Rahul Gandhi पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को देखने AIIMS पहुंचे,पीएम मोदी ने भी जल्द ठीक होने की कामना की
बीते वर्ष भी मई में मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। वर्ष 2009 में उनकी हार्ट-बाइपास सर्जरी AIIMS में ही हुई थी।
Rahul-Gandhi-visited-Manmohan-Singh-at-AIIMS-Delhi
नई दिल्ली:पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(RahulGandhi)गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Former PM Manmohan Singh)को देखने और उनका हाल-चाल पूछने दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह(Manmohan Singh)बुधवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती है।
राहुल गांधी और पीएम मोदी ने भी मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की(PM-Modi-wishes speedy-recovery)है।
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह को बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत के कारण बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘सिंह की हालत स्थिर है।’ मनमोहन सिंह 89 वर्ष के है।
बीते वर्ष भी मई में मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया था।
वर्ष 2009 में उनकी हार्ट-बाइपास सर्जरी AIIMS में ही हुई थी।
Shri @RahulGandhi ji reached AIIMS and enquired about the health of Former PM Dr #ManmohanSinghji
We pray for the good health and full recovery of the Former PM. pic.twitter.com/AP8SLQufxN
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) October 14, 2021
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार शाम एम्स पहुंचे और मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना(Rahul-Gandhi-visited-Manmohan-Singh-at-AIIMS-Delhi) की।
सोशल मीडिया पर यूजर्स भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
Best wishes for good health and best recovery Dr. Sahab #ManmohanSinghji. pic.twitter.com/tx0YJD3bUI
— Sarhadi Gandhi Followers Club (@SarhadiGandhi) October 14, 2021
Praying 🙏 for Dr #ManMohanSinghji ! May the Almighty give him good health! #GetWellSoon! I have deleted my earlier @Tweet which had a picture of him in the hospital 🏥 Which I think was not appropriate! I am Extremely Sorry pic.twitter.com/WpGlf8zcPC
— zafar sareshwala 🇮🇳 (@zafarsareshwala) October 14, 2021
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत कर उनकी सेहत को लेकर ताजा जानकारी हासिल की।
Rahul-Gandhi-visited-Manmohan-Singh-at-AIIMS-Delhi
India knows that you can show India the right path to walk in the right direction.#ManmohanSinghji
Nation Needs You❤️
Be blessed with Good health 💞 #ManmohanSinghji pic.twitter.com/IXOY2HYyXs— Rizwan (@Rizwan9507) October 14, 2021
इससे पहले, एम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि सिंह को एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया था और वह डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं।
https://twitter.com/KhSh97808468/status/1448624480612335623?s=20
सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था और वह उससे उबर भी गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और वह केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की बृहस्पतिवार को कामना की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री(Health Minister) मनसुख मांडविया पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने गए थे और उन्होंने सिंह की देखरेख कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
Rahul-Gandhi-visited-Manmohan-Singh-at-AIIMS-Delhi