लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक व पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत
हरियाणा पुलिस ने बताया कि, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार के टक्कराने से दीप सिद्धू की मौत हो गई।
One of the main accused in the riots at Red Fort Punjabi actor Deep Sidhu dies in a road accident
पंजाबी एक्टर और किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुए उपद्रव के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार को एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई।
यह सड़क हादसा शाम साढ़े 8 बजे सोनीपत जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ।
द ट्राइब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीप सिद्धू ने एक्सीडेंट के बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
Red fort violence:लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू 7 दिन की पुलिस रिमांड पर l
Red fort violence:लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
सिद्धू के शव को पोस्टपार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेजा गया है।
हादसे की तस्वीरों को आप नीचे यहां इस ट्वीट में देख सकते हैं l
Visuals of Punjabi actor Deep Sidhu's car who died in a road accident.
His car crashed into a stationary truck near Pipli toll at Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway. Police team at the spot. https://t.co/NzCan24Jtz pic.twitter.com/zixLtaxrHJ
— ANI (@ANI) February 15, 2022
Punjabi actor Deep Sidhu dies in a road accident near Sonipat in Haryana, confirms Sonipat Police. Details awaited.
He was also earlier named as an accused in the 2021 Red Fort violence case. pic.twitter.com/CoLh8ObkJJ
— ANI (@ANI) February 15, 2022
जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे।
हालांकि सिंघू बॉर्डर से थोड़ा आगे उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें उनकी मौत हो गई।
कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि दीप सिद्धू के साथ स्कॉर्पियो में उनकी मंगेतर रीना राय भी थीं।
रीना राय की स्थिति के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
One of the main accused in the riots at Red Fort Punjabi actor Deep Sidhu dies in a road accident
बठिंडा के रहने वाले दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर हुए उपद्रव के मुख्य आरोपियों में से एक था।
जानें कौन है दीप सिद्धू,जिस पर ट्रैक्टर रैली को हिंसक बनाने का लग रहा है आरोप
जानें कौन है दीप सिद्धू,जिस पर ट्रैक्टर रैली को हिंसक बनाने का लग रहा है आरोप
दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 9 फरवरी को इस मामले में गिरफ्तार किया था।
हालांकि बाद में 16 अप्रैल को दीप सिद्धू को एक कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दीप सिद्दधू के निधन पर उनके परिवार के साथ संवेदनाएं जताई हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।
मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”
Deeply saddened to learn about the unfortunate demise of renowned actor and social activist, #DeepSidhu. My thoughts and prayers are with the bereaved family and fans.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 15, 2022
हरियाणा पुलिस ने बताया कि, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार के टक्कराने से दीप सिद्धू की मौत हो गई।