ने फिर से कमलेश पासवान को टिकट देने का फैसला किया है। कमलेश पासवान बांसगाव 2019 में भी जीते थे।
(इनपुट एजेंसी से भी)
(Lok-Sabha-Election-2024-BJP-along-with-Modi-Shah-finalized-155-candidates-names)