Modi cabinet में बड़ा फेरबदल-शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,संतोष गंगवार,देबाश्री चौधरी की छुट्टी
इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी विधानसभा चुनाव(UP assembly elections 2022) और पंजाब विधानसभा चुनावों(Punjab assembly polls 2022) को देखते हुए कई नए और जवान मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi-Nishank-Santosh-Gangwar-Debasree-Chaudhury-resigns
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PMModi),आज बुधवार,7जुलाई 2021 शाम 6 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे है।
लेकिन उससे पहले आज पीएम आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया,जिसके तहत कई पुराने चेहरों की छुट्टी कर दी गई(Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi) है।
इनमें सबसे बड़ा नाम है शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन,सदानंद गौड़ा,केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार,देबाश्री चौधरी का नाम आ रहा है।
Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi-Nishank-Santosh-Gangwar-Debasree-Chaudhury-resigns
रमेश पोखरियाल निशंक,केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार,देबाश्री चौधरी,सदानंद गौड़ा और रतनलाल कटारिया और डॉ. हर्षवर्धन ने भी मोदी मंत्रिमंदल से इस्तीफा दे दिया (Nishank-Santosh-Gangwar-harsh-vardhan-Debasree-Chaudhury-resigns)है।
हालांकि शिक्षा मंत्री निशंक के इस्तीफे के लिए(Dr.-Ramesh-Pokhriyal-Nishank-resigns)बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारण वजह रहे है।
प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद आज बुधवार शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार (Modi Cabinet Expansion 2021) करने जा रहे है।
Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi-Nishank-Santosh-Gangwar-Debasree-Chaudhury-resigns
इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी विधानसभा चुनाव(UP assembly elections 2022) और पंजाब विधानसभा चुनावों(Punjab assembly polls 2022) को देखते हुए कई नए और जवान मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
पीएम मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार और बड़े फेरबदल की अटकलों को मंगलवार को तब और बल मिला जब केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया
और उन नेताओं को फोन कर दिल्ली बुलाया गया जिन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही है।
Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi-Nishank-Santosh-Gangwar-Debasree-Chaudhury-resigns
मौजूदा मंत्रिपरिषद में गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक इस फेरबदल में सात राज्यमंत्रियों का प्रमोशन हो सकता है, जबकि 14 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
कुल 43 लोग आज शपथ ले सकते हैं. जिन लोगों को मंत्री बनाया जाना है, वे सभी पीएम आवास पहुंच चुके हैं।
इनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी पीएम आवास पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री निवास पहुंचने वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र से नारायण राणे, कपिल कामत, उत्तराखंड से अजय भट्ट भी शामिल हैं।
इनके अलावा जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस भी शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निजी सचिव रहे अश्विनी वैष्णव भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं. अश्विनी वैष्णव उड़ीसा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं।
Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi-Nishank-Santosh-Gangwar-Debasree-Chaudhury-resigns
कुल सात राज्यमंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निजी सचिव रहे अश्विनी वैष्णव भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। अश्विनी वैष्णव उड़ीसा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं।
Modi-cabinet-expansion-reshuffle-2021-live-update-in-hindi-Nishank-Santosh-Gangwar-Debasree-Chaudhury-resigns
शिक्षा मंत्री पोखरियाल का इस्तीफा
प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार करने जा रहे हैं।
मौजूदा मंत्रिपरिषद में कर्नाटक के राज्यपाल बनाए गए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है।
प्रधानमंत्री निवास पहुंचने वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र से नारायण राणे, कपिल कामत, उत्तराखंड से अजय भट्ट भी शामिल हैं।
इनके अलावा जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस भी शामिल हैं।