
Parliament Session: Farm Services Bill 2020 passed in Rajya Sabha
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र(Parliament Session) के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में रविवार को विपक्ष के भारी हंगामें के बीच ध्वनिमत से दोनों कृषि बिल को पास हो गए है।
लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी विवादास्पद दोनों कृषि बिल 2020 पर (Farm Services Bill 2020) पास हो गए है।
इससे सरकार का नए कृषि कानून बनाने का रास्ता साफ हो गया है,चूंकि इसके बाद ये दोनों बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएंगे और नए कृषि कानून का रूप ले लेंगे।
इसके बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
With the passing of two landmark agriculture Bills in Rajya Sabha today, India has cemented the strong foundation for ‘Atmanirbhar Agriculture’.
This is the result of endless dedication and determination of the Govt under the leadership of PM Shri @narendramodi.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
कृषि बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया लेकिन राज्यसभा के उप सभापति ने कहा कि किसान बिल ध्वनिमत से पास हो गया (Farm Services Bill 2020 passed in Rajya Sabha) है।
कृषि बिल 2020 पर राज्यसभा में बहुत तेज और तीखी बहस हुई। बहस के दौरान विपक्षी सांसदों ने इस बिल के विरोध में इतना जोरदार हंगामा किया कि एक बार को 10 मिनट के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा।
लेकिन फिर भारी हंगामे के बीच उपसभापति ने राज्यसभा में कृषि बिल 2020 पास होने का एलान कर दिया।
बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
इस बिल के विरोध और राज्यसभा की कार्यवाही तय समय से लंबे वक्त तक बिना आम सहमति के जारी रखने पर विपक्ष ने उप सभापति के समक्ष भारी नारेबाजी की।
इतना ही नहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो उप सभापति के आसन के पास पहुंचकर रूल बुक तक फाड़ दिया और आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही नियमों के खिलाफ हुई है।
झड़प के दौरान ही उपसभापति के सामने वाला माइक भी टूट गया।
लेकिन फिर थोड़े समय के स्थगन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही पुन: शुरु हुई और राज्यसभा में उप सभापति ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही संशोधन वोटिंग जारी रखी और आखिरकार राज्यसभा में भी ध्वनिमत से दोनों विवादस्पद कृषि बिल 2020 पास हो गए।
गौरतलब है कि पंजाब,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान संगठन इस नए कृषि बिल 2020 का भारी विरोध कर रहे है और देशभर में इस बिल के विरोध में किसान संगठनों के प्रदर्शन जारी है।
Parliament Session: Farm Services Bill 2020 passed in Rajya Sabha