PM Modi’s all-party meeting on Jammu-Kashmir today all updates in hindi
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज,गुरुवार को जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक(all-party meeting)का दिल्ली में आयोजन किया है।
जम्मू-कश्मीर के कुल 14 नेता इस सर्वदलीय बैठक का हिस्सा बनें l
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मीटिंग में कहा जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया तेज गति से पूरी होनी है
ताकि वहां विधानसभा चुनाव कराए जा सकें और एक निर्वाचित सरकार का गठन हो सके जो प्रदेश के विकास को मजबूती दे।
जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह भी कहा कि
सरकार की प्राथमिकता केंद्रशासित प्रदेश में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है।
Today’s meeting with political leaders from Jammu and Kashmir is an important step in the ongoing efforts towards a developed and progressive J&K, where all-round growth is furthered. pic.twitter.com/SjwvSv3HIp
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2021
PM Modi’s all-party meeting on Jammu-Kashmir today all updates in hindi
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि लोगों को,
विशेषकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करना है और उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति सुनिश्चित करना है।’
इससे पहले, सर्वदलीय बैठक में शामिल ज्यादातर राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने की मांग उठाई।
इस मीटिंग में महबूबा मुफ़्ती ने एक बार फिर पाक राग आलापा l
Our priority is to strengthen grassroots democracy in J&K. Delimitation has to happen at a quick pace so that polls can happen and J&K gets an elected Government that gives strength to J&K’s development trajectory. pic.twitter.com/AEyVGQ1NGy
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2021
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि मैंने सर्वदलीय बैठक में पीएम से कहा कि आप लोग अगर चीन से बात कर रहे हैं,
तो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए पाकिस्तान से भी बातचीत कीजिए।
जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बीच ठप व्यापार को दोबारा शुरू करने के लिए इसकी बहुत जरूरत है।
PM Modi’s all-party meeting on Jammu-Kashmir today all updates in hindi
हजारों लोगों का रोजगार बंद पड़ा है। इसके अलावा राज्य में जो धरपकड़ और सख्ती का माहौल है, उसे भी सुधारने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया गया था।
केंद्र सरकार के इस फैसले से यहां की जनता बेहद नाराज है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
मीटिंग के दौरान हमने जनता की मांग को सामने रखा है। बीजेपी सरकार ने गैरकानूनी तरीके से आर्टिकल 370 हटाया है।
हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से इसके खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे चाहे इसमें जितना समय लग जाए।
आर्टिकल 370 हमारी पहचान है। यह हमें पाकिस्तान से नहीं बल्कि हिंदुस्तान से मिला था।
पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने खुद हमें यह दिया था।
पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की सर्वदलीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री आवास में तैयारी पूरी हो गई है।
यह बैठक गुरुवार दोपहर 3 बजे शुरू हो जाएगी और तकरीबन 3 घंटे तक चल सकती है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370(Article370) हटाएं जाने और विशेष राज्य का दर्जा छिने जाने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी राज्य के मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक लेने जा रहे(PM Modi’s all-party meeting on Jammu-Kashmir today all updates in hindi) है।
इस बैठक में एजेंडा क्या होगा,इसके केवल कयास ही लगाएं जा रहे है।
सर्वदलीय बैठक पीएम आवाज पर आयोजित होगी।
इस बैठक में हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती(mehbooba mufti),फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) और गुलाम नबी आजाद(Ghulam Nabi Azad)दिल्ली पहुंच गए हैं।
भाजपा(BJP) की ओर से प्रतिनिधित्व करने पार्टी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, निर्मल सिंह और रवींद्र रैना दिल्ली आ गए हैं।
हालांकि सभी को बैठक के बारे में सिर्फ संभावित जानकारियां ही बताई गई हैं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने इसके लिए एक बड़ा होमवर्क किया है।
श्रीनगर और जम्मू के जहाजों से जम्मू-कश्मीर(Jammu&Kashmir) के राजनेता दिल्ली पहुंचने लगे हैं।
घाटी में हाई अलर्ट(high alert in Kashmir Valley)के कारण नियंत्रण रेखा से श्रीनगर के चौराहों तक व्यापक बंदोबस्त जमा दिया गया है।
लुटियंस दिल्ली के अफसरी बंगलों से दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग तक बैठकों का दौर निरंतर जारी है।
PM Modi’s all-party meeting on Jammu-Kashmir today all updates in hindi
कश्मीर घाटी में जारी है हाई अलर्ट, LoC पर सख्ती
दिल्ली में आयोजित होने जा रही सर्वदलीय बैठक से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
सिक्योरिटी एजेंसियों ने यह आशंका जताई है कि दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले आतंकवादी किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त पाकिस्तान की ओर से भी नियंत्रण रेखा पर कोई साजिश हो सकती है।
ऐसे में एहतियातन LoC और सीमा के फॉरवर्ड इलाकों में सख्त निगहबानी की जा रही है।
वहीं किसी विरोध प्रदर्शन की आशंका में श्रीनगर के संवेदनशील थाना क्षेत्रों रैनावाड़ी, खान्यार, सफाकदल, करालखुर्द, एमआर गंज और नौहट्टा में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त हो गए हैं।
सभी के साथ राज्य के हालातों पर केंद्रीय एजेंसियों की नजर बनी हुई है।
PM Modi’s all-party meeting on J&K today
सर्वदलीय बैठक में कुल 20 लोग होंगे शामिल
गुरुवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के साथ जम्मू-कश्मीर के कुल 14 नेता सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी और इसके करीब 3 घंटे तक चलने की उम्मीद है।
PM Modi’s all-party meeting on Jammu-Kashmir today all updates in hindi
बैठक के मुद्दें-राजनीतिक हालात पर बातचीत, चुनाव और परिसिमन मुख्य
सर्वदलीय बैठक में मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर(Jammu&Kashmir) के राजनीतिक हालात, विधानसभा चुनाव कराने की संभावित स्थिति, राज्य के पुनर्गठन, परिसिमन निर्धारण, पूर्ण राज्य के रूप में जम्मू-कश्मीर की दर्जा बहाली समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
प्रधानमंत्री की बैठक से पहले श्रीनगर से रवाना हुई महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि वह खुले मन से दिल्ली में बातचीत के लिए पहुंचीं हैं।
वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने कहा है कि वह राज्य के मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक में अपनी बात रखेंगे।
अनुच्छेद 370 के अंत के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के लोग एक साथ एक मंच पर पीएम से बात करेंगे, ऐसे में इस बैठक में क्या होगा?
इस बात को लेकर सारे देश की नजर आज की सर्वदलीय बैठक पर ही है।
PM Modi’s all-party meeting on J&K today
(इनपुट एजेंसी से भी)