Rajya Sabha Election 2022:राजस्थान में 3 सीटें जीत कांग्रेस का राज बरकरार,BJP समर्थित सुभाष चंद्रा हारे,कर्नाटक में BJP का कमल खिला,जानें अहम बातें
इस बार का राज्यसभा चुनाव बेहद रोचक रहा है। चलिए आपको बताते है राज्यसभा चुनाव 2022 से जुड़ी अहम (Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights)बातें।
Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights
नई दिल्ली:चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव(Rajya-Sabha-Election-2022)10 जून,शुक्रवार को हुआ। वोटिंग सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक चली और फिर शाम 5 बजे के बाद मतगणना होनी थी,
लेकिन महाराष्ट्र(Maharashtra)और हरियाणा (Haryana)में नियमों का उल्लंघन होने की शिकायतों के कारण राज्यसभा चुनाव मतगणना तकरीबन आठ घंटे के विलंब के साथ शुरु हुई।
वैसे इस दौरान राजस्थान और कर्नाटक के रिजल्ट जारी हो (Rajya-Sabha-Election-2022-Result)गए।
राजस्थान(Rajasthan)के राज्यसभा(Rajya Sabha)रण में कांग्रेस(Congress)ने तीन सीटें जीत ली और बीजेपी(BJP) के खाते में एक सीट (Rajya-Sabha-Election-2022-Result-Congress-wins- 3-RJ-seats-in-Rajasthan)आई।
वहीं,मीडिया घराने के मालिक सुभाष चंद्रा राजस्थान का रण हार गए।
उन्होंने अपनी जीत, कांग्रेस की हार और क्रॉस वोटिंग के बड़े-बड़े दावे राज्यसभा चुनाव से पहले ही कर दिए थे।
इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि राजस्थान में राज्यसभा सीट जीतना सबसे आसान है।
खैर, कांग्रेस ने अपना दम-खम दिखाते हुए फिलहाल राजस्थान की तीनों राज्यसभी सीटें जीत ली और भाजपा ने भी राजस्थान में एक सीट जीती है।
वहीं कर्नाटक में बीजेपी ने अपने समीकरण सही बैठाते हुए तीनों सीटें जीत ली और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई(BJP-grab-3-Karnataka-of-seats)है। यहां जेडीएस को निराश होना पड़ा चूंकि वह कर्नाटक राज्यसभा में एक भी सीट नहीं जीत सकी।
लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में मतगणना को आधी रात को चुनाव आयोग की मंजूरी से शुरू हुई है।
इस बार का राज्यसभा चुनाव बेहद रोचक रहा है। चलिए आपको बताते है राज्यसभा चुनाव 2022 से जुड़ी अहम (Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights)बातें।
राज्यसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें-Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights
-हरियाणा में आधी रात सियासी ड्रामा देखने को मिला। मतगणना के बाद पहले कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि उनके उम्मीदवार अजय माकन जीत गए हैं। लेकिन उसे बाद वोटों को दोबारा से गिनती की गई तो उसमें अजय माकन हार गए।
-हरियाणा में एक सीट भाजपा के कृष्णलाल पंवार ने जीती है। जबकि दूसरी सीट भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीती है। हरियाणा कांग्रेस ने पहले अजय माकन की जीत की खुशी में ट्वीट भी किया था, लेकिन बाद में उन ट्वीट को डिलिट कर दिया।
-कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने राज्यसभा के लिए चार सीटों पर हुए चुनाव में उन तीनों सीट पर जीत दर्ज की, जिसपर उसने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई, जबकि उसने दो सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, जेडीएस के खाते में कुछ नहीं गया है।
Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights
-राजस्थान की बात करें तो वहां कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीत गए। और भाजपा के हिस्से में एक सीट आई है। हालांकि, भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा हार गए।
-कांग्रेस ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों पर शुक्रवार को आसान जीत दर्ज की। उसके तीनों प्रत्याशी मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला एवं प्रमोद तिवारी जीत गए। परिणाम के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह जीत राजस्थान में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश है।
-भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी तो जीत गए लेकिन उसके समर्थन से मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार गए। भाजपा की एक विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ कर पार्टी की किरकिरी करवा दी। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights
-हरियाणा और महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग ने देर रात चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया, जो नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के कारण रोक दी गई थी।
-चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के रिटर्निंग अधिकारी को शिवसेना विधायक सुहास कांडे के वोट को खारिज करने का भी निर्देश दिया है। महाराष्ट्र में मतगणना रोक दी गई थी, क्योंकि विपक्षी भाजपा ने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों – कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (राकांपा) और यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) और शिवसेना के विधायक सुहास कांडे पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
-हरियाणा में भी इन्हीं कारणों से मतगणना रोकी गई थी। भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने आयोग को भेजे संदेश में आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बी बी बत्रा ने अनधिकृत व्यक्तियों को अपने मतपत्रों को दिखाया और प्रकरण कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है।
-इस बीच, कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया और भाजपा पर हरियाणा में राज्यसभा के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को असफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया तथा फौरन नतीजे घोषित करने की मांग की।
Rajya-Sabha-Election-2022-Result-highlights