breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

ममता बनर्जी ने कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक जीत बताते हुए CBI से सहयोग की बात की

mamata-banerjee-talked-of-cooperation-with-the-cbi-while-describing-courts-decision-asher-moral-victory

कोलकाता, 5 फरवरी : ममता बनर्जी ने कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक जीत बताते हुए CBI से सहयोग की बात की l 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के खिलाफ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर सर्वोच्च अदालत के फैसले का स्वागत किया और इसे ‘नैतिक जीत’ करार(mamata-banerjee-describing-courts-decision-as-her-moral-victory) दिया। 

शीर्ष न्यायालय ने कुमार को शारदा चिट फंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो के समक्ष पेश होने

और सीबीआई से कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी समेत कोई भी कड़ी कार्रवाई न करने का निर्देश दिया। 

ममता बनर्जी ने यहां अपने धरनास्थल के मंच से मीडिया से कहा, “यह हमारी नैतिक जीत है।

हमने कहा है कि हम न्यायपालिका और संस्थानों का पूरा सम्मान करते हैं। यह आदेश पहले भी पारित किया गया था कि वे

एक आपसी सहमति वाले स्थान पर परस्पर बात कर सकते हैं। हम इस फैसले के आभारी हैं।” 

उन्होंने कहा, “राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह सहयोग नहीं करेंगे। उन्होंने सीबीआई को पांच पत्र भेजे

और अधिकारियों से एक आपसी सहमति वाले स्थान पर मिलने के लिए कहा लेकिन वे एक गुप्त अभियान के

तहत बिना किसी सूचना के उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर आ गए।”

ममता ने कहा, “आज अदालत ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं होगी.. हम फैसले का स्वागत करते हैं।

यह अधिकारियों की नैतिकता को मजबूत करेगा।” 

इस दौरान ममता से यह पूछे जाने पर कि क्या अदालत के फैसले के बाद भी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,

उन्होंने कहा कि वह अन्य विपक्षी नेताओं से बात करने के बाद फैसला लेंगी। 

उन्होंने कहा, “मुझे नेताओं से बात करने दीजिए। हम अकेले नहीं है।

मैं सभी दलों के मुख्य विपक्षी नेताओं से परामर्श करूंगी जिन्होंने हमें अपना समर्थन दिया है।”

आईएएनएस

 

mamata-banerjee-talked-of-cooperation-with-the-cbi-while-describing-courts-decision-asher-moral-victory

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button