breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

PM Modi की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन,नम आंखों से परिजनों ने दी विदाई

हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्होंने आज शुक्रवार,30 दिसंबर 2022 को अंतिम सांस ली।

PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites

नई दिल्ली:पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज तड़के 3.30 अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया (PM Modi’s mother Heeraben Modi passes away)है। वह 100 वर्ष की थी। 

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का अब से कुछ समय पहले ही अंतिम संस्कार हो गया है।

मोदी ने अपने भाईयों सहित मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। हीराबेन मोदी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites)है।

हीराबा का अंतिम संस्कार गांधीनगर में हुआ है।

इससे पहले,

नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)अपनी मां की अंतिम यात्रा(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites)में शामिल होने अहमदाबाद पहुंच चुके है।

हीराबेन मोदी की अंतिम यात्रा शुरु हो चुकी है,जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शवगृह ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्होंने आज शुक्रवार,30 दिसंबर 2022 को अंतिम सांस ली।

हीराबेन की बहुत ही कम उम्र में शादी हुई थी,जिससे उन्हें छह बच्चे हुए। नरेंद्र मोदी सहित उनके चार भाई और एक बहन।

गरीबी में मेहनत के साथ हीराबेन ने पति के निधन के बाद भी अपने बच्चों का पालन-पोषण किया।

PM Modi से राहुल गांधी ने क्यों कहा-इस कठिन समय में मेरा प्यार-समर्थन आपके साथ,जानें वजह

पीएम मोदी कहते है कि उनकी मां के आशीर्वाद के चलते ही वह भारत के प्रधानमंत्री बने है। उनका अपनी मां के साथ अगाढ़ प्रेम रहा है।

मोदी अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites)हुए और अपनी मां की अर्थी को उन्होंने नम आंखों से कंधा दिया।

 

मां के पार्थिव शरीर के पास, पीएम मोदी भी शव वाहिनी में ही सवार हुए. ऐसा करके पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ दिया. वह एक बेटे के तौर पर मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छोटे भाई पंकज मोदी के गांधीनगर स्थित घर पहुंच गए हैं। मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites)है।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के आज के आधिकारिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी है।

पीएमओ ने ट्वीट किया, ”पीएम आज पश्चिम बंगाल में निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है।

बता दें कि 100 वर्ष की हीराबेन का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था।

गुरुवार को ही गुजरात सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है, उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है।

पीएम मोदी भी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे, जहां हीरा बेन भर्ती(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites) थीं।

सूत्रों के मुताबिक- उन्हें सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं।

प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते थे और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।

 

 

 

 

 

PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-last-rites

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button