breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Maharashtra में महाभारत,अजित पवार का शरद पवार को बड़ा झटका;बने डिप्टी CM,NCP के नाम, चुनाव चिन्ह पर भी ठोंका दावा

महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, अजित पवार डिप्टी सीएम बने गए और शरद पवार के करीबी विश्वासपात्र दिलीप वलसे-पाटिल सहित छगन भुजबल सात अन्य एनसीपी नेताओं ने भी शपथ ली। 

Maharashtra-Political-Crisis-Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra-claim-on-Party-name-NCP-and-election-symbol 

मुंबई:महाराष्ट्र(Maharashtra Political Crisis)में कुर्सी को लेकर फिर से महाभारत छिड़ गई है। अबकी बार महाराष्ट्र की सियासी जंग एनसीपी(NCP)में छिड़ी है।

शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका देते हुए उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने एनसीपी में बड़ी टूट करके 29 विधायकों को अपने साथ मिला लिया और एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)-भाजपा(BJP)गठबंधन की सरकार में बतौर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली(Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra)है।

एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन की सरकार में अजित पवार गुट के नौ विधायकों को मंत्री पद भी मिल गया है।

इतना ही नहीं, अजित पवार ने एनसीपी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर भी दावा ठोंक दिया है और एलान किया है कि वहीं असली एनसीपी पार्टी है और आगामी चुनाव वही एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर(Maharashtra-Political-Crisis-Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra-claim-on-Party-name-NCP-and-election-symbol)लड़ेंगे।

महाराष्ट्र(Maharashtra)में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, अजित पवार डिप्टी सीएम बने गए और शरद पवार के करीबी विश्वासपात्र दिलीप वलसे-पाटिल सहित छगन भुजबल सात अन्य एनसीपी नेताओं ने भी शपथ ली। 

महाराष्ट्र की राजनीति में आएँं इस बड़े घटनाक्रम से हर कोई हैरान है,लेकिन महाराष्ट्र की राजनीतिक के चाणक्य कहे जाने वाले एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार(Sharad Pawar)ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा है कि “यह घटना मेरे लिए कोई नई नहीं है। कुछ ही दिनों में इस दावे की सच्चाई सामने आ जाएंगी। मैं फिर से पार्टी खड़ा करके दिखा दूंगा।”

शरद पवार ने साफ कहा है कि “शपथ लेने वालों ने मुझे फोन नहीं किया। प्रफुल्ल पटेल पर अब भरोसा नहीं रहा। कितने ही लोग चले जाएं,मुझे उसकी चिंता नहीं।

मेरे नेतृत्व में एनसीपी(NCP), कांग्रेस(Congress),शिवसेना उद्धव गुट(ShivSena Uddhav Thackeray)के साथ ही चुनाव लड़ेगी।

अजित पवार के इस काम से सहमत होता तो उनके साथ होता। पार्टी उनके और बागी विधायकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।”

आपको बता दें कि अभी हाल ही में शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था। ऐसे में प्रफुल्ल पटेल की बगावत शरद पवार के लिए ज्यादा बड़ा धोखा है।

चूंकि अजित पवार शरद पवार को पहले भी धोखा देकर भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार में जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके है।

NCP सुप्रीमो शरद पवार को ‘जान से मारने’ की धमकी,महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की मांग की

शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा कि विधायक आगामी चुनाव एनसीपी के नाम और चुनाव चिन्ह के तहत(Maharashtra-Political-Crisis-Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra-claim-on-Party-name-NCP-and-election-symbol)लड़ेंगे।

श्री पवार ने कहा, हमें पार्टी में सभी का आशीर्वाद प्राप्त है।

इस बीच, श्री शरद पवार के ‘शिविर’ के एक शीर्ष राकांपा नेता ने बताया कि ‘शरद पवार अजीत पवार का समर्थन नहीं कर रहे हैं।’

Maharashtra Crisis: Uddhav Thackeray पार्टी सिंबल धनुष-बाण बचाने गए चुनाव आयोग

अजित पवार और उनके कई सहयोगियों के शपथ ग्रहण का मतलब है कि महाराष्ट्र ने अपने आलीशान राजभवन में पिछले कई वर्षों में चार शपथ ग्रहण समारोह देखे हैं। 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव(Maharashtra Assembly  Elections)अगले साल होने हैं।

आपको बता दें कि यह राजनीतिक घटनाक्रम शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना(ShivSena)(तब अविभाजित) के खिलाफ विद्रोह के एक साल बाद आया है, जिसके कारण महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई थी।

अजित पवार ने न सिर्फ विधायकों को तोड़ा बल्कि पूरी एनसीपी पर दावा ठोंक दिया है। अजित पवार ने कहा कि एनसीपी अब हमारी पार्टी(Maharashtra-Political-Crisis-Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra-claim-on-Party-name-NCP-and-election-symbol)है।

हम एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।

एनसीपी के अधिकतर विधायक हमारे साथ हैं और संतुष्ट हैं। हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए ये फैसला किया है। हम शिंदे बीजेपी सरकार को एनसीपी के विधायकों के साथ समर्थन दे रहे हैं।

अजित पवार ने कहा कि अभी कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है। कुछ विधायक विदेश में हैं, लेकिन ये विधायक भी मेरे फैसले के साथ होंगे।

NCP सुप्रीमो शरद पवार गॉल ब्लैडर में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती

अजित पवार(Ajit Pawar)ने कहा कि नागालैंड में एनसीपी के सात विधायक बीजेपी के साथ मिल गए। यदि वहाँ ऐसा हो सकता है तो यहां क्यों नहीं हो सकता है। यहां भी महाराष्ट्र की भलाई के लिए ऐसा किया जा सकता है।

अजीत पवार ने दावा किया कि एनसीपी जैसी थी वैसी ही रहेगी। विपक्ष आपस में लड़ रहा है। विपक्षी बैठक का कोई मतलब नहीं है। अजीत पवार ने कहा कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह हमारे साथ रहेगा। हम आगे मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

महाराष्ट्र की राजनाति में बड़ा उलटफेर हो गया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी टूट गई है। अजीत पवार राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं।

उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव अतराम, आदित्य तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

बताया जा रहा है कि अजीत पवार ने 35 विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र राज्यपाल को सौंपा है।

अजीत पवार(Ajit Pawar becomes Maharashtra Deputy CM)महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव अतराम, आदित्य तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ(Maharashtra-Political-Crisis-Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra-claim-on-Party-name-NCP-and-election-symbol)ली।

एकनाथ खडसे NCP में होंगे शामिल,छोड़ी BJP,बोले-फडणवीस झूठा रेप केस मेरे….

बताया जा रहा है कि अजीत पवार ने 35 विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र राज्यपाल को सौंपा है। बता दें कि विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनमें से 35 अजित पवार के साथ हैं।

अजित पवार ने आज मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की थी। बैठक में वरिष्ठ नेता छगन भुजबल समेत कई नेता मौजूद थे।

 

Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिए बिना छोड़ा सरकारी आवास ‘वर्षा’,परिवार संग पहुंचे ‘मातोश्री’

 

 

Maharashtra-Political-Crisis-Ajit-Pawar-take-oath-as-Deputy-Chief-Minister-of- Maharashtra-claim-on-Party-name-NCP-and-election-symbol

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button