breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है, वे डरते हैं.

Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra ends today modi amit shah indira gandhi kashmir shrinagar  

श्रीनगर : राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज समापन हो गया l 

कांग्रेस ने शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम (Sher-I-Kashmir Cricket Stadium) में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के अवसर पर एक मेगा रैली का आयोजन किया हैl

 पूरे कांग्रेस नेतृत्व के अलावा, विपक्षी दलों के कई नेता इसमें शामिल हुए हैंl

द्रमुक, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, भाकपा, आरएसपी और आईयूएमएल के नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर रखी गई रैली में शामिल हुएl

Bharat Jodo Yatra आज दिल्ली पहुंची,राहुल गांधी ने कहा-देश में सिर्फ मोहब्बत,मीडिया नफरत दिखा रही

श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच समापन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सालों से 8-10 किलोमीटर तक दौड़ता हूं,

ऐसा लगता था ये यात्रा आसान होगीl यात्रा के दौरान पुरानी चोट उभरीl जो आसान लगता था वो मुश्किल हो गयाl

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने बहुत कुछ सीखा, एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा थाl

मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगाl लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा हैl

उसने मुझे गले लगाया और भाग गईlउसने लिखा, “मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रही है,

क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता हैl

मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैंl

मेरे और मेरे भविष्य के लिएl ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गयाl

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थीl

मैंने कुछ बच्चे देखेl वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थेl

मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिएl

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी हैl वे डरते हैंl

Congress’s Bharat Jodo Yatra 100 days-राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का 100वां दिन आज,क्या बदलेगी राहुल की छवि?

भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैंl

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है,

उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति हैl मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगाl

राहुल गांधी ने शुरु की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,कहा-BJP,RSS देश को धर्म,भाषा के आधार पर बांट रहे,तिरंगे के मूल्यों का सम्मान जरुरी

कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गईl

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उपस्थिति में श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गयाl

Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra ends today modi amit shah indira gandhi kashmir shrinagar  

राहुल ने शहर में ताजा बर्फबारी के बीच यात्रा का समापन करते हुए राष्ट्रगान की धुन के बीच पंथाचौक स्थित शिविर स्थल पर ध्वजारोहण कियाl

 

इस अवसर पर एक संक्षिप्त संबोधन में राहुल ने 136 दिनों की पैदल यात्रा के दौरान ‘भारत यात्रियों’ द्वारा दर्शाए गए प्यार, लगाव और समर्थन के लिए उनका आभार जतायाl

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थीl

करीब 4,000 किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी ने कल श्रीनगर के लाल चौक पर लहराया थाl

इस यात्रा का 135 दिनों के बाद समापन हुआ हैl समापन समारोह की शुरुआत श्रीनगर में कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ की गई जिसके बाद स्टेडियम में रैली हुईl

समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए 21 विपक्षी दलों को कांग्रेस ने न्योता दिया थाl

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा” के तहत पदयात्रा की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कल कहा था कि

एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस का अहंकार एवं नफरत का नजरिया हैl

यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी का 13वां संवाददाता सम्मेलन थाl कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने विपक्षी एकजुटता से जुड़े सवाल पर कहा था,

Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra ends today modi amit shah indira gandhi kashmir shrinagar  

‘आप किस आधार पर कह रहे हैं कि विपक्ष बिखर चुका हैl विपक्षी एकता बातचीत और एक दृष्टिकोण के बाद आती हैl

यह कहना सही नहीं है कि विपक्ष बिखरा हुआ हैl मतभेद हैंl लेकिन विपक्ष साथ खड़ा होगा, लड़ेगाl ‘

उनका कहना था, ‘यह विचारधारा की लड़ाई हैl एक तरह भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है, दूसरी तरफ गैर भाजपा और गैर आरएसएस ताकतें हैंl

उनकी ये टिप्पणी उस वक्त आई जब सोमवार को यात्रा के समापन समारोह से जुड़ी रैली के लिए कांग्रेस ने 20 से अधिक विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया हैl

हालांकि कुछ दलों ने इसमें शामिल होने में अपनी ओर से असमर्थता जताई हैl

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस रैली में नेशनल कांफ्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, द्रमुक और कुछ अन्य दलों के नेताओं अथवा प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना हैl

समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी जैसी पार्टियों के शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैl

यह पूछे जाने पर कि कितने विपक्षी दल रैली में शामिल हो रहे हैं तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘इस बारे में आपको कल पता चलेगाl

भारत जोड़ो यात्रा  7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थीl ये यात्रा देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी हैl 

(इनपुट भाषा एजेंसी से)

राहुल गांधी ने शुरु की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,कहा-BJP,RSS देश को धर्म,भाषा के आधार पर बांट रहे,तिरंगे के मूल्यों का सम्मान जरुरी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button