राहुल की वायनाड को बाय-बाय, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, प्रियंका लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे, इस बात का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे, रायबरेली से सांसद बने रहेंगे, उनकी जगह प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी.
Rahul-Gandhi-Will-Resign-From-Wayanad-Remain-MP-RaeBareli-Priyanka-Gandhi-Contest-Election
नईं दिल्ली/उत्तर प्रदेश/केरल तिरुवनंतपुरम (समयधारा): आखिरकार राहुल गाँधी ने दो लोकसभा सीटों में से एक सीट जो छोड़नी है उसका फैसला ले ही लिया l
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे। इस बात का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे। रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। उनकी जगह प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी।
Ice Cream में मानव ऊँगली के बाद अब अमूल-आइसक्रीम में मिला कनखजूरा..!!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीता है। इसके चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी।
Rahul-Gandhi-Will-Resign-From-Wayanad-Remain-MP-RaeBareli-Priyanka-Gandhi-Contest-Election
पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए। वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी।
Nirjala Ekadashi 2024: कल है निर्जला एकादशी व्रत,जानें पूजा का शुभ मुूहूर्त और पारण समय
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में वह केरल के वायनाड और यूपी की रायबरेली से चुनाव जीते थे। जीत के बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा देने के संकेत दिए थे।
उन्होंने पिछले सप्ताह लोकसभा सचिवालय से आर्टिकल 240 (1) का तहत इस्तीफा देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी।
वहीं अब इस लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी उपचुनाव में उतरेंगी। कांग्रेस की तरफ से इसकी घोषणा हुई है।
राहुल गांधी के इस्तीफे से पहले ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दो सीटों पर जीत के बाद वह यूपी को तरजीह देंगे।
Train Accident-कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकराई, 5 की मौत 25 घायल
रायबरेली उनके परिवार की पारंपरिक सीट रही है। इस सीट से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी भी सांसद रह चुकी हैं।