राजनीतिbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेश
Trending

Maharashtra Political Crisis:जान का खतरा बता एकनाथ शिंदे गुट पहुंचा SC,डिप्टी स्पीकर,केंद्र सरकार को नोटिस,अगली सुनवाई 11 जुलाई

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं न कहीं शिंदे गुट को राहत प्रदान कर दी है। चूंकि अब बागी विधायकों को आज शाम तक महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को जवाब देने की बाध्यता फिलहाल नहीं रही।नतीजा उन्हें अयोग्य ठहराने की कार्रवाई भी अधर में लटक गई,जोकि शिंदे गुट चाहता था।

Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat-SC-sent-notice-to-deputy-speaker-Central govt

नई दिल्ली:महाराष्ट्र का सियासी संकट(Maharashtra Political Crisis)आज,सोमवार,27 जून को सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है।

शिवसेना(ShivSena) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath-Shinde)और बागी विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर आज सुनवाई हुई।

शिंदे गुट जान का खतरा बता और डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट(Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat)पहुंचा।

उन्होंने दलील दी है कि डिप्टी स्पीकर का नोटिस असंवैधानिक है।

सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर,केंद्र सरकार और कई अन्य लोगों को नोटिस भेज(Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat-SC-sent-notice-to-deputy-speaker-Central govt)दिया।

अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। दो जजों की बेंच ने शिंदे गुट की याचिका पर सुनवाई की है।

दरअसल,शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ याचिका दाखिल की है और कहा है कि उन्हें बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का अधिकार नहीं है। डिप्टी स्पीकर का नोटिस असंवैधानिक है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)ने शिंदे गुट से पूछा कि आप बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay High court)क्यों नहीं गए।

इस पर शिंदे गुट(Eknath Shinde)के वकील नीरज किशन कौल ने शिंदे गुट का पक्ष रखते हुए कहा कि बागी विधायकों की जान को खतरा है।

जस्टिस सूर्यकांत ने शिंदे गुट से पूछा, आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। कौल ने कहा कि हमारे पास 39 विधायक है। सरकार अल्पमत में है। हमे धमकी दी जा रही है ।

हमारी संपत्ति जलाई जा रही है । बॉम्बे कोर्ट में सुनवाई के लिए माहौल नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी डिप्टी स्पीकर ने सिर्फ नोटिस जारी किया है। आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर और केंद्र सरकार दोनों को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में सभी पक्षों को अपनी बात कहने का मौका देंगे। 11जुलाई को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं न कहीं शिंदे गुट को राहत प्रदान कर दी है। चूंकि अब बागी विधायकों को आज शाम तक महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को जवाब देने की बाध्यता फिलहाल नहीं रही।नतीजा उन्हें अयोग्य ठहराने की कार्रवाई भी अधर में लटक गई,जोकि शिंदे गुट चाहता था।

Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat-SC-sent-notice-to-deputy-speaker-Central govt

शिंदे गुट की अर्जियों पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। दो जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। शिंदे गुट की ओर से नीरज किशन कौल ने बहस की।

जस्टिस सूर्यकांत ने शिंदे गुट से पूछा, आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। कौल ने कहा कि हमारे पास 39 विधायक है।

सरकार अल्पमत में है। हमे धमकी दी जा रही है। हमारी संपत्ति जलाई जा रही है। बॉम्बे कोर्ट में सुनवाई के लिए माहौल नहीं है।

 

Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिए बिना छोड़ा सरकारी आवास ‘वर्षा’,परिवार संग पहुंचे ‘मातोश्री’

 

 

 

 

 

चलिए बाते है इस मामले से जुड़ी अहम बातें :

Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat-SC-sent-notice-to-deputy-speaker-Central govt

 

1.शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की है। अर्जी में बागी विधायकों की जान को खतरा बताया गया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना कैडर से उनका जीवन गंभीर खतरे में है। आरोप लगाया कि संजय राउत की धमकी कि ‘उनके शव गुवाहाटी से आएंगे’ का मतलब है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के नियंत्रण में नहीं है। दरअसल, राउत ने कहा था कि भीड़ MVA सरकार के नियंत्रण में नहीं है, अगर वे शिंदे और अन्य विधायकों के खिलाफ कुछ भी करती है, तो शिवसेना के कैडर द्वारा की गई कार्रवाई है। ये हिंसा नहीं बल्कि भावनाओं को दिखाने का एक तरीका है।

 

2.कौल ने कहा कि हमें नोटिस का जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आप कह रहे हैं कि आपको अपनी जान की चिंता है। दूसरा आप कह रहे हैं कि स्पीकर ने आपको पर्याप्त समय नहीं दिया है। कौल ने कहा कि इस मामले में डिप्टी स्पीकर बेवजह जल्दबाजी में हैं। उन्होंने आज शाम पांच बजे तक का समय दिया है। ये प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है। शिंदे गुट ने कहा कि नियम के मुताबिक 14 दिनों के नोटिस का समय होता है।

 

3.SC ने कहा कि नोटिस के बारे में बताइए। कौल ने कहा कि जब डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का फैसला नहीं हो जाता वो अयोग्यता पर कार्यवाही नहीं कर सकते। वो जल्दबाजी में कदम उठा रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपने ये आपत्ति डिप्टी स्पीकर के सामने क्यों नहीं उठाई। कौल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ का ही फैसला है। शिंदे गुट ने कहा कि 22 जून को नोटिस दिया गया कि आप शाम को मीटिंग में आएं। उसके बाद 23 जून को डिप्टी स्पीकर के पास अयोग्यता को लेकर अर्जी दी गई। डिप्टी स्पीकर  ने केवल 2 दिनों का समय दिया।

