Modi cabinet expansion 2021 oath ceremony live update in hindi
नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल में किसे क्या मिला जानियें सबकुछ
मोदी मंत्रिमंडल 2.0 में कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है l
जिनमे नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंघिया, अश्विनी वैष्णव डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सहित कई मंत्री शपथ ले चुके है l वही अन्य मंत्री शपथ ले रहे है l
इससे पहले,
आज शाम छह बजे मोदी मंत्रिपरिषद् का विस्तार होने जा रहा है। पर उससे पहले एक के बाद एक कई चौकाने वाले इस्तीफे आ रहे है l
अभी डॉक्टर हर्षवर्धन की आग बुझी ही नहीं थी की रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर के इस्तीफे की खबर ने चौका दिया l
जी हाँ प्रकाश जावडेकर और रविशंकर प्रसाद से भी इस्तीफा लिया गया है l
इससे पहले,
लेकिन उससे पहले ही मोदी मंत्रिमंडल में बहुत बड़ा फेरबदल हुआ है और काफी नामचीन मंत्रियों की मोदी मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है,जिसमें सबसे बड़ा नाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन(Harsh-Vardhan) का आ रहा है।
जी हां, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे(Modi cabinet expansion 2021 ravi shankar prasad prakash javadekar also resigns )दिया है।
मोदी कैबिनेट 2.0 से अब तक कुल 11 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है।
इनमें से कई का इस्तीफा अपने-अपने विभाग को सही तरह से न संभाल पाने के कारण हुआ है तो कुछ का इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों के कारण लिया गया है।
Modi cabinet expansion 2021 oath ceremony live update in hindi
डॉ.हर्षवर्धन का इस्तीफा (Dr.Harsh-Vardhan-resigns)लेने के पीछे कारण कोरोनाकाल में सही तरह से स्थिति को न संभाल पाने के कारण हुआ है। ऐसा सूत्रों का दावा है।
मोदी मंत्रिमंडल(Modi cabinet 2021) में कई नए और यंग मंत्रियों के नाम की चर्चा भी तेज हो गई है।
इसके अलावा कुछ और मंत्रियों के इस्तीफे की जानकारी सामने आयी है। इनमें प्रताप सारंगी, सदानंद गौड़ा, निशंक पोखरियाल, देबाश्री चौधरी, संतोष गंगवार, थावर चंद गहलोत, संजय धोत्रे,अश्विनी चौबे,राव साहेब दानेव पाटील, रतन लाल कटारिया और बाबुल सुप्रियो का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ जहां केंद्र सरकार अच्छी व्यवस्थाका दावा करती रही तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा।
खासकर दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, इलाज की कमी और उसके बाद धीमे टीकाकरण को लेकर भी डॉ. हर्षवर्धन विपक्ष के निशाने पर रहे।
Modi cabinet expansion 2021 ravi shankar prasad prakash javadekar also resigns
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan resigns from Union Cabinet, ahead of #CabinetReshuffle
(File pic) pic.twitter.com/Iv63Isu7UK
— ANI (@ANI) July 7, 2021
कहा जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों के चलते और विपक्ष और जनता के एक कड़ा संदेश देने के लिए डॉ. हर्षवर्धन से इस्तीफा लिया (Dr.Harsh-Vardhan-resigns)गया है।
Modi cabinet expansion 2021 oath ceremony live update in hindi
नए मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री की जगह कौन लेगा इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।