राजनीति

Punjab assembly polls 2022:सोनू सूद को पोलिंग बूथ पर जाने से रोका,सोनू सूद का आरोप-बूथ पर पैसे बांटे गए

आपको बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस(Congress)की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं।अपनी बहन के चुनाव प्रचार करने के लिए एक्टर सोनू सूद पंजाब आए हुए हैं।

Share

 Punjab-assembly-polls-2022-Sonu-Sood-stopped-from-going-to-polling-booth

मोगा:पंजाब विधानसभा चुनाव 2022(Punjab assembly polls 2022)के लिए आज 117 सीटों पर मतदान हुआ।

एक्टर सोनू सूद आज जब एक पोलिंग बूथ पर जाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें रोक दिया। इतना ही नहीं, उनकी गाड़ी को जब्त करके उन्हें वापस घर भेज दिया(Sonu-Sood-stopped-from-going-to-polling-booth)गया।

सोनू सूद(Sonu Sood)ने आरोप लगाएं है कि पोलिंग बूथ पर पैसे बांटे जा रहे है,यह खबर मिलते ही वह देखने गए कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो।

आपको बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस(Congress)की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं।अपनी बहन के चुनाव प्रचार करने के लिए एक्टर सोनू सूद पंजाब आए हुए हैं।

इस बीच वोटिंग के दौरान आज सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर जाने की कोशिश कर रहे थेय़ तभी उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया(Punjab-assembly-polls-2022-Sonu-Sood-stopped-from-going-to-polling-booth)गया।

घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी । बताया जा रहा है कि सोनू सूद को इसलिए रोका गया है कि वो वोटर नहीं हैं और वो बूथ में जा रहे थे। 

वहीं इस संबंध में सोनू सूद(Sonu Sood)ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।

हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉल के बारे में पता चला।

कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे(Sonu-Sood-alleged-money-was-distributed-at-the-booth)हैं।

इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक खत्म हो गई।

 Punjab-assembly-polls-2022-Sonu-Sood-stopped-from-going-to-polling-booth

सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के 2।14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करें।

साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!

 

 

 Punjab-assembly-polls-2022-Sonu-Sood-stopped-from-going-to-polling-booth

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।