 

4.कौल ने कहा कि सदन के पटल पर कार्य या वोट से संबंधित पार्टी की बैठक को दसवीं अनुसूची की आड़ में विधिवत निर्वाचित सदस्यों को अयोग्य घोषित करने के हथियार में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।

Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat-SC-sent-notice-to-deputy-speaker-Central govt

5.कौल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले भी ऐसे मामलों से निपट चुका है। कोर्ट ने कहा कि हम समझते हैं कि आप खतरे को महसूस कर रहे हैं । हमारे पास सत्यापित करने का कोई साधन नहीं है लेकिन आप दावा कर रहे हैं।अन्य मुद्दा यह है कि आप उचित समय की कमी कहते हैं। समय खत्म हो रहा है ।कौल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का इस तरह से काम करना जायज़ नहीं है।

 

6.शिंदे गुट ने नियमों का जिक्र करते हुए कहा कि स्पीकर के पास विधायकों की अयोग्यता का फैसला करते समय सभी सदस्यों का समर्थन होना चाहिए, तभी वो फैसला कर सकते हैं।  लेकिन यहां खुद स्पीकर ही अविश्वास के दायरे में हैं। शिंदे के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के अरुणाचल प्रदेश मामले में दिए गए फैसले का भी जिक्र किया और कहा जब तक स्पीकर को हटाने पर फैसला नहीं होता, अयोग्यता की कार्यवाही नहीं हो सकती।

 

7.अगर स्पीकर को हटाने पर फैसले से पहले अयोग्यता कार्यवाही हुई तो ये गंभीर पूर्वाग्रह होगा । ये संवैधानिकता के तहत अस्वीकार्य है।  स्पीकर खुद अपने हटाने पर फैसला करने के लिए प्राधिकारी नहीं है। इसलिए हम इस आपत्ति को लेकर स्पीकर के पास नहीं गए । सुप्रीम कोर्ट के पास आए हैं।  डिप्टी स्पीकर का रवैया भेदभावपूर्ण हैं। जबकि उन्हें हटाने संबंधी मोशन लंबित हो और वो सदस्यों को अयोग्य करार देने कि प्रक्रिया शुरू करने का नोटिस कैसे जारी कर सकते हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट, अयोग्यता पर पहले भी फैसले दिए हैं।  इस मामले में डिप्टी स्पीकर बेवजह जल्दबाजी में हैं । सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर फैसले दिए हैं।  सिंघवी ने कहा कि इस मामले में हम प्रभावित पक्ष हैं। इस मामले में अरूणाचल प्रदेश मामला लागू नहीं होगा।

Maharashtra Political crisis: संकट में उद्धव सरकार,एकनाथ शिंदे सहित 13 शिवसेना विधायक पहुंचे गुजरात

8.शिंदे गुट की ओर से नीरज किशन कौल बहस कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले भी ऐसे मामलों से निपट चुका है। कोर्ट ने कहा कि हम समझते हैं कि आप खतरे को महसूस कर रहे हैं । हमारे पास सत्यापित करने का कोई साधन नहीं है लेकिन आप दावा कर रहे हैं।अन्य मुद्दा यह है कि आप उचित समय की कमी कहते हैं। समय खत्म हो रहा है ।कौल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का इस तरह से काम करना जायज़ नहीं है।

 

9.सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ये बात महत्वपूर्ण है कि ये लोग हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। शिंदे कैंप ने कोई कारण नहीं बताया है कि हाईकोर्ट मामला क्यों नहीं जाना चाहे। सिंघवी ने कहा कि पहले स्पीकर को फैसला करने दिया जाए। मान लीजिए ये गलत फैसला भी हो। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करे। स्पीकर के फैसला लेने के बाद कोर्ट दखल दे। मणिपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ना लेने पर तीन महीने में फैसला देने को कहा था

 

10।शिंदे गुट के वकील का पक्ष सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर,केंद्र सरकार और अन्य लोगों को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

 

 

दरअसल, महाराष्ट्र संकट पर जारी सियासत के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर हाल ही में एक तीखा बयान दिया था। राउत ने कहा था कि “जिसने भी बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया, वो खत्म हो गया।।। अब से हम तय करेंगे कि किस पर भरोसा करना है औऱ किसकी पालकी ले जानी है। 40 विधायकों की बॉडी यहां आएगी औऱ उन्हें सीधे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया जाएगा। “राउत ने कहा था, वे इसे संकट नहीं मानते। जब वो गुवाहाटी के रेडीसन ब्लू होटल की तस्वीरें देखते हैं तो यह उन्हें बिग बॉस हाउस जैसा लगता है। लोग खा-पी रहे हैं और खेलकूद रहे हैं। इनमें से आधे साफ हो जाएंगे। कब तक आप गुवाहाटी में छिपोगे, कभी तो वापस चौपाटी आना पड़ेगा।

 

Breaking News – सरकार बचाने के लिए शरद पवार की गुगली..!

 

 

 

 

Maharashtra-Political-Crisis-Eknath-Shinde-group-reached-SC-said-life-threat-SC-sent-notice-to-deputy-speaker-Central govt


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button