Live लोकसभा चुनाव 5वां चरण – शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
नयी दिल्ली (समयधारा) : लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान (Lok Sabha Chunav 2024 Live) जारी है l
शाम 5 बजे तक देश में करीब 56.68 फीसदी मतदान हुआ है l
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच
छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ मतदान केंद्रों पर EVM में खराबी की भी जानकारी मिली है।
पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Maharashtra: Film director and producer Ekta Kapoor & Veteran Actor Jeetendra arrived at a polling centre in Mumbai to cast their vote, for the fifth phase of #loksabhaelecions2024, earlier today. pic.twitter.com/c69AsvFVlC
— ANI (@ANI) May 20, 2024
आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बनगांव में 75.73%, बैरकपुर में 68.84%,
हुगली में 74.17%, हावड़ा में 68.84%, श्रीरामपुर में 71.18% और उलुबेरिया में 74.50% मतदान दर्ज किया गया है।
आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक राज्य में 52.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
जबकि जिलों की बात करें तो हाजीपुर में 53.81%, मधुबनी में 49.01%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46% और सीतामढी में 53.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच
छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक सबसे कम 48.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
#WATCH | West Bengal: EVMs & VVPATS are being sealed at polling booth number 191 in Hooghly district, as voting concludes for the 5th phase of #LokSabhaElecions2024 pic.twitter.com/BUVnsmQ1b4
— ANI (@ANI) May 20, 2024
पांचवें चरण के लिए जारी मतदान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (20 मई) को एक चुनावी जनसभा में कहा कि
तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अधिकतम सीटें मिलने से यह सुनिश्चित होगा कि वह केंद्र में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को सरकार बनाने में पूरी तरह से मदद कर सकेगी।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की गारंटी सच नहीं है।
TMC प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों को रसोई गैस, बिजली मुफ्त में नहीं दी जा रही है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मुंबई में मतदान किया।
वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तमन्ना भाटिया ने कहा, …मुझे बहुत खुशी है कि लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं…
मैंने भी मतदान किया है और जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया है वे भी मतदान कर लें…
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डालने के बात रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और अध्यक्ष नीता अंबानी ने हैं,
एक भारतीय नागरिक के रूप में मतदान करना महत्वपूर्ण है। मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है।
मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी
अपने बेटे के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH | Maharashtra: Actor Sonakshi Sinha along with her mother Poonam Sinha cast their votes at a polling centre in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/kWhdLfsgFc
— ANI (@ANI) May 20, 2024
झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार को दोपहर तीन बजे तक करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
राज्य में यह दूसरे चरण का मतदान है। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक चतरा सीट पर लगभग 54.74 प्रतिशत, हजारीबाग और कोडरमा सीट पर क्रमशः 52.82 प्रतिशत और 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि चतरा लोकसभा सीट से 22, कोडरमा से 15 और हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को मतदान केंद्र के बाहर शायद दिल का दौरा पड़ने से 62 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
यह घटना हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चितरपुर ब्लॉक के भुचुंगडीह गांव में सरकारी हाई स्कूल में बूथ 193 के बाहर हुई।
उन्होंने बताया कि अख्तर हुसैन सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
#WATCH | After casting her vote for #LokSabhaElections2024, Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani says, "It is important as an Indian citizen to vote. It is our right & responsibility to vote. I urge everyone to go out and exercise their right to vote." https://t.co/ZHM0d6tsSv pic.twitter.com/LY19vjAIbR
— ANI (@ANI) May 20, 2024
DC चंदन कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, \इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
खण्ड विकास अधिकारी (BDO) ज्ञान शंकर एक्का ने बताया कि हुसैन मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर रहते थे। एक्का ने कहा,
ऐसा आशंका है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 47.53% मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 17.37 लाख मतदाताओं में से एक तिहाई से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 34.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के लंगेट क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 40.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
#WATCH | Maharashtra: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani says, "Every Indian should vote and I appeal to everyone to vote." #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/ynL0zQM2qF
— ANI (@ANI) May 20, 2024
बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, हंदवाड़ा, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, राफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, उरी, बारामूला, गुरेज
और वागूर-क्रीरी क्षेत्रों में 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि सोपोर में सबसे कम 19.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Loksabha-chunav-2024-polling-live-updates-in-hindi-phase-5 constituencies-bjp-congress-narendra-modi-rahul-gandhi-akhilesh-yadav
