![Delhi-All-COVID-restrictions-lifted-including-night-curfew-from-Monday-shops-schools-opens-regularly](/wp-content/uploads/2020/06/cm-kejriwal.jpg)
Punjab Assembly Election 2022 arvind kejriwal promises rs 1000 per month to women
Punjab (समयधारा) : जैसे-जैसे पंजाब में चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे सियासी पारा गरमा रहा हैl
सभी राजनीतिक पार्टियों पंजाब के वोटरों को अपनी तरफ रिझाने के लिए तरह-तरह के वादें कर रही है l
इसी कड़ी में पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है।
केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो
पंजाब में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे।
पंजाब के मोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,
Airtel ने फिर बढ़ाएं दाम, अब सबसे सस्ता 79 का रिचार्ज हुआ 99 का
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनेगी तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के बैंक अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपये डलवाया करेंगे।
AAP प्रमुख ने दावा किया कि यह केवल पंजाब या भारत में नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम होने वाला है।
Punjab Assembly Election 2022 arvind kejriwal promises rs 1000 per month to women
उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई सरकार नहीं है, जिसने माओं, बहनों और बेटियों के खाते में 1000 रुपये डाले हो।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि
मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है,
मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है।
मंगलवार को केजरीवाल अमृतसर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
Air Travelers के लिए खुशखबरी, अब फिर से मिलेगा प्लेन में खाना