
rahul-gandhi-attacks-centre-up-government
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश भर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, तो दूसरी तरफ विपक्ष केंद्रसरकार पर हमला जारी रखे हुए है l
कांग्रेस के राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है वही उन्होंने उत्तर प्रदेश को जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज का राज्य तक कह डाला l
कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी ने 16 अगस्त को वॉल स्ट्रीट जनरल (Wall Street Journal) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है।
इस रिपोर्ट मे कहा गया है है कि भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर BJP और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का नियंत्रण है।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर WSJ की क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप को कंट्रोल करते हैं।
वे इसके जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाते हैं और मतदाताओं को प्रभावित करते हैं। आखिरकार अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक को लेकर सच सामने रखा है।
भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं।
इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं।
आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है। pic.twitter.com/PAT6zRamEb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
राहुल गांधी के बयान पर पलट वार करते हुए BJP ने राहुल गांधी को कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल की याद दिलाई है,
जिसकी वजह से कुछ साल पहले कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। rahul-gandhi-attacks-centre-up-government
BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में डेटा के इस्तेमाल को लेकर फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका से मिलीभगत में रंगे हाथों पकड़ी गई थी
और अब वह BJP पर ऐसा करने के झूठे आरोप लगा रही है।
सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है।
सिवाय प्रधानमंत्री के-
जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी ज़मीन लेने दी।
जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रसाद ने कहा कि ऐसे पराजित लोग जो अपनी पार्टी में भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते हैं,
वे कहते हैं कि पूरी दुनिया BJP और RSS द्वारा नियंत्रित है।
चुनाव से पहले डेटा का इस्तेमाल करने के लिए आप कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे और अब हमने सवाल पूछ रहे हैं।
rahul-gandhi-attacks-centre-up-government
Everybody believes in the capability and valour of the Indian army.
Except the PM:
Whose cowardice allowed China to take our land.
Whose lies will ensure they keep it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
बता दें कि Wall Street Journal की जिस रिपोर्ट का हवाला राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में दिया है,
उसमें कहा गया है कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाते हैं।
दरअसल पिछले दिनों अमेरिकी अखबार WSJ ने फेसबुक के कर्मचारियों के हवाले से एक रिपोर्ट शेयर की थी।
Losers who cannot influence people even in their own party keep cribbing that the entire world is controlled by BJP & RSS.
You were caught red-handed in alliance with Cambridge Analytica & Facebook to weaponise data before the elections & now have the gall to question us? https://t.co/NloUF2WZVY
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 16, 2020
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में कई लोगों ऐसे हैं जो सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं l
वही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी बड़ा हमला किया उन्होंने ट्वीट कर कहा
यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है।
अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ‘ना’ कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी।
सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएँ। rahul-gandhi-attacks-centre-up-government
यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है।
अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ‘ना’ कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी।
सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएँ।https://t.co/Fl3ygHUFle
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 17, 2020