जम्मू-कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद पहले बड़े राजनीतिक मुकाबले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के सामने
सबसे बड़ी चुनौती अलगाववादी से नेता बने एवं पूर्व मंत्री सज्जाद लोन की है जो पीपुल्स कांफ्रेंस का नेतृत्व कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के नासिक में NCP नेता छगन भुजबल ने नासिक के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला।
अपना वोट डालने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, \हर किसी को मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।
यह हमारा अधिकार है और सभी को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं।
शबाना आज़मी ने, मतदान एक बड़ी जिम्मेदारी है और हर नागरिक का अधिकार है। सभी को बाहर आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, मैं ECI का नेशनल आइकन हूं और वोट डालने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पहलों में शामिल रहा हूं।
आज एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। मैं वास्तव में काफी खुश हूं…मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं, क्योंकि यह देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
अभिनेता ऋतिक रोशन, उनकी बहन सुनैना रोशन और उनके माता-पिता राकेश रोशन और पिंकी रोशन ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
ऋतिक रोशन ने कहा हैं, वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं।
मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद गीतकार गुलजार कहते हैं, हमारा शहर खूबसूरत हो रहा है और हमने अपने शहर के विकास के लिए अपना वोट डाला है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद, अभिनेता सुनील शेट्टी कहा,
हर किसी को बाहर आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए। मुंबई में मतदान का प्रतिशत कभी भी 50-60% से ज्यादा नहीं हुआ है… हम सभी को विकास में योगदान देना चाहिए समाज और देश का।
#WATCH | Singer Udit Narayan casts his vote in Lok Sabha elections in Mumbai
"A true citizen should vote proudly. We feel proud that our country is moving forward….Sabka saath, sabka vikas', " he says. pic.twitter.com/r8e63cXsN7
— ANI (@ANI) May 20, 2024
मुंबई में वोट डालने के बाद शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा,
45 साल में यह पहली बार है कि हमारा परिवार दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है…मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है,
इस पर सभी को गर्व है। इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक ही प्रक्रिया है जो 5 साल में एक बार हमारे सामने आती है, वह अवसर है मतदान…
मुंबई में वोट डालने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, \यह सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को वोट करना चाहिए
क्योंकि, आपको 5 साल बाद यह मौका मिलेगा। अगर आपने वोट नहीं दिया है तो आपको शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है।
हुगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत दासघरा हाई स्कूल के एक मतदान केंद्र पर BJP सांसद और हुगली से उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और एक शख्स के बीच बहस हो गई,
जो खुद को पोलिंग एजेंट होने का दावा कर रहा था। लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि वो TMC एजेंट है। बाद में वे उस व्यक्ति को मतदान केंद्र से बाहर ले गईं।
हुगली से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, \वो टीएमसी एजेंट था और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है।
#WATCH | Kupwara, J&K: Omar Abdullah, National Conference Vice President & candidate from Baramulla Lok Sabha Seat says, "The people are participating in the election in huge numbers… There is no place where there is less voting than the last time… Those who have not cast… pic.twitter.com/S8QQ68IAVU
— ANI (@ANI) May 20, 2024
वो बूथ के अंदर गया और लोगों से टीएमसी के लिए वोट करने के लिए कहता रहा।
पुलिस कुछ नहीं कर रही है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में लगभग 10.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक सबसे कम 6.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
वहीं बिहार में 8.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 7.63 प्रतिशत, झारखंड में 11.68 प्रतिशत, लद्दाख में 10.51 प्रतिशत, ओडिशा में 6.87 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 12.89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए,
बोले- वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे उनके टैक्स में बढ़ोतरी कर दो।
हम वैसे तो सरकार की गलती निकालते हैं कि सरकान ने ये नहीं किया, वो नहीं किया, लेकिन आज वोट डालने दिन है, तो वोट डालने नहीं जाते।
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वोट डालने के बाद कहा, \आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें।
भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, इसका निर्वहन करें।
मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए उद्योगपति अनिल अंबानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी मुंबई में वोट डाला। एक्टर अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे।
मजबूत रहे और इसी को दिमाग में रखकर मैंने मतदान किया है। मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करेंगे।
वहीं फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
LS Polls: Salman Khan arrives in style to exercise his franchise in Mumbai
Read @ANI Story | https://t.co/dbqXuhK8UJ#Salmankhan #Bollywood #Loksabhaelections2024 pic.twitter.com/8CpIhsnFGo
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है।
8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इस चरण में 94732 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं।
महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है।
(इनपुट एजेंसी